समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 जनवरी 2024
//////////////////////////////////
दीपावली पर्व की तरह मनाएं श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का दिवस
पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में 16 जनवरी को प्रातः 9 बजे से शुरू होगा सफाई अभियान
मंदसौर 15 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी एवं समाज जनों द्वारा की जा रही तैयारी के संबंध में एक विशेष बैठक पशुपतिनाथ मंदिर सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी समाजजन, धर्म गुरुओं से कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उस दिवस को सभी दीपावली के पर्व की तरह मनाएं। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के लिए 16 जनवरी प्रातः 9 बजे से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर से सफाई अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, सभी सामाजिक संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, समाजसेवी, पत्रकार मौजूद थे।
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन पशुपतिनाथ मंदिर में अतिशबाजी के साथ 51 हजार दीपक जलाए जाएंगे बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने कहा कि श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के दिन शाम 5 बजे से भगवान पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में आतिशबाजी काम शुरू होगा। 51 हजार दीपक घाट पर जलाए जाएंगे। लेजर शो का कार्यक्रम भी होगा। जिला स्तर के मुख्य कार्यक्रम भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में होंगे। प्राण प्रतिष्ठा का सजीव प्रसारण की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही जिले के मुख्य मंदिरों में लाइव प्रसारण की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने सभी समाज जनों से कहा कि मंदिरों की भव्य साज सजा करें। सफाई अभियान चलाएं, रंग रोगन का कार्य करें। समाज जनों द्वारा कहा गया कि मंदिरों में राम दरबार स्थापित किए जाएंगे। मंदिर की सजावट की जाएगी। महा आरती का आयोजन होगा। दीपक लगाए जाएंगे। प्रकाश के साथ सफाई की व्यवस्था भी होगी। इसके लिए लोगों के घर-घर जाकर पीले चावल भी लोगों को दिए जा रहे हैं। मंदिरों में पांच दिवसीय विशेष कार्यक्रम भी होंगे। राम, सीता, लक्ष्मण बनो इस तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी। कलश यात्राएं भी आयोजित होगी। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होगी।
कलेक्टर ने कहा है कि आयोजन भव्य तरीके से हो इसके लिए सभी एसडीएम को पटाखों के लाइसेंस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। हर गांव में रंगोली बने इसके लिए महिला बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया है। जन अभियान परिषद के माध्यम से घर-घर पीले चावल देकर प्रभात फेरी कार्यक्रम भी किया जा रहा है। भंडारे, रैली के कार्यक्रम के बाद साफ-सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखें। जितने भी उत्सव आयोजित होंगे उनके संचालक उनकी निगरानी रखे। इसके साथ ही अच्छे-अच्छे वोलेंटियर भी प्रदान रखे। जिससे हर उत्सव बहुत अच्छे तरीके से मनाया जा सके।
===============
मल्हारगढ़ में विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मंदिरो में की साफ सफाई
मंदसौर 15 जनवरी 24/ विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मल्हारगढ़ के मंदिरों में साफ- सफाई की गई। जिसमें नगर के वार्ड 01, 02 एवं 03 में आने वाले मंदिरों की स्वच्छता की शुरुआत की गई। हमारी नगरी अयोध्या नगरी के रूप में मल्हारगढ़ ने शुरुआत वार्ड क्रमांक 02 में आने वाले मंदिर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर श्रीराम मंदिर राममोहल्ला से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। उसके पश्चात वार्ड 03 के चारभुजा जी, हिंगलाज माताजी एवं शीतला माताजी मंदिरों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।
=====================
विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
