Uncategorizedनीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 20 जनवरी 2024 शनिवार

 

जगद्गुरु शंकराचार्य जी के संरक्षण में नही बने थे और ना ही सर्व समाज के अध्यक्षो ने इन्हें निर्वाचित किया
भानपुरा। सनातन धर्म मण्डल भानपुरा द्वारा 17 जनवरी 2024 को विभिन्न समाचार पत्रों में भ्रामक समाचार का प्रकाशन करवाया गया जिसमें बताया गया कि समस्त समाजों के अध्यक्षों की बैठक में जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंदजी तीर्थ के संरक्षण में सनातन धर्म मण्डल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेश सेठिया ने नवीन कार्यकारिणी गठित की।
उक्त भ्रामक समाचार का खण्डन करते हुए शंकराचार्य मठ के प्रवक्ता ने बताया कि जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज के संरक्षण व सानिध्य में सनातन धर्म मंडल का न तो गठन हुआ है और ना ही समस्त समाजों के अध्यक्ष की सहमति से समिति का निर्वाचन हुआ है। पूर्व में भी सनातन धर्म मंडल के अध्यक्ष बने श्री लालचंद जी रुद्रवाल भी जगद्गुरु शंकराचार्य जी के संरक्षण में नही बने थे और ना ही सर्व समाज के अध्यक्षो ने इन्हें निर्वाचित किया था।
ऐसे भ्रामक समाचारों का नतीजा सम्पूर्ण नगरवासियों को जलझुलनी एकादशी (डोल ग्यारस) को देखने को मिल रहा है, जहां कभी माँ रेवा नदी के तट पर सभी समाज के मंदिरों के बेवाण रुका करते थे और अब कई समाजो के बेवाण रुकना बंद हो गए है जो कि फर्जी तरीके से बनाए गए सनातन धर्म मंडल के विरोध में है।

==================

मतदाता अपने आवश्‍यक दस्‍तावेज उपलब्‍ध करवाकर मतदाता सूची नाम दर्ज करवाएं-प्रेक्षक श्री जामोद

रोल प्रेक्षक श्री जामोद ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की

नीमच 19 जनवरी 2024, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सचिव एवं राज्‍य योजना आयोग भोपाल के
सदस्‍य सचिव एवं नीमच जिले के रोल प्रेक्षक श्री बाबूसिंह जामोद ने शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में
आयोजित विभिन्‍न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की प्रगति
की विस्‍तृत समीक्षा की। इस मौके पर कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एडीएम सुश्री नेहा मीना, उपजिला निर्वाचन
अधिकारी श्री संजीव साहू, सभी आर.ओ., ए.आर.ओ. उपस्थित थे।
बैठक में रोल प्रेक्षक श्री जामोद द्वारा विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद, मनासा में मतदाता सूची पुनरीक्षण
के तहत प्राप्त प्रारूप फार्म-6, फार्म-7, फार्म-8, के फार्मो का अवलोकन कर, उक्‍त फार्मो की सुपर चेंकिग के निर्देश
दिए। उन्‍होने निर्देश दिए, कि ईपीक कार्ड, मतदाताओं को अविलम्‍ब वितरित करवाना सुनिश्चित करें। श्री जामोद
ने कहा, सफल लोकतंत्र की रीढ है, त्रुटि रहित मतदाता सूची। रोल प्रेक्षक श्री जामोद ने बैठक में मृत एवं शिफ्टेड
मतदाताओं पर विशेष फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा, कि किसी भी मृत मतदाता का नाम मतदाता सूची में
शामिल ना रहे। पलायन कर चुके, शिफ्टेड मतदाताओं के नाम भी सूची में शामिल ना रहे। उन्‍होने समीपवर्ती
राज्‍य के बार्डर वाले मतदान केन्‍द्रों की मतदाता सूची का घर-घर सर्वे करवाकर, पलायन कर चुके मतदाताओं के
नाम सूची में हो, तो उन्हे हटाने की कार्यवाही निर्धारित प्रक्रियानुसार करने के निर्देश भी दिए। रोल प्रेक्षक श्री
जामोद ने नीमच जिले में मृत मतदाताओं के नाम सूची से हटाने के लिए की गई कार्यवाही की प्रंशसा भी की।
उन्‍होने कहा, कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहना चाहिए। प्रेक्षक ने आरओ, एआरओ को निर्देश दिए कि
अभियान के तहत मतदाता सूची का सत्‍यापन करवा लें।उपस्थित विभिन्‍न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि श्री
प्रेमचंद कलोसिया, श्री दुर्गाप्रसाद जाटव, श्री नवीनकुमार अग्रवाल, श्री बृजेश मित्‍तल एवं श्री कष्‍णकुमार शर्मा ने
भी अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिये ।
बैठक में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने रोल प्रेक्षक को नीमच जिले के मतदान केन्‍द्रों को एकीकृत
डिजाईन के अनुरूप तैयार करने के संबंध मे भी विस्‍तार से बताया। प्रेक्षक ने मतदान केन्‍द्रों को एकीकृत
डिजाईन के अनुरूप तैयार सूची की प्रशंसा की। एडीएम सुश्री नेहा मीना ने जिले में संचालित मतदाता जागरूकता
गतिविधियों और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत जिले में घर-घर सर्वे, मृत मतदाताओं को चिहिंत करने
आदि कार्यो के बारे में अवगत कराया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने स्‍पेशन समरी रिविजन-
2024 के तहत पोलिंग बू‍थ, शहरी एंव ग्रामीण, बीएलओं के विभागवार जानकारी,फार्म 6,7 एंव 8 की
तुलनात्‍मक, कम्‍पेरिटिव जेन्‍डर रेसो, ईपी रेसो एवं कम्‍पलेट रेशो, डो-टू-डोर फार्म प्राप्‍त करने एवं विशेष शिविर
संबंधी जानकारी विस्‍तार से प्रजेन्टेशन के माध्‍यम से जानकारी दी।

================

तीन पीडित परिवारों को 12 लाख की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 19 जनवरी 2024, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद श्री राजकुमार हलदर द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक
परिपत्र भाग 6/4 के अन्‍तर्गत एक पीडित परिवारों को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।
आम्‍बाजाट निवासी धन्‍नालाल पिता भुरालाल भील की पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस
नाबालिक देवीलाल पिता धन्‍नालाल,सरपस्‍त दादी चुन्‍नीबाई पति भूरालाल, बल्‍दरखां निवासी पृथ्‍वीराज पिता
देवराम भील की पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक की वारिस पत्नि रतनीबाई तथा खारडा निवासी जोगा
उर्फ जोगाराम पिता राउराम की पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पिता राउराम पिता
मेगाराम जाट को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

============

सात पीडित परिवारों को सर्पदंश से मृत्‍यु पर 28 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत
नीमच 19 जनवरी 2024, एसडीएम जावद श्री राजकुमार हलदर द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6/4 के
अन्‍तर्गत सात पीडित परिवारों को 28 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। बावल नई निवासी
माधुलाल पिता फत्‍ताजी कुम्‍हार की सर्पदंश से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक माधुलाल के वारिस पुत्र गोपाल,
नगजीराम एवं राजेश कुमार को चार लाख रूपये, परलाई निवासी हेमराज पिता गंगाराम बलाई की सर्पदंश से
मृत्‍यु हो जाने पर मृतक हेमराज की वारिस पत्नि अलोलबाई को चार लाख रूपये एवं लुवा निवासी कुमारी
शारदा पिता गोपाल की सर्पदंश से मृत्‍यु हो जाने पर मृतका शारदा के वारिस पिता गोपाल गुर्जर को चार लाख
रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।
इसी प्रकार तुरकिया निवासी रतनी पिता स्‍व.प्रभुलाल गुर्जर की सर्पदंश से मृत्‍यु हो जाने पर मृतका की
वारिस माता फोरन्‍ताबाई उर्फ पोरताबाई गुर्जर, राजोर निवासी भारत पिता शंकर बंजारा की सर्पदंश से मृत्‍यु हो
जाने पर मृतक के वारिस पिता शंकर बंजारा, गुजरखेडी सांखला निवासी पंकज पिता देवीलाल नायक की सर्पदंश
से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस पिता देवीलाल नायक एवं तारापुर निवासी लोकेश पिता राधेश्‍याम माली
की सर्पदंश से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के वारिस उसके पिता राधेश्‍याम माली को चार लाख रूपये की आर्थिक
सहायता स्‍वीकृत की गई है।

