कार्यवाहीभानपुरामंदसौर जिला

 भानपुरा पुलिस ने अंतराज्यीय नाके पर चेकिंग के दौरान भागने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया लक्जरी कार से डोडाचुरा किया जप्त 

 *********

 भानपुरा– पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया  के निर्देशन में चेकिंग अभियान मे श्री गोतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसोर तथा श्री राजाराम धाकड एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी भानपुरा श्री कमलेश प्रजापति के द्वारा राजस्थान सीमा से लगे चेकिंग पाईंटो पर लगातार चेकिंग की जा रही है जिसके फलस्वरुप चैकींग के दौरान उपनिरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामण्डी तथा उनकी टीम को सफलता मिली है।

24-09-2023 को चौकी प्रभारी भैसौदामण्डी उनि.कपिल सौराष्ट्रीय टीम के साथ 8 लाईन के पास राजस्थान बार्डर पर चैकींग लगाकर वाहन चैकींग कर रहे थे उसी दौरान एक लग्जरी कार होण्डा सी.आर.वी.आई चैकींग टीम नें कार को रोकनें का प्रयास किया लेकीन कार चालक नें चैकींग तोडकर अपनी गाडी को भगा ले गया जिसका पिछा पुलिस टीम नें किया तथा कार की घेराबंदी की ,कार चालक द्वारा लग्जरी कार होण्डा सी.आर.वी.में पिछे की सीट फोल्ड करके अवैघ मादक पदार्थ डोडाचुरा के पांच कट्टे भर रखे थे जो पंजाब ले जा रहा था मौके पर एन.डी.पी.एस.एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी इछाराम पिता प्रीतमराम जाति बाजीगर पंजाबी हिंदू उम्र 36 वर्ष निवासी पटियाला गेट नाभा थाना कोतवाली नाभा जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर आरोपी की लग्जरी कार से डोडाचुरा के पांच कट्टे जप्त किये गये। आरोपी से उक्त डोडाचुरा के स्त्रोत के बारे में पुछताछ करते आरोपी नें उक्त डोडाचुरा बलराम पाटीदार नि. चिपलाना थाना-अफजलपुर से लेना बताया जो प्रकरण में बलराम पाटीदार को भी आरोपी बनाया गया दोनों आरोपीयों के विरुद्ध थाना भानपुरा पर अप.क्र.383/2023 धारा-8/15,29 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्द किया गया।

गिरफतार आरोपी – इछाराम पिता प्रीतमराम जाति बाजीगर पंजाबी हिंदू उम्र 36 वर्ष निवासी पटियाला गेट नाभा थाना कोतवाली नाभा जिला पटियाला पंजाब

फरार आरोपी – बलराम पाटीदार नि. चिपलाना थाना-अफजलपुर जिला-मन्दसौर( म.प्र.)

जप्त मश्रुका –(01)-101 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती-2,00,000/रु.

(02)-लग्जरी होण्डा सी.आर.वी.कार क्रमांक DL4CNC0887 किमती 5,00,000 रु.

पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति , उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी ,उनि.बलवीरसिंह यादव, सउनि.ओंकारसिंह ठाकुर,आर.316 परीमलसिंह गुर्जर, आर.130 प्रहलाद गरासिया, आर.727 जीवन जयपाल,आर.744 तुलसीराम साल्वी,आर.128 वकील दायमा,आर.297 धनराज गुर्जर का योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}