मंदसौर 15 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम गुजरदा एवं नौगावा, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा खेरखेड़ा एवं बरखेड़ा देव, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा बरखेड़ा राठौर, खजुरी पंथ एवं बासगोन में भ्रमण करेंगी।
========================
वर्तमान में प्रयोगशाला उन्न्यन योजना के बजट उपयोगार्थ कोई भी खरीद प्रक्रिया प्रचलित में नहीं
मंदसौर 15 जनवरी 24/ प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय दलौदा द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित ‘’ रातों रात हुआ लाखों का खेल:- लैब सामग्री की गड़बड़ी वाली खरीदी में एक और खुलासा, जांच प्रभावित करने के बावजूद नहीं हो पा रही सख्त कार्रवाई’’ के संबंध में बताया गया कि महाविद्यालय में प्रयोगशाला उन्नयन योजना में महाविद्यालय को आवंटित बजट के उपयोग हेतु खरीदी प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है जो की निराधार है, पूर्व में जारी की गई बीड़ को तत्कानील प्राचार्य प्रो. शैलेंद्र मालीवाड़ द्वारा निरस्त कर दिया गया था। वर्तमान में प्रयोगशाला उन्नयन योजना के बजट उपयोगार्थ कोई भी खरीद प्रक्रिया प्रचलित नहीं है। महाविद्यालय के प्राचार्य के प्रभार एवं डिप्लॉयमेंट से संबंधित सभी कार्य शासन स्तर के है जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य का कोई हस्तक्षेप नहीं है।
===============
नगर पालिका द्वारा सात सौ श्वानों की नसबंदी व एंटीरेबीज वैक्सीनेशन किया
मंदसौर 15 जनवरी 24/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा ‘’शहर में श्वानों के वैक्सीनेशन व नसबंदी में लापरवाही’’ के संबंध में बताया गया कि निकाय द्वारा एनिमल बर्थ कंट्रोल (डॉग्स) रूल्स 2001 एवं 2023 के तहत लगभग 700 श्वानों की नसबंदी एवं एंटीरेबीज वैक्सीनेशन का कार्य किया जा चुका है। निकाय द्वारा निरंतर कुत्तों की नसबंदी एवं वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। एनिमल बर्थ कंट्रोल (डॉग्स) रूल्स के अनुसार स्ट्रीट डॉग्स को उनके स्थान से नहीं हटाया जा सकता है। निकाय द्वारा आवारा श्वानों की नसबंदी एवं वैक्सीनेशन के उपरांत स्वस्थ होने पर उसी स्थान पर वापस छोड़ा जाता है।
==================
नगर पालिका द्वारा अभी तक 238 पशुओ भिजवाया गौशाला
सडकों पर आवारा पशुओं को हटानें के लिए कर्मचारियों की ड्युटी भी लगाई गई
मंदसौर 15 जनवरी 24/ मुख्य नगर पालिका मंदसौर द्वारा आवारा मवेशी:- कोर्ट में पेश की वीडियों सीडी, समस्या अब भी बरकरार के संबंध में बताया कि निकाय द्वारा नगर की मुख्य सड़कों पर से आवारा पशुओं को हटानें हेतु कर्मचारियों की ड्युटी आदेश जारी किया गया है। निकाय द्वारा नगर की मुख्य सड़को पर से आवारा पशु हटानें के पालन में निकाय द्वारा लगातार माह अक्टुबर से दिसंबर 2023 तक 238 आवारा पशुओं को गौशाला भिजवाया गया एवं चालानी कार्यवाही की गई। जो पशुमालिक बार-बार मवेशियों को खूले में छोडते है, उनके विरूद्ध न्यायालय में परिवाद दायर कर कार्यवाही की जा रही है। नगर की मुख्य सड़को पर से आवारा पशु हटाने हेतु नगर के प्रमुख दृश्यमान स्थानों पर पालतु मवेशियों के मालिको के विरूद्ध निर्देशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार जुर्माना कार्यवाही के बोर्ड लगाये गये। आवारा पशुओं को नगर के प्रमुख मार्गो से हटाने के संबंध में दिये गये आदेश का पालन निकाय द्वारा निरंतर किया जा रहा है।
====================
22 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित
मंदसौर 15 जनवरी 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित करने का निर्णय लिया है। इस दिन प्रदेश में भांग, शराब एवं सभी प्रकार के मादक पदार्थो की दुकानें बंद रहेगी। अयोध्या में भव्य कार्यक्रम होगा जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा है कि पूरा देश इस कार्यक्रम को लेकर रोमांचित है। मध्य प्रदेश सरकार भी जन भावनाओं के साथ है।
================
महिला-बाल विकास विभाग द्वारा 2023 के राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित
आवेदन 25 जनवरी तक होंगे जमा
मंदसौर 15 जनवरी 24/ महिला-बाल विकास विभाग द्वारा नारी सशक्तिकरण के लिये समाज सेवा, महिला सुरक्षा के लिए वीरता तथा साहसिक कार्यों के लिए व्यक्तिगत/ संस्थागत और सामाजिक कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए 6 राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाते है। विभाग ने वर्ष 2023 के इन पुरस्कारों के लिए 25 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय पुरस्कारों में रानी अवंती बाई वीरता पुरस्कार के अंतर्गत वीरता के लिए एक लाख रूपये की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। समाज सेवा के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाज सेवा पुरस्कार संस्था अथवा व्यक्ति द्वारा समाज सेवा के लिए विष्णु कुमार पुरस्कार के लिए एक-एक लाख रूपये और प्रशास्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। नारी सम्मान की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री नारी सम्मान रक्षा पुरस्कार अंतर्गत राज्य स्तर पर एक लाख रूपये की राशि और जिला स्तर पर 50 हजार रूपये की राशि तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। साहसिक कार्यों के लिए अरुणा शानबाग साहस पुरस्कार में एक लाख रूपये और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पुरुष/महिलाओं की सुरक्षा के लिए राष्ट्रमाता पद्मावती पुरस्कार की श्रेणी में एक लाख रुपए के साथ प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आवेदन के प्रारूप सहित पुरस्कार का पूरा विवरण विभाग की वेबसाइट mpwcdmis.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक अपने आवेदन की एक प्रति अपने जिले केजिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। प्रविष्टि भेजने औरअधिक जानकारी के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास से संपर्क किया जा सकता है।
======================
टोल नाकों द्वारा टोल नाकों पर सभी गेट चालू न रखने पर एमपीआरडीसी कार्यवाही करें : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 15 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा
बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने एमपीआरडीसी विभाग को निर्देश देते हुए कहा
कि जिले के जितने भी टोल नाके हैं। सभी टोल नाकों पर आवागमन के लिए सभी टोल गेट चालू रहे। कोई भी गेट बंद नहीं होना
चाहिए। अगर टोल गेट चालू नहीं रखते हैं, तो उनके विरुद्ध नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही करें। टोल गेट पर किसी भी गेट के
बंद होने की शिकायत प्राप्त नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही टोल एग्रीमेंट का अच्छे से अध्ययन करें तथा नियमों से अवगत कराए।
सभी राजस्व अधिकारी खसरों की ई केवाईसी करें। इस कार्य से पीएम/ सीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदान करने में सुविधा
होगी। इसके साथ ही जितने भी खसरों की ई केवाईसी के कार्य से लंबित हैं, जल्द पूर्ण करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत
श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, सभी जिलाधिकारी, सभी एसडीएम मौजूद थे।
राजस्व अभियान आज से प्रारंभ हुआ है। इसकी लगातार निगरानी की जाएगी। इसके लिए सभी राजस्व अधिकारी अच्छे
से अभियान में जुड़ जाए तथा जितने भी लंबित आवेदन है, उनका निराकरण करें। नए मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य लगातार
चलना चाहिए। इसके लिए कैंप भी आयोजित करें। 22 जनवरी को श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के लिए सभी एसडीएम निचले स्तर पर
बैठक आयोजित करें। इसमें स्वच्छता अभियान, रंगोली, चौराहा को सफाई, आतिशबाजी, लाइटिंग की व्यवस्था के संबंध में सुझाव एवं
दिशा निर्देश देवे। बड़े-बड़े मंदिरों में उत्सव आयोजित करें। सभी कार्यालयों में लाइट एवं सफाई की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए।
महिला बाल विकास विभाग रंगोली बनवाने का कार्य करें। सभी एसडीएम इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