=================
अवैध रूप गैस टंकिया संग्रहित पाये जाने एवं व्यावसायिक उपयोग पर जप्ति की कार्यवाही कर प्रकरण दर्ज
नीमच 19 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन तथा एडीएम सुनी नेहा मीना के मार्गदर्शन में गुरूवार को श्री सांई
इंटरप्राइजेस आनंद विहार कॉलोनी सांई मंदिर रोड़ मनासा स्थित गोदाम के संचालनकर्ता श्री नारायण प्रसाद पिता
श्री राम निवासी आनंद विहार कॉलोनी सांई मंदिर रोड़ मनासा की जांच तहसीलदार मनासा कनिष्ठ आपूर्ति
अधिकारी श्री विजय निनामा एवं पुलिस बल पुलिस थाना मनासा की उपस्थिति में की गई हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आर.एन.दिवाकर ने बताया] कि जांच के दौरान मौके पर श्री सांई इंटरप्राइजेस
आनंद विहार कॉलोनी, मनासा स्थित गोदाम में गैस पाइंट कंपनी के 57 नग गैस सिलेण्डर (क्षमता19.2 किग्रा)
एवं 29 नग गैस सिलेण्डर (क्षमता 15 किग्रा) का गोदाम में अवैध रूप से संग्रहित पाया जाकर उसका व्यावसायिक
उपयोग किया जाना पाया गया। अवैध रूप से रखे गैस सिलेण्डर के भंडारण के संबंध में कोई वैध दस्तावेज
प्रस्तुत नहीं किये गए। जिससे इनके गोदाम से 57 नग गैस सिलेण्डर (क्षमता 19.2 कि.ग्रा.) एवं 29 नग गैस
सिलेण्डर (क्षमता 15 किग्रा) गैस पाइंट को जप्त कर, संबंधितों के विरूद्ध न्यायालय कलेक्टर जिला नीमच में
प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं।

=================

जनपद पंचायत नीमच में साधारण सभा की बैठक 29 को

नीमच 19 जनवरी 2024, जनपद पंचायत नीमच की साधारण सभा की जनपद अध्‍यक्ष श्रीमती शारदा धनगर की
अध्‍यक्षता में 29 जनवरी 2024 को दोपहर 12.15 बजे बी.आर.सी.भवन नीमच में आयोजित की गई है। बैठक
में विभागीय कार्यो की समीक्षा, वर्ष 2024-25 के लिए बीपीडीपी खण्‍ड पंचायत विकास योजना के कार्य पर चर्चा
की जावेगी। सीईओ जनपद नीमच ने संबंधितों से बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।

================

सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदिरों की साफ सफाई में सहभागिता की
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रातः नगर के विभिन्न मंदिरों में जाकर विशेष सफाई अभियान मैं हिस्सा लिया। सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर नगर के वार्ड नो. 23 के श्री भोई वाडा स्थित राम मंदिर, पालीवाल समाज के मदन मोहन मंदिर , अम्बा वाडी मंदिर, न्याय पति तोप वाले बालाजी मंदिर, वार्ड 18 के हनुमान मंदिर, पीपलेश्वर माताजी मंदिर, वार्ड 17 के अम्बे माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में साफ-सफाई की। इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया और 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पर मंदिरों में भजन कीर्तन तथा सायं काल दीपावली मनाने के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम एक बार पुनः भारत की पवित्र धरा पर पधारे रहे हैं और अवध की प्रजा सहित पूरे भारत की प्रजा इस ऐतिहासिक पल को उत्सव के रूप में मनाने के लिए उत्साहित है। इस आनंद उत्सव में आज हमने भी भाग लिया और एक विशेष सफाई अभियान मंदिरों की सफाई से शुरुआत की है । सांसद गुप्ता ने अभियान के साथ संसदीय क्षेत्र के नागरिकों से विशेष अनुरोध किया कि  अपने समीप के मंदिरों घरों और सार्वजनिक जगहों की साफ सफाई कर इस आनंदित उत्सव को त्यौहार के रूप में मनाए। आज देश का प्रत्येक नागरिक प्रभु श्री राम की अगवानी के लिए उत्साह और प्रफुल्लित भाव से त्योहार के रूप में मना रहा है और ऐसे में हम सब का कर्तव्य बन जाता है कि हम इस पुण्य कार्य में अपना अभय योगदान दें। इसी के साथ ही उन्होने प्रातः निकलने वाली प्रभात फेरी में भी सहभागिता की।

====================

विभिन्न विभागों के बड़े प्रोजेक्ट के लिए अविलंब भूमि आवंटित करें- सुश्री नेहा मीना

वन विभाग द्वारा भूमि आवंटन संबंधी  समीक्षा बैठक सम्पन्‍न

नीमच 18 जनवरी 2024, कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में गुरूवार को अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा
मीना की अध्यक्षता में जल निगम, वन, लोक निर्माण विभाग, लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी एवं
तहसील सिगोंली रामपुरा, कुकडेश्‍वर, मनासा के वन विभागों को विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए
जमीन आवंटन संबंधी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में समस्‍त योजनाओं के प्रोजेक्‍ट पर चर्चा कर, निर्देश दिए गये, कि जिस भी प्रोजेक्ट
के लिए  वन विभाग द्वारा भूमि आवंटन एवं भूमि उपयोग की अनुमति लंबित है, उनका
निराकरण प्राथमिकता से किया जाए। जिससे, कि विभिन्न योजनाओं के प्रोजेक्ट का समय-सीमा
में कार्य पूरा होने में कोई अवरोध पैदा ना हो।
अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने बताया, कि वन विभाग द्वारा आवंटित भूमि 10 दिवस
में हस्‍तानांतरित करना सुनिश्चित कर, कार्य करने एवं योजनाओं के लिए भूमि हस्‍तानांतरित
की जाए। बैठक में संबंधित तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

=======================

खाद्य सुरक्षा दल द्वारा लिए गए सब्जी के नमूने फल एवं सब्जी विक्रेता की की गई जांच

नीमच 18 जनवरी 2024, कलेक्‍टर   श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार   खाद्य   सुरक्षा   सर्विलेंस
प्‍लान  अनुसार खाद्य  सुरक्षा  जांच दल  द्वारा सब्‍जी  मण्‍डी   नीमच   स्थित  फर्म   जय  माता
दी सब्‍जी भण्‍डार   से   भिण्‍डी, ब्रोकली, ग्‍वारफली, प्रकाश   वेजिटेबल   से  सेमफली, मोगरी, तरोई
व बेंगन, फर्म  जय  माता  दी  सब्‍जी भंडार से पालक, शिमला मिर्च,गिलकी,हरी  मिर्च,फर्म श्री
सिध्‍दी  सब्‍जी भंडार से फूल गोभी, लोकी, करेला व गाजर,फर्म भगवतीलाल  माली सब्‍जी   से
चुकुन्‍दर, पत्‍ता गोभी  व मुली, फर्म  जय   माता  दी  सब्‍जी से खिरा ककडी, हरा धनिया व मेथी,
इस  प्रकार गुरुवार को कुल  21 तरह  की  सब्‍जीयों  के   नमूने  लिये  गये  जिनको    जांच   हेतु
राज्‍य  खादय परिक्षण   प्रयोगशाला भोपाल   को  भेजा गया  जांच  रिपोर्ट   प्राप्‍त   होने   पर
नियमानुसार   कार्यवाही   की जायेगी।

===============
ग्राम अखेपुर एवं अचलपुरा के राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए- कलेक्‍टर श्री जैन

कलेक्‍टर ने किया ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान

नीमच 18 जनवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित किये जा
रहे विशेष राजस्व अभियान के तहत गुरूवार को मनासा तहसील के ग्राम अखेपुरा एवं ग्राम
अचलपुरा में आयोजित राजस्व सेवा शिविर में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने उपस्थित होकर
ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों के समक्ष पटवारी से बी-1 का वाचन करवाया करवाया और
मृतक खातेदारों के के फौती नामांतरण करने की प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश उपस्थित
तहसीलदार को दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रहे पात्र
किसानों के आधार, समग्र आईडी एवं आवेदन प्राप्त कर, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि
योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए। इस मौके पर कलेक्टर श्री जैन ने
ग्रामीणों से कहा, कि राजस्व विभाग की विभिन्न प्रकार की कई सेवाएं ऑनलाइन हो गई है।
ग्रामीणजन और किसानभाई सीएससी सेंटर लोकसेवा केंद्र अथवा अपने मोबाइल से इन सेवाओं
का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर तहसीलदार श्री बी.के.मकवाना व अन्य
अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

===================

जिले में 26 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित

नीमच 18 जनवरी 2024,, कलेक्‍टर एंव जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने गणतंत्र दिवस
26 जनवरी 2024 को शुष्‍क दिवस घोषित किया गया है। गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते
हुए, प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्‍टर श्री जैन ने जिला नीमच
म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 62 की उपधारा(1) एवं (2) के खण्‍ड(एच) द्वारा
प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 26 जनवरी 2024 को नीमच जिले की समस्‍त
कंपोजिट मदिरा दुकाने (एफएल-7 फुटकर सैनिक कैंटीन तथा एफ.एल.-2 रेस्‍तरा, बार पर
मदिरा का विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधि किया गया है। साथ ही जिले की समस्‍त भांग- भांगघोटा
दुकाने बंद रखी जाने का आदेश जारी किया गया है। उक्‍त आदेश का कडाई से पालन
सुनिश्चित हो।

================

जिले में 22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित

नीमच 18 जनवरी 2024,, कलेक्‍टर एंव जिला दण्‍डाधिकारी श्री दिनेश जैन ने 22 जनवरी
2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
को ध्यान में रखते हुए, नीमच जिले  में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश
एवं नीमच जिले में  विभिन्‍न स्‍थानो पर बडे कार्यक्रमों, समारोह का आयोजन, जुलूस प्रभातफेरी
आदि निकलना संभावित है। तदानुसार इस दिन प्रदेश में भांग, शराब की दुकानें बंद रखने का
आदेश जारी किया गया  है।
कलेक्‍टर श्री जैन ने जिला नीमच म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 62 की
उपधारा(1) के तहत 22 जनवरी 2024 को नीमच जिले की समस्‍त कंपोजिट मदिरा दुकाने
(एफ.एल.-7 फुटकर सैनिक कैंटीन तथा एफ.एल.-2 रेस्‍तरा, बार पर मदिरा का विक्रय
पूर्णत:प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही जिले की समस्‍त भांग-घोटा दुकाने बंद रखी जाने का
आदेश जारी किया गया है। उक्‍त आदेश का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश सभी
संबंधी तो को दिए गए हैं ।

=============

श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा में होने वाले आयोजनों को लेकर

हेल्पिंग हैंड्स द्वारा 20 को बनेगी मशाल से जय श्री राम की आकृति

नीमच। अयोध्या में श्री रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन 22 जनवरी को होने जा रहा है जिसको लेकर जिले सहित अंचल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं गली मोहल्ले सहित मंदिर एवं शासकीय भवनों को भी साफ सफाई कर विद्युत साज सज्जा से सजाया जा रहा है। जुलूस प्रभात फेरिया और विभिन्न आयोजन का दौर निरंतर जारी है जिसमें सामाजिक संगठन भी अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। श्री रामलला के आगमन को लेकर नगर वासियो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में नीमच नगर की सामाजिक संस्था हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी द्वारा भी अपनी सहभागिता निभाते हुए 20 जनवरी को स्थानीय 40 नंबर चौराहे पर मशाल को हाथ में पकड़ सैकड़ो जनो के सहयोग से जलती मशाल को हाथ में थाम कर जय श्री राम नाम की आकर्ति बनाई जावेगी।

18 तक सभी शासकीय भवन में सफाई अभियान प्रारंभ किए गए हैं इसके साथ ही मंदिरों एवं शासकीय भवनों को आकर्षक विद्युत साज सज्जा से सजाया जा रहा है गली मोहल्ले में भी सजावट चल रही है। मुख्य कार्यक्रम 20, 21 और 22 जनवरी को रहेंगे। 22 तारीख को भी हेल्पिंग हैंड के माध्यम से हनुमान चालीसा पाठ के साथ जय श्री राम के नाम की आकृति बनाई जाएगी। 22 तारीख को दीपदान आतिशबाजी एवं भंडारे के आयोजन भी किए जाएंगे, शहर के विभिन्न स्थानों पर अयोध्या का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से दिखाया जाएगा। हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा माहौल राय मय हो रहा है विभिन्न संगठनों द्वारा कार्यक्रमों के आयोजन भी किया जा रहे हैं इसी कड़ी में हेल्पिंग हैंड्स सोसायटी भी सहभागी बना है आगामी 20 व 22 तारीख को 40 नंबर चौराहे पर संस्था द्वारा आयोजन किया जा रहा है।

===============

रोल प्रेक्षक श्री जामोद का नीमच आगमन

रोल प्रेक्षक श्री बीएस जामोद आज राजनैतिक दलों की बैठक लेंगे

नीमच 18 जनवरी 2024,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षि‍प्त
पुनरीक्षण 2024 के तहत मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
के सचिव एवं राज्‍य योजना आयोग भोपाल के सदस्‍य सचिव श्री बाबूसिंह जामोद को नीमच जिले के लिए
रोल प्रेक्षक नियुक्‍त किया गया है। रोल प्रेक्षक श्री जामोद का गुरूवार को नीमच आगमन हो रहा है।
रोल प्रेक्षक श्री बाबूसिह जामोद 19 जनवरी 2024 को प्रात: 11 बजे कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में
विभिन्‍न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहु
व्‍दारा जिले के सभी मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों के अध्‍यक्षों एवं प्रतिनिधियों से इस बैठक में
उपस्थित होने का आगृह किया है।

===================

गणतंत्र दिवस पर शासकीय भवनों पर रौशनी की जायेगी

नीमच 18 जनवरी 2024,गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 के अवसर सभी शासकीय भवनों एवं एतिहासिक
स्‍थलों पर 21 से 26 जनवरी 2024 तक रौशनी की जायेगी। इस संबंध में सामान्‍य प्रशासन विभाग
द्वारा सभी विभागों को निर्देश जारी किये गये है।

=================

जिले में 9 मार्च को नेशनल लोक अदालत का आयोजन

नीमच 18 जनवरी 2024, जिला मुख्‍यालय नीमच तथा तहसील मनासा, जावद एवं रामपुरा न्‍यायालय
परिसर में माननीय राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्‍ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 की पहली
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 मार्च 2024 शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व्‍दारा प्रधान
जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
उक्‍त नेशनल लोक अदालत में नीमच, मनासा, जावद एवं रामपुरा के न्‍यायालयों में विचाराधीन
समझौता योग्‍य समस्‍त दाण्डित, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत अधिनियम, नगरपालिका,
नगर पंचायतों, श्रम, बैंक, इत्‍यादि के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और समझौते व्‍दारा किया
जायेगा।
जिला न्‍यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर ने पक्षकारों से
आगृह किया है, कि उपरोक्‍त श्रेणी के समझौता योग्‍य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक अदालत के
माध्‍यम से कराने हेतु अपने अभिभाषकों से सम्‍पर्क कर, संबंधित कार्यालयों में अपनी सहमति प्रस्‍तुत
करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}