समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 23 जनवरी 2024
//////////////////////////////
=====================
मेवाड़ा सेन समाज पंचायत के अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या के साथ ही सम्पूर्ण देश में अविस्मरणीय क्षण था जब 500 वर्ष पश्चात् भगवान श्री राम अपने मंदिर में विराजे। इस उल्लासमय क्षण को मेवाड़ा सेन समाज ने भी हर्षोल्लास के साथ मनाया। मंदिरजी में विशेष साज सज्जा की गई। समाजजनों ने इस दिन को त्यौहार के रूप में मनाते हुए मंदिर में पाठ पूजा की। दीप प्रज्जवलित किये व भव्य आतिशबाजी की गई। दोप. 12.40 पर रामजी की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। सायंकाल सभी सेन बन्धुओं ने अपने घर पर रोशनी कर दीप प्रज्जवलित किये। बालिका भूमि सेन, राधिक सेन ने राम दरबार की आकर्षक रंगोली बनाई जिन्हें नन्दकिशोर राठौर द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ नन्दकिशोर राठौर ने श्रीराम मंदिर के बारे में विस्तार से जानकारीदी। कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार डॉ. घीसालाल आशीष गंगवाल परिवार एवं जगदीशचन्द्र साईकृपा ब्रजेश व अमित मारोठिया परिवार रहे।
इस अवसर पर समाज के नन्दकिशोर राठौर, फकीरचन्द परिहार, मगनीराम गंगवाल, ईश्वरलाल गंगवाल, जगदीशचन्द्र मारोठिया सांईकृपा, प्रकाश मारोठिया, कमल बी मारोठिया, डॉ. घीसालाल गंगवाल, अशोक चौहान, नागेश्वर चौहान, कमल मारोठिया, मुकेश सेन रानाखेड़ा, महेश परिहार, विनोद परिहार, अंकुश, आदित्य, शैलेन्द्र, शुभम, अनिकेत मारोठिया, आशीष गंगवाल, पियुष सकवाया, दीपक मारोठिया, अजय मारोठिया सहित मातृशक्ति, युवा एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आदित्यसेन मारोठिया ने किया एवं आभार विनोद परिहार ने माना। उक्त जानकारी शुभम मारोठिया ने दी।
===================
हिर के नृत्य ने मनमोहा
विधायक सहित अतिथियों ने किया पुरस्कृत
मंदसौर। तलाई वाले बालाजी मंदिर में स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत दया मंदिर में धार्मिक आयोजन जारी है। इसी तरह से जिला धार्मिक उत्सव समिति द्वारा अयोध्या में राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत प्रसादी वितरण के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए। दोनों ही जगहों पर राम आएंगे…भजन पर हिर ककनानी ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। हिर के नृत्य की मौजूद अतिथियों सहित सभी लोगों ने प्रशंसा की। इसके बाद हिर ककनानी को मंच पर विधायक विपीन जैन द्वारा पंडित दशरथ भाईजी, भाजपा नेता अनिल कियावत सहित अन्य अतिथियों और समिति के सदस्यों की मौजूदगी में नगद पुरस्कार देकर सम्मानीत किया गया।
=====================
मल्हारगढ़ में 12 करोड़ रुपए की लागत से भवानी माता मंदिर का पुनर्निर्माण होगा : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
श्री राम मंदिर मल्हारगढ़ में उप मुख्यमंत्री ने राम, सीता, लक्ष्मण की मूर्ति की स्थापना की
मंदसौर 22 जनवरी 24/ मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने भगवान श्री राम कीमूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मल्हारगढ़ में भवानी माता मंदिर से शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरानउप मुख्यमंत्री ने राम जन्मभूमि में योगदान करने वाले कार सेवकों का सम्मान किया। छोटे-छोटे बच्चों द्वारारामचरित मानस के भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गयाकि मल्हारगढ़ में स्थित भवानी माता मंदिर का पुनर्निर्माण 12 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा। इस मंदिरको पुनः भव्य किले का रूप प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर हम सभी में अपार उत्साह है। मन बहुत भावुकहै। गली-गली में राम के भजन चल रहे हैं। मंदिर भव्य बनाएंगे। यह बात आज सार्थक हो गई। आज भगवान श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। इसके लिए प्रदेशवासियों, जिले वासियों को बहुत-बहुत बधाई औरशुभकामनाएं।
