रामनगर खड़ावदा में बालिकाओं ने रंगोली बनाई
खड़ावदा -रामनगर में अयोध्या में चल रहे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर रामनगर की बालिकाएं घर-घर जाकर रंगोली बनाने में सहयोग कर रही है हर घर हर मोहल्ले में दीपावली जैसा माहौल बना हुआ है राम आएंगे की आकृति की रंगोली बनाकर दीपक लगाया जा रहा है बजरंग दल नगर संयोजक श्याम गुप्ता ने बताया कि अरूणा सेन दीपिका गुप्ता सुंदर सेन वीरा मीणा रेनुका मिणा घर-घर जाकर रंगोली बनाने में सहयोग कर रही है
खड़ावदा में बालिकाओं ने बनाई रंगोली
खड़ावदा -अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण के शुभ अवसर पर गांव-गांव में स्वच्छता अभियान, रंगोली बनाना, मंदिरों की साफ सफाई, भजन, कीर्तन, आदी किए जा रहे हैं, जिससे समूचे क्षेत्र धीरे-धीरे राममय होता जा रहा है, मंदिरों को सजाने ,संवारने और डेकोरेशन करने का कार्य भी किया जा रहा है, लोगों में एक अभूतपूर्व उत्साह का वातावरण बना हुआ है। इसी प्रकार खड़ावदा में भी मंदिरों की सफाई की गई एवं बालिकाओं के द्वारा रंगोली बनाई गई तथा भी अन्य कई धार्मिक आयोजन क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाएंगे।