ग्राम सभा मे हल्का पटवारी रहे अनुपस्थित ,ग्रामीणों ने कार्यवाही को लेकर तहसीलदार के नाम दिया आवेदन
==================
मल्हारगढ़- तहसील के ग्राम पंचायत टकरावद मे शासन के नियमानुसार रविवार को ग्राम की बैठक रखी है बैठक मे जिसमे पंचायत के सभी कर्मचारी या हल्का पटवारी को रहना होता है जबकि शासन के अनुसार ग्राम पंचायत बैठक मे हल्का पटवारी का उपस्थित रहना आवश्यक होता है मगर मामला ग्राम पंचायत टकरावदका जहाँ रविवार के दिन पंचायत स्तर पर एक ग्राम सभा की बैठक हुई जिसमे सभी उपस्थित थे मगर हल्का 58 पटवारी मनोहर कुमावत शासन के निर्देश के बिलकुल विपरीत चलते हुये पंचायत मे ग्राम सभा की बैठक मे अनुपस्थित रहा जिसमे ग्राम के कर्मचारी व ग्रामवासी द्वारा मल्हारगढ़ तहसीलदार के नाम एक लिखित मे शिकायत आवेदन दिया जिसमे बताया गया की मनोहर कुमावत पटवारी हल्का 58 ग्राम पंचायत मुख्यालय टकरावद ग्राम सभा मे अनुपस्थित रहे हल्का पटवारी के खिलाफ अनुशात्मक कार्यवाही के लिये ग्राम पंचायत टकरावद के ग्रामीण वासुदेव शर्मा, गोपाल, शिवलाल सोनी,अन्य ग्रामीणों द्वारा पटवारी के खिलाफ शिकायति आवेदन दिया!