31 जनवरी को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में वार्षिक उत्सव समारोह एवं ब्रह्मा भोजन का आयोजन

/////////////////////
सीतामऊ। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय सीतामऊ सेवा केंद्र के 16 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिक उत्सव समारोह एवं ब्रह्मा भोज का आयोजन 31 जनवरी 2024 बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से प्रभु उपहार भवन खेड़ा रोड सीतामऊ पर आयोजित किया जा रहा है।
ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के संचालिका कृष्णा दीदी ने बताया कि 31 जनवरी को बाबा की आराधना के सीतामऊ में 16 वर्ष से पूर्ण होने जा रहे हैं। शिव बाबा का सभी पर आशीर्वाद बना रहे सभी अपने परिवार सामज मित्रों के साथ हंसी खुशी से तथा निरोग स्वस्थ रहें इसको लेकर सेवा केंद्र पर मेडिटेशन कोर्स तथा विभिन्न आध्यात्मिक चेतनाओं के माध्यम से बाबा के भक्तों में ऊर्जा का संचार किया जाता है। शिव बाबा के सभी आशीर्वाद प्राप्त करने के आकांक्षी से आग्रह है कि 31 जनवरी को बाबा के धाम पर आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में पधार कर बाबा का ज्ञान दर्शन आशीर्वाद एवं ज्ञान के आनंद का रस प्राप्त करें।