भवानी माता मंदिर के कार्यक्रम के पश्चात उप मुख्यमंत्री ने मल्हारगढ़ में ही श्री राम मंदिर पर राम, सीताऔर लक्ष्मण की मूर्ति की स्थापना की। श्री राम मंदिर पर ही अयोध्या से प्रसारित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइवप्रसारण देखा और सुना। इसके पश्चात उप मुख्यमंत्री ने थड़ोद फंटे पर स्थित बालाजी मंदिर पहुंचकर भगवानबालाजी के दर्शन किए तथा जिले वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा की यह प्रगति औरपरंपरा का उत्सव है। इसमें विकास की भव्यता और विरासत की दिव्यता है। यही भव्यता और दिव्यता हमें प्रगतिपथ पर आगे ले जाएगी। मंदिर में उपस्थित श्रद्धालु जनों को शुभकामनाएं प्रदान की।
=====================
श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा व सुना गया
मंदसौर 22 जनवरी 24/ भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण पशुपतिनाथमंदिर में देखा व सुना गया। कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षकश्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर, जिला अधिकारी, पत्रकार एवंश्रद्धालु जन उपस्थित थे।
=====================
आयुष्मान भारत निरामयम में आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, अन्य संविदा कर्मियों को शामिल करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति गठित
मंदसौर 22 जनवरी 24/ राज्य शासन ने प्रदेश के शासकीय कर्मचारी/कार्यकर्ता, संविदा कर्मियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत निरामयम में शामिल किये जाने के संबंध में मुख्यसचिव की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति के सदस्य सचिव मुख्य कार्यपालनअधिकारी, आयुष्मान भारत निरामयम मध्यप्रदेश होंगे। समिति में अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवंपरिवार कल्याण विभाग, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग,प्रमुख सचिव राजस्व विभाग, सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, सचिव सामान्य प्रशासनविभाग, प्रबंध संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सदस्य होंगे।
समिति प्रदेश के शासकीय कर्मचारी/कार्यकर्ता / संविदा कर्मियों को आयुष्मान भारत निरामयम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत, पूर्व में स्वीकृत पात्र श्रेणियों में सम्मिलित हितग्राहियों केअतिरिक्त, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी सहायिका, मिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, ग्रामरोजगार सहायक, आशा एवं ऊषा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाइजर, कोटवार एवं संविदा कर्मियों को प्रतिवर्ष, प्रति परिवार, 5 लाख रूपये का स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ स्वीकृत करने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी करेगी।
=========
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा मुल्क में चेनों अमन के लिए की गई दुआ
मंदसौर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अ.भा मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक एस.के.मुद्दिन, राष्ट्रीय संगठन संयोजक गिरीश जुयाल, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौसेवा. सेवा.पर्यावरण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक फेज खान, राष्ट्रीय सहसंयोजक शफाकत हुसैन कादरी के निर्देशानुसार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौसेवा. सेवा.पर्यावरण प्रकोष्ठ के म.प्र मालवा प्रांत संयोजक सय्यद एजाज़ अली अज्जू भाई ने अपनी ख़ानकाहे आलिया पर ख़त्मैं खाजगान और यासीन शरीफ़ का दौर मुल्क में चौनो अमन शांति के लिए किया जिसमें समाज के सूफ़ी संत हाफ़िज़ क़ारी और हाफिज साहेबान ने शिरकत कर खेरों आफियत और मुल्क में एकता बनी रहे इन दुआओं के ज़रिए मोहब्बत का पैग़ाम दिया। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौसेवा. सेवा.पर्यावरण प्रकोष्ठ के उज्जैन संभाग संयोजक मोहम्मद मेहमूद नागोरी, मंच गौसेवा प्रकोष्ठ मंदसौर के जिला संयोजक नसरू खान, मंच पर्यावरण प्रकोष्ठ के मंदसौर जिला सहसंयोजक, अरशद मेव उपस्थित रहे।
=============
कार्यक्रम में लोटस वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने मेरे राम आयेंगे, गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा। सरदार पटेल हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्रों के द्वारा नाटिका की प्रस्तुति हुई जिसे देखकर सभी ने प्रशंसा की। नित्यम परमार 4 माह के शिशु को जब रामलला बनाकर लाया गया तो उसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन संजय प्रधान, रेणुका आचार्य ने किया। आभार नपा सभापति निलेश जैन ने माना।
—————
श्री गुर्जर ने हेमु कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
मंदसौर। कल हेमु कालानी के शहीद दिवस पर गोल चौराहा स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। हुडको के डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, पार्षद संजय गोयल, आशीष गोड़, बब्बूभाई पमनानी, भाजपा नेता राजेन्द्र सुराना, विनय दुबेला, राजकुमार गुप्ता आदि ने माल्यार्पण किया तथा देश के प्रति की गई उनकी सेवाओं का स्मरण किया।
=========
परीक्षा पेपर लीक संबंधी भ्रामक जानकारी फैलायें जाने के विरूद्ध चलाये जागरूकता अभियान
सभी जिला कलेक्टर्स को जारी किये गये निर्देश
मंदसौर 22 जनवरी 24/ प्रदेश में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षाओं के साथ-
साथ अन्य परीक्षाओं के सोशल मीडिया पेपर लीक संबंधी भ्रामक जानकारी फैलाएँ जाने के विरूद्ध
जिला कलेक्टर्स को स्कूल शिक्षा विभाग ने जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश जारी किये है। इस
अभियान में शिक्षा विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारी को सक्रिय सहयोग
करने के निर्देश दिये गये है।
आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक
आने के साथ ही सोशल मीडिया पर विद्यार्थियों से धोखाधड़ी करने वाले कई ग्रुप सक्रिय हो जाते है।
यह ग्रुप झूटी जानकारी देकर भ्रम की स्थिति पैदा करते है। कई ग्रुप पैसों की मांग करते है और
विद्यार्थियों को फर्जी पेपर उपलब्ध कराते है। इसके अलावा यह ग्रुप विद्यार्थियों को विभिन्न गेमिंग और
अन्य हानिकारक सामग्री उपलब्ध कराने वाले एप्स से भी जोड़ देते है। इस वजह से विद्यार्थियों और
उनके अभिभावकों को आर्थिक हानि होने के साथ मानसिक तकलीफ का भी सामना करना पड़ता है।
यह ग्रुप जालसाजी करके विद्यार्थियों से यूपीआई डिटेल्स भी प्राप्त कर लेते है और ब्लेकमेल भी करते है।
इन गतिविधियों के रोकने के लिये स्कूल शिक्षा विभाग स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर
जनजागरूकता अभियान चलाने का प्रयास कर रहा है।
तत्काल सूचना देने की अपील
स्कूल शिक्षा विभाग ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि उनके साथ इस तरह के
कोई भी प्रस्ताव सोशल मीडिया एवं अन्य साधनों से प्राप्त होते है तो उन पर विश्वास न करते हुए जिला
शिक्षा अधिकारी कार्यालय और कलेक्ट्रेट में इसकी जानकारी दें। इन सोशल ग्रुप के खिलाफ पुलिस के
माध्यम से तत्काल कार्रवाई की जायेगी। विभाग ने सभी सरकारी और प्रायवेट स्कूल से इस मामले में
सजग रहने के लिये कहा है। स्कूल प्रबंधकों से कहा गया है कि इस बारे में विद्यार्थियों को जागरूक
किया जायें।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री सिंह ने भी की अपील
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने पूर्व में इस तरह की घटनाओं को देखते हुए माध्यमिक
शिक्षा मण्डल और स्कूल शिक्षा के विभागीय अधिकारियों को हाल ही में ली गई बैठक में जनजागरूकता
चलाने के निर्देश दिये थे। उन्होंने मण्डल के अधिकारियों से कहा था कि पेपर लीक के मामलें में पाएं
गये दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी दण्डात्मक कार्यवाही की जायें। उन्होंने कहा कि विभाग
अब पेपर लीक करने वाले और भ्रामक स्थिति पैदा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा। स्कूल
शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से इसकी लगातार समीक्षा करने और उन्हें अवगत कराने के
निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये है।