82 पेटी अंग्रेजी शराब सहित बस जप्त, अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
थाना औ. क्षेत्र रतलाम पुलिस द्वारा टूरिस्ट बस में अवैध रूप से ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब जप्त

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
थाना औ. क्षेत्र रतलाम पुलिस द्वारा टूरिस्ट बस में अवैध रूप से ले जायी जा रही अंग्रेजी शराब जप्त
82 पेटी अंग्रेजी शराब सहित बस जप्त, अन्तर्राज्यीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
ढोढर। रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई मुखबीर की सूचना पर एक सफेद रंग की AMBICA TOURIST बस क्रमांक – GJ-01-AZ- 9789 में सीटो के नीचे छुपा रखी अवैध अंग्रेजी शराब व्हिस्की मेकडावल नम्बर 01 , ब्लेन्डर प्राईड, रायल चैलेंज, मैजिक मुवमेन्ट वोतका की पेटियो सहित आरोपी फतेहलाल पिता परता मीणा जाति डामोर भील उम्र 40 साल निवासी जाम्बुड़ा थाना गिंगला जिला सतुम्बर राजस्थान व जितेन्द्रसिंह पिता केसर सिंह सिसोदिया राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी अदवास थाना जावर माईण्डस जिला उदयपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत का कार्यवाही की जा रही है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम द्वारा अवैध शराब पर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित कर उचित ईनाम की घोषणा की गई थी तथा मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री अमित कुमार के निर्देशन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में तथा निरीक्षक श्री मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया ।
*कार्यवाही का विवरण–* दिनांक 04.04.2025 को सेजावता फन्टा पर वाहन चैकिंग के दौरान विश्वनीय मुखबीर ने सूचना दिया कि एक सफेद रंग की AMBICA TOURIST बस क्रमांक – GJ-01-AZ- 9789 से दो व्यक्ति जिनकी उम्र करीबन 30-40 साल के है, TOURIST बस मे अवैध रूप से सीटो के नीचे छुपाकर अम्बिका टुरिस्ट बस में मन्दसौर जावरा तरफ से रतलाम से होकर अहमदाबाद गुजरात तरफ जाने वाले है । मुखबीर सूचना पर से सेजावता फन्टा फोरलेन रोड़ पर नाका बन्दी की गई । जावरा मन्दसौर तरफ से AMBICA TOURIST बस क्रमांक – GJ-01-AZ- 9789 आते दिखी जिसे घेराबन्दी कर रोका गया । बस के अन्दर दो व्यक्ति बैठे हुए थे जो बस को को साईड मे लगवाकर गाडी के चालक व उसके पास बेठे व्यक्ति से नाम पता पुछते गाडी के चालक ने अपना नाम फतेहलाल पिता परता मीणा जाति डामोर भील उम्र 40 साल निवासी जाम्बुड़ा थाना गिंगला जिला सतुम्बर राजस्थान व जितेन्द्रसिंह पिता केसर सिंह सिसोदिया राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी अदवास थाना जावर माईण्डस जिला उदयपुर राजस्थान का रहने वाला बताया । बस के अन्दर सीटो की नीचे छुपाकर अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई बस में बैठे दोनो व्यक्तियो से परमिट लायसेन्स का पुछते नहीं होना बताया जिनके कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब की व्हिस्की मेकडावल नम्बर 01 , ब्लेन्डर प्राईड, रायल चैलेंज, मैजिक मुवमेन्ट वोतका को जप्त किया जाकर आरोपी फतेहलाल पिता परता मीणा जाति डामोर भील उम्र 40 साल निवासी जाम्बुड़ा थाना गिंगला जिला सतुम्बर राजस्थान व जितेन्द्रसिंह पिता केसर सिंह सिसोदिया राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी अदवास थाना जावर माईण्डस जिला उदयपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत का कार्यवाही की जाकर विस्तृत पुछताछ की जा रही गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी –01. फतेहलाल पिता परता मीणा जाति डामोर भील उम्र 40 साल निवासी जाम्बुड़ा थाना गिंगला जिला सतुम्बर राजस्थान
02. जितेन्द्रसिंह पिता केसर सिंह सिसोदिया राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी अदवास थाना जावर माईण्डस जिला उदयपुर राजस्थान जप्त मश्रुका –
01. मैजिक मोमेंट 44 पेटी, सिग्नेचर 07 पेटी, ब्लेंडर प्राइडर 09 पेटी, मैक डॉवेल 10 पेटी, रॉयल चैलेंज 10 पेटी,
रॉयल स्टैज 02 पेटी *कुल 82 पेटी अंग्रेजी शराब*
02. एक सफेद रंग की AMBICA TOURIST बस क्रमांक – GJ-01-AZ- 9789 किमती 15 लाख रूपये
*सराहनीय भूमिका –* थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि ध्यानसिंह सोलंकी, उनि हर्षेन्द्र दीक्षित, सूबेदार अनोखीलाल परमार, सउनि विनोद कटारा, प्रधान आरक्षक धीरज गावड़े, आरक्षक पवन मेहता, आरक्षक अर्जुन खिची, आरक्षक विजयसिंह वसुनिया,आरक्षक दुर्गालाल गुजराती, आरक्षक राणाप्रताप मईड़ा व सायबर सेल की टीम प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक मनमोहन सिंह व आरक्षक विपुल भावसार की सराहनीय भुमिका रही।