समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 जनवरी 2024

//////////////////////////
ग्राम बरखेडा कामलिया एवं मांडा के राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए-कलेक्टर श्री जैन
कलेक्टर ने किया ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान
नीमच 25 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित किये जा रहेविशेष राजस्व अभियान के तहत गुरूवार को जावद तहसील के ग्राम बरखेडा कामलिया एवं मांडा मेंआयोजित राजस्व सेवा शिविर में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्वसंबंधी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों के समक्ष पटवारी से बी-1 का वाचन करवाया करवाया औरमृतक खातेदारों के के फौती नामांतरण करने की प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश उपस्थित तहसीलदारको दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रहे पात्र किसानों केआधार, समग्र आईडी एवं आवेदन प्राप्त कर, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कालाभ दिलाने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए।इस मौके पर कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों से कहा, कि राजस्व विभाग की विभिन्न प्रकार कीकई सेवाएं ऑनलाइन हो गई है। ग्रामीणजन और किसानभाई सीएससी सेंटर लोकसेवा केंद्र अथवाअपने मोबाइल से इन सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर एसडीएम श्रीराजकुमार हलदर, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा व अन्य अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
===============
कलेक्टर एवं एस.पी.ने दी गणतंत्र दिवस पर बधाई
नीमच 25 जनवरी 2024, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 के अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीदिनेश जैन तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तौलानी ने जिले के सभी नागरिकों कोहार्दिक शुभकामनाएं देते हए कहा, कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति देश प्रेम एंव भाईचारे की भावना केसाथ एक जुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण औरदेश भक्ति का संकल्प लें। अधिकारी व्दय ने जिले के जन-प्रतिनिधियों पंचायत पदाधिकारियोगणमान्य नागरिकों और आमजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए, उनके सुखी समृद्धजीवन की कामना की है।
==========================
कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण आज
नीमच 25 जनवरी 2024,गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर नीमच में कलेक्टर श्रीदिनेश जैन 26 जनवरी 2024 को प्रात:8.15 बजे ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टोरेट कार्यालय परिसरस्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रात:8.00 बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजितध्वजारोहण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
=====================
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह स्थल पर नया भारत नया विधान प्रदर्शनी आयोजित
नीमच 25 जनवरी 2024, गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल शासकीय बालकउच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 नीमच के परिसर में जिला जनसंपर्क कार्यालय नीमच एवंजिला पुलिस नीमच द्वारा नया भारत नया विधान एवं विकास प्रदर्शनी लगाई गई है। नवीनकानून एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित इस प्रदर्शनी में नए कानून के प्रमुख प्रावधानोंऔर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी को आकर्षक फ्लेक्स के माध्यमसे प्रदर्शित किया गया है। जनसंपर्क अधिकारी श्री जगदीश मालवीय एवं रक्षित निरीक्षक श्री विक्रमसिंह भदोरिया ने नागरिकों से इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने का आग्रह किया है।
===================
जनप्रतिनिधिगणों ने दी गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं
नीमच 25 जनवरी 2024, क्षैत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाशसखलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू एवं जिला पंचायतअध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान एवं नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा ने 26 जनवरी 2024गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के नागरिकों को शुभकामनांए दी हैं। जन-प्रतिनिधियों ने नागरिकों केसुखी एंव समृद्ध जीवन की कामना करते हुए, उनसे जिले के समग्र विकास में योगदान का आव्हान कियाहै। अपने बधाई संदेश में जन-प्रतिनिधियों ने कहा,कि गणतंत्र दिवस हमें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य केनिर्वहन की प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें।
=================
कलेक्टर एवं एस.पी.ने दी गणतंत्र दिवस पर बधाई
नीमच 25 जनवरी 2024, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023 के अवसर पर जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैनतथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार तौलानी ने जिले के सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देतेहए कहा, कि यह पर्व हमें राष्ट्र भक्ति देश प्रेम एंव भाईचारे की भावना के साथ एक जुट होकर कार्य करनेकी प्रेरणा देता है। इस दिन हम राष्ट्र के प्रति सेवा समर्पण और देश भक्ति का संकल्प लें। अधिकारी व्दयने जिले के जन-प्रतिनिधियों पंचायत पदाधिकारियो गणमान्य नागरिकों और आमजनों को गणतंत्र दिवसकी बधाई देते हुए, उनके सुखी समृद्ध जीवन की कामना की है।
===================
कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज नीमच में ध्वजारोहण कर भव्य परेड़ की सलामी लेंगे
नीमच 25 जनवरी 2024,जिले में आज 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस समारोह परम्परांगत गरिमाएवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाएगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय नीमच के शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 परआयोजित होगा। जहां प्रात:9 बजे कलेक्टर श्री दिनेश जैन ध्वजारोहण कर, भव्य परेड की सलामी लेगें औरमुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के गणंतत्र दिवस के संदेश का वाचन करेगें। समारोह मे विभिन्न विभागों केउत्कृष्ट अधिकारियों कर्मचारियों को पुरस्कारों का वितरण भी किया जाएगा। जिले में गणतंत्र दिवस समारोहकी सभी तैयारियां पूरी करली गई हैं। अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना की उपस्थिति में बुधवार कोशा.ब.उ.मा.वि.क्रं.-2 पर गणंतत्र दिवस 26 जनवरी 2024 की मार्च पास्ट परेड एवं पीटी प्रदर्शन का अंतिमपूर्वाभ्यास सम्पन्न हुआ।गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं मे प्रातः8 बजेंध्वजारोहण किया जाएगा। मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री दिनेश जैन प्रातः9 बजे ध्वजारोहण कर आयोजितभव्य परेड की सलामी लेगें तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचनकरेगें। परेड में सी.आर.पी.एफ. नीमच, स-शस्त्र पुलिस बल,जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, वनविभाग और नगर सेना, की टुकडियां भी शामिल होगी। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं औरउपलब्धियों पर आधारित आकर्षक झांकिया भी निकाली जावेगी। विभिन्न विदयालयों के छात्र-छात्राओंद्वारा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जावेगें। गणतंत्र दिवस पर विकास खण्ड, पंचायतएवं ग्राम स्तर पर भी ध्वजारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें।
====================
जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कलेक्टर ने दिलाई मतदाता दिवस की सामुहिक शपथ
निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
नीमच 25 जनवरी 2024,कलेक्टर श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में 25 जनवरी 2024 को 14वां राष्ट्रीयमतदाता दिवस पर जिला पंचायत सभाकक्ष में वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ थीम पर जिला स्तरीयमतदाता दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन,पुलिस अधीक्षक श्रीअमितकुमार तौलानी, एडीएम सुश्री नेहा मीना, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, सहित विभिन्न विभागों केजिला अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने निर्वाचन के दौरान विभिन्न विभागों केअधिकारी-कर्मचारियों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कायों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, सम्मानित कियागया। उपस्थित नवीनमतदाताओं का सम्मान भी किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता दिवस की थीम‘वोट जैसा कुछ नही, वोट डालेगें हम’’ थीम परआधारित निबंध प्रतियोगिता के प्रथम,द्धितीय एवं तृतीयविजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यमें योगदान देने उत्कृष्ट बीएलओं, सुपरवाईजर, कैम्पस एम्बेसेडर, जिले में आयोजित निबंध प्रतियोगितामें प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रशिस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।पुलिस अधीक्षक श्री अमितकुमार तौलानी ने 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला पंचायत परिसरमें उपस्थितजनों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। समारोह में तीनों विधानसभा क्षैत्र जावद,नीमच एंव मनासा के प्रतिकस्वरूप नवीन मतदाताओं,बीएलओ को एवं निर्वाचन के दौरान किये गयेविभिन्न दायित्वों का सक्रीय एवं तत्परतापूर्वक निर्वहन करने प्रशिस्त पत्र प्रदान कर, सम्मानित कियागया। निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छत्राओं को भी प्रशिस्त पत्र प्रदान कर सम्मानित भी कियागया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.राजेश पाटीदार ने किया, तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ.ममता खेडेने आभार माना। जिले मेंउपखण्ड स्तर एवं मतदान केन्द्र स्तर पर भी 14 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवससमारोहपूर्वक मनाया गया है। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रिती संघवी, डिप्टी कलेक्टर सुश्रीकिरण आंजना व जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलितकिया। एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार श्री प्रेम शंकर पटेल, एवं श्री संजय मालवीय, निर्वाचनसुपरवाईजर श्री अजय शुक्ला सहित विभिन्न अधिकारियो ने अतिथियों को मतदाता दिवस का बैजलगाकर स्वागत किया।
==========================
चित्र परिचय:- मतदाता दिवस समारोह में कलेक्टर एवं एसपी ने विधानसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला शहरी विकास अभिकरण के श्री जानकीलाल प्रजापति को प्रशस्ति पत्र प्रदान करसम्मानित किया।
===================
कलेक्टर एवं एसपी ने किया ईव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र का शुभारम्भ
नीमच 25 जनवरी 2024, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिसअधीक्षक श्री अमित कुमार तौलानी ने कलेक्टर कार्यालय परिसर नीमच में स्थापित किये गये ईव्हीएमप्रदर्शन केन्द्र का फीता काटकर शुभारम्भ किया । इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना एवं अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
==================
टाउन हॉल नीमच में भारत पर्व आज-विकास प्रदर्शनी लगेगी
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सहयोगकर्ताओं का सम्मान
नीमच 25 जनवरी 2024,लोकतंत्र के उत्सव भारत पर्व का आयोजन आज 26 जनवरी 2024 को नीमच के टाऊन हॉल में शाम 6 बजे से किया गया है। भारत पर्व में संस्कृति विभाग, स्वराजसंस्थान संचालनालय के कलाकारो व्दारा प्रस्तुति दी जावेगी। साथ ही, स्थानीय कलाकार एवंछात्र-छात्राओं द्वारा भी देश भक्ति पूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेगें। लोक गीत एवं स्थानीयलोक कलाओं का प्रदर्शन भी भारत पर्व में किया जाएगा।
इस अवसर पर जिले में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 7 दिसम्बर 2023 पर सैनिकों केकल्याण के लिए जिलेवासियों द्वारा किये गये सहयोग के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारासहयोगकर्ताओं,दानदाताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया जावेगा।
ज्ञात हो,कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर सैनिकों के कल्याण के लिए विभिन्न शासकीयविभागों के अधिकारी, कर्मचारियों, अशासकीय संस्थाओं, एनजीओ, सामाजिक संगठनों, प्रेस क्लब,आदि द्वारा किये गये सहयोग से लगभग एक करोड बीस लाख रूपये की राशि जिले में सैनिकों केकल्याण के लिए एकत्रित कर सैनिक कल्याण कार्यालय के खाते में जमा की गई है। यह राशिदेश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों के परिवारों, युद्ध में हुएशहीदों एवं विकलांगों के परिजनों की सहायतार्थ एवं कल्याणार्थ जमा की जाती है। ऐसे सभीसहयोगकर्ताओं का सम्मान भी भारतपर्व समारोह में किया जायेगा।
भारत पर्व पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय व्दारा जन-कल्याणकारी योजनाओं और विकासगतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभीविभागों के अधिकारियों से अपने स्टाफ के साथ समारोह में उपस्थित होने का आगृह किया है।उन्होने जिले के नागरिकों से भी इस भारत पर्व में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आगृह कियाहै।
======================
कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण आज
नीमच 25 जनवरी 2024,गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर नीमच में कलेक्टर श्रीदिनेश जैन 26 जनवरी 2023 को प्रात:8.15 बजे ध्वजारोहण करेंगे। कलेक्टोरेट कार्यालय परिसरस्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रात:8.00 बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजितध्वजारोहण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
================