ताल में प्राण प्रतिष्ठा एवं शिखर कलश स्थापना कार्यक्रम जगतगुरु शंकराचार्य ज्ञानानंद जी के सानिध्य में
=============
हवन, पूजन विधि विधान से सम्पन्न हो रहे हैं
ताल – शिवशक्ति शर्मा
भगवान शेष शाही नारायण मंदिर पर आयोजित पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा शिखर कलश स्थापना महोत्सव मैं आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में वेद मंत्रचार के साथ अभिषेक हवन पूजन आचार्य पंडित दिलीप शर्मा के द्वारा किए जा रहे हैं जिसमें लाभार्थी रावत राजेंद्र सिंह डोडिया एवं डोडिया परिवार लाल के साथ धर्मालु जनों द्वारा बड़ी संख्या में धर्म लाभ लिया जा रहा है. नगर के पूर्व क्षेत्र में प्राचीन शेषनारायण मंदिर का जीणाद्वारा के बाद नवीन मंदिर में भगवान से शाही नारायण की मूर्ति एवं शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय आयोजन किया जा रहा है इसमें नगर के प्रसिद्ध बालाजी बाग शिखर कलश प्रतिष्ठा गांधी चौक स्थित भैरू महाराज शिखर कलश प्रतिष्ठा गोपीनाथ मंदिर कार्तिक नंदीश्वर हनुमान मूर्ति प्रतिष्ठा रावला गढ़ के लक्ष्मी नारायण शिखर कलश स्थापना एवं रावला गढ़ के राधा कृष्ण मंदिर में नवीन राधा कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक आयोजन में नवीन प्रतिमा एवं शिखर को प्रथम दिवस मंत्रोचार अभिषेक के बाद दूसरे दिन जल शयन किया गया तीसरे दिवस अन्नाधीवास करवाया गया रविवार को पुष्पाधीवास कराया जाएगा एवं विभिन्न प्रकार के फलों के रस से अभिषेक होगा। सोमवार 22 जनवरी को वैदिक मित्रों के साथ साधु संत एवं श्रृद्धालु जनों की उपस्थिति में अभिजीत मुहूर्त में दोपहर 12:48 पर प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना होगी एवं भंडारा महाप्रसादी का आयोजन भी पतंपिपलोदा रोड़ राजघाट पर किया जाएगा। यज्ञ प्रतिष्ठा महोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा का यह पांच दिवसीय आयोजन परम श्रद्धेय श्री श्री 1008 श्री जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ ज्योर्तिमठ अवांतर भानपुरा पीठाधीश्वर भानपुरा, श्री श्री 1008 श्री त्यागी पूर्ण दास जी महाराज कोट कराड़िया, श्री श्री 1008 श्री त्यागी मंगलदास जी महाराज रूपनगर फंटा जावरा ,श्री पीठाधीश्वर स्वामी श्री श्री कृष्णानंद जी महाराज मां बगलामुखी शक्तिपीठ खाचरोद एवं परम पूज्य स्वामी एकरस आनंद गिरि जी महाराज बगलामुखी शक्तिपीठ खाचरोद के पावन सानिध्य व गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न होगा। प्राण प्रतिष्ठा सहित विभिन्न धार्मिक विधि विधान पंडित दिलीप जी शर्मा ताल वाले संपन्न करवा रहे हैं।आप सभी धर्म प्रेमी श्रृद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर जीवन को सफल बनाएं एवं धर्म लाभ अर्जित करें। दिनांक 22 जनवरी सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का आयोजन पंथपिपलौदा रोड़ राजघाट स्थित शेषशायी नारायण भगवान मंदिर पर किया गया है। इसमें भी आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। लाभार्थी रावत राजेंद्र सिंह डोडिया एवं समस्त डोडिया परिवार ठिकाना ताल व समस्त धर्मालुजन जन।