मंदसौरमध्यप्रदेश

लोकसभा लड़ने की तैयारी में है वीरजी ओर राकेश की जोड़ी ?

/////////////////////////////////////////

 

मंत्री पद से वंचित रहे वीरजी केंद्र में दिखाएंगे ताकत,सिक्ख नेताओ की कमी से खल रहा केंद्र का नेतृत्व….

कांग्रेस में चुनाव लड़ने वाले नेताओं की कमी के बीच राकेश स्वयं कर चुके है चुनाव लड़ने का ऐलान…

मंदसौर -विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा के लिए जद्दोजहद शुरू हो गई है हर कोई प्रदेश की सीमारेखा लांघकर देश की राजनीति के लिए उत्ससुक दिखाई दे रहा है ऐसे में मंदसौर-निमच संसदीय क्षेत्र सुवासरा की पुरानी की जोड़ी की बड़ी चर्चा है। उपचुनाव से लेकर 2023 आम चुनावों में आमने-सामने रही राकेश पाटीदार ओर हरदीपसिंह डंग की जोड़ी 2024 के लोकसभा चुनावों में मैदान में आ सकती है।

ऐसा इसलिए भी की कांग्रेस में इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने वाले नेताओं की भारी कमी है। पिछले समय आये परिणामों ने यह तय कर दिया की कांग्रेस के लिए लोकसभा जीत पाना मुश्किल ही नही नामुमकिन है ऐसे में हार को हजम करने की क्षमता राकेश से ज्यादा किसी अन्य कांग्रेसी नेता में दिखाई नही दे रहे है और वह स्वयं भी लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके है। इधर भाजपा से बड़े अंतर से विधानसभा जीतकर आये हरदीपसिंह डंग भी अपना स्थान तलाश रहे है ऐसे में उनके बाद यह सबसे स्वर्णीय मौका है यहा केंद्र में जिम्मदारी संभाल रहे कई दिग्गजो को मध्यप्रदेश सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका दे दी गई है ओर केंद्र के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सूखापन महसूस कर रहा हैं। विधानसभा क्षेत्र ही नही ससंदीय क्षेत्र और प्रदेश में हरदीपसिंह डंग की लोकप्रियता को कोई नकार नही सकता है अपने बेफाक बयानों ओर कमलनाथ की सरकार गिराकर चर्चा में आये हरदीपसिंह डंग केंद्र के नेतृत्व के सामने बड़ा विकल्प बनकर सामने आ सकते है। सबसे बड़ा लाभ उनको सिक्ख समुदाय से होने का मिलेगा क्यो की मध्यप्रदेश सहित कई ऐसे राज्य है जहाँ कोई बड़ा सिक्ख नेता नही है। हिंदुत्ववादी छवि ओर बेदाग होना उनके लिए भविष्य में कई तरह के विकल्प खोजता हुआ नजर आ रहा है ऐसे में चर्चा तो यही है की आने वाले समय मे सुवासरा की पुरानी जोड़ी एक बार फिर मैदान में नजर आ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}