पालसोडा । एकीकृत शा. मा. वि पिपलिया व्यास में प्रधान अध्यापक प्रहलाद सिंह शक्तावत के मार्गदर्शन में तथा महेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में परीक्षा के तनाव को दूर करने और परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा का सीधा प्रसारण टेबलेट पर सुनाया गया। माननीय प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को बिना किसी तनाव के परीक्षा देने के लिए टिप्स दिए। साथ ही देश भर से आए बच्चों ने भी अपने मन में उठ रहे सवालों को पी.एम. मोदी ने ने बहुत ही रोचक सुंदर तरीके से उत्तर दिए। परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम का सातवा साल है। इस अवसर पर शिक्षक विजेंद्र डेनियल, श्याम बैरागी, गीता बैरागी उपस्थित थे।