व्यापारी के साथ हुई लूट में फरार आरोपी भय्यू उर्फ मुबारिक नि. विकमगढ आलोट को पिपलियामंडी पुलिस ने किया गिरफ्तार

===========================
पिपलियामंडी- 03.11.2023 को कृषि उपज मंडी पिपलियामंडी में दोपहर 03 बजे अज्ञात आरोपी द्वारा वीरेन्द्र पिता कन्हैयालाल जैन उम्र 43 साल निवासी मुंदडा कालोनी पिपलिया मंडी के सिर पर बेसबाल के डंडे से वार कर रूपयो से भरा बैग कुल 38 लाख 90 हजार रूपये लूट कर मो०सा0 से फरार हो गये थे। पुलिस द्वारा उक्त अपराध में पूर्व में अरबाज पिता साबीर खॉ पठान उम्र 25 साल निवासी नाहर सैययद मंदसौर एवं असलम पिता आबिद मेव उम्र 24 साल निवासी खाजपुरा मन्दसौर हाल मुकाम पिपलिया मण्डी को गिरफ्तार कर उनसे लूट की नगदी रकम 36 लाख रू., फरियादी का बेग, एक पिस्टल व एक जिन्दा राउण्ड तथा लूट में प्रयुक्त बिना नम्बर की मोटर सायकल टीवीएस अपाचे जप्त की थी ।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा फरार एवं वांछित आरोपियों की धरपकड़ हेतु अभियान संचालित किया जा रहा है जिसका पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मल्हारगढ़ श्री नरेद्र सोलंकी के निर्देशन में थाना प्रभारी पिपलिया मण्डी श्री नीरज सारवान के नेतृत्व में उप निरीक्षक अभिषेक बौरासी चौकी प्रभारी पिपलिया मण्डी एवं उनकी टीम द्वारा सनसनीखेज लूट में वांछित फरार आरोपी भययू उर्फ मुबारिक पिता नूर मोहम्मद निवासी विकमगढ़ आलोट जिला रतलाम को गिरफ्तार किया है और लूट की राशि 90,000/- रू बरामद की गई। गिरफ्तारी आरोपी पर पूर्व से पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000/- रू की ईनामी उद्घोषणा जारी की गई थी।
सराहनीय कार्य :-थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरीक्षक श्री नीरज सारवान, उनि अभिषेक बौरासी चौकी प्रभारी पिपलिया मण्डी, प्र०आर आशीर्ष बैरागी, सायबर सेल मंदसौर एवं प्र०आर० 111 धीरेन्द्र सिह, आ0 532 जुगल किशोर, आर० चालक 752 सुन्दर सिह थाना पिपलिया मण्डी, जिला मंदसौर।