भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर प्रदीप उपाध्याय की नियुक्ति पर रतलाम में निकली महा स्वागत रैली
****************////
ताल न प अध्यक्ष परमार टीम सहित कई कार्यकर्ता हुए सम्मिलित
ताल –शिवशक्ति शर्मा
विगत एक वर्ष से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा के विरूद्ध जिले भर में असंतोष व्याप्त होकर नवीन अध्यक्ष की नियुक्ति की कवायद चल रही थी।अन्ततोगत्वा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने विरोध को दृष्टिगत रखते हुए प्रदीप उपाध्याय को जिला भाजपा अध्यक्ष की कमान सौंप दी।इस नियुक्ति से जिले भर में खुशी की लहर व्याप्त हो गई।
आज रतलाम के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर में प्रदीप उपाध्याय के समर्थन में स्वागत महारैली निकाली जिसमें जिले भर के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
इसी तारतम्य में नगर परिषद ताल के अध्यक्ष भी अपनी पूरी टीम के साथ रैली में सम्मिलित होकर पुष्प मालाएं पहनाकर हार्दिक स्वागत कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।इस अवसर परमार टीम में सांसद प्रतिनिधि मनीष राठौड़, पूर्व पार्षद सखावत मोहम्मद खान, पार्षद प्रतिनिधि गोरधन पोरवाल, व्यापारी महासंघ अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी, अनिल परमार, दिनेश माली, अनवर मिर्जा,भोला परमार, लालसिंह राठौड़, संजय बैरागी,पत्रकार शिवशक्ति शर्मा सहित कई कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।