विधायक डंग ने सुवासरा में कुएं तालाब कि सफाई अभियान में भाग लेकर ने नमामि गंगे अभियान का किया शुभारंभ

_________________________
सत्यनारायण सूर्यवंशी
सुवासरा ।नगर परिषद में नमामि गंगे अभियान अंतर्गत प्रदेश की नगरीय निकायों में दिनांक 5 जून से 16 तक जल स्रोतों तथा नदी तालाबों कुओं बावड़ी तथा अन्य स्रोतों के संरक्षण तथा पूर्ण जीवन हेतु दिनांक 5 जून से 16 जून तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है कि इस संदर्भ में 8 जून 2024 को विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग के मुख्य अतिथि में प्रातः 7 बजे से गायत्री मंदिर के पास एवं चोमहला रोड पर तालाब व कुएं की साफ सफाई श्रमदान अभियान का शुभारंभ किया गया।
जिसमें श्री हरदीप सिंह डंग क्षेत्रीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा आम जनमानस से अपील की गई है कि जल का स्वयं करें जल को व्यर्थ ना बहाव अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सविता डॉक्टर बालाराम परिहार, उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सुनील मांदलिया मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री संजयसिंह राठौर, उप यंत्री यश निगम, स्वच्छता प्रभारी गोपाल कृष्ण माली, जलकर प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा पार्षद प्रेम सिंह, पार्षद प्रतिनिधि महेश धनोतिया, पार्षद प्रतिनिधि जगदीश राठौर, पार्षद प्रतिनिधि प्रकाश जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि राम सिंह मेहर, एवं अन्य गणमान्य नागरिक एवं नगर निकाय अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।