=============
नीमच- इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत एल आईं जी क्वार्टर्स में आज सीसी रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है जिससे क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष है नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा लोग निर्माण विभाग सभापति मनोहर मोटवानी मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ के निर्देशन में क्षेत्रीय इंजीनियर ओपी परमार की मार्गदर्शन में सीसी रोड निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया है लंबे समय से क्षेत्र की जनता ऊबड खाबड सड़कों से परेशान थी लगातार पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल द्वारा सड़क निर्माण को लेकर प्रयास किया जा रहे थे जिसका आज मूर्त रूप दिया गया शहर विकास में सभी सम्माननीय पार्षदों का सहयोग बराबर मिल रहा है इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद द्वारा परिषद की मंजूरी के बाद उक्त काम आज प्रारंभ किया गया है पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पोरवाल पूर्व पार्षद समाजसेवी युवा नेता गौरव पोरवाल ने निर्माण धिन सड़क का निरीक्षण किया एवं संबंधित एजेंसी पारस ठेकेदार शैलेन्द्र गाग को गुणवंता का पूरा पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए श्रीमती पोरवाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद द्वारा इंदिरा नगर में लगभग 17 लाख रुपए की लागत से प्रत्येक प्रत्येक सड़क निर्माण किया गया है नगर पालिका परिषद ने बिना भेदभाव के इंदिरा नगर में लगभग 70 लाख की सीसी रोड निर्माण का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है शीघ्र ही प्रयास किया जा रहे हैं कि विजडम स्कूल के पीछे वाली सड़क का निर्माण भी इसी माह में प्रारंभ कर दिया जाएगा इससे निर्देश ठेकेदार को दिए गए।