समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 28 फरवरी 2025 शुक्रवार

///////////////////////////////////////
डोंगरे नगर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगेगा
===========
स्वयंसेवी संस्थाओं (एनजीओ) का एक दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण
रतलाम 27 फरवरी 2025/ म.प्र. जन अभियान परिषद जिला रतलाम द्वारा स्वैच्छिक संगठनों की एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन 28 फरवरी को समय प्रात: 11:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागृह रतलाम में कलेक्टर श्री राजेश बाथम की अध्यक्षता में आयोजित की गई है जिसमें सभी स्वयंसेवी संस्थाएं आमंत्रित है।
कार्यक्रम में संभाग समन्वयक (राज्य कार्यालय) श्री अमिताभ श्रीवास्तव व संभाग समन्वयक उज्जैन श्री शिवप्रसाद मालवीय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। प्रशिक्षण विषय म.प्र. जन अभियान परिषद का परिचय एवं परिषद में संचालित योजना एवं कार्यक्रम, स्वैच्छिक संगठनों का महत्वपूर्ण अधिनियमों में पंजीयन एवं स्वैच्छिक संगठनों का महत्वपूर्ण अधिनियमों में पंजीयन निगमित सामाजिक उत्त्रदायित्व (सीएसआर) आदर्श ग्राम की परिकल्पना आदर्श ग्राम की परिकल्पना सामाजिक अंकेक्षण एवं प्रभाव का आंकलन आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा।
=================
ई-उपार्जन पोर्टल पर चना, सरसों एवं मसूर फसल का पंजीयन
20 फरवरी से 10 मार्च तक कराएं
रतलाम 27 फरवरी 2025/ उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, जिला रतलाम श्रीमती नीलम सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि जिले के किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर रबी मौसम 2024-25 में चना, मसूर एवं सरसों फसल का 20 फरवरी से 10 मार्च तक नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर पंजीयन करवाकर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकते हैं।
किसान चना फसल का पंजीयन ग्राम पंचायत-जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्रों, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों तथा सहकारी समितियों एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र एवं एमपी किसान एप आदि पर पंजीयन की निःशुल्क व्यवस्था है। चना फसल का पंजीयन जिले के निर्धारित 58 पंजीयन केन्द्रों पर कार्यालयीन समय में ई-उपार्जन पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन करवा सकते हैं। किसान के विगत वर्ष के पंजीयन में उल्लेखित आधार नंबर, बैंक खाता, मोबाइल नंबर में किसी प्रकार के परिवर्तन-संशोधन की आवश्यकता होने पर संबंधित दस्तावेज प्रमाण स्वरूप (जिनको देखकर पंजीयन किया जा सके) पंजीयन केन्द्र पर लाना होंगे।
जिन किसानों द्वारा विगत रबी एवं खरीफ में पंजीयन नहीं कराया था एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर उनका डाटाबेस उपलब्ध नहीं है। ऐसे किसानों को समिति स्तर पर पंजीयन हेतु आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराना होगा। अत: किसान भाई अनिवार्य रूप से निर्धारित अन्तिम तिथि 10 मार्च 2025 तक पंजीयन कराएं।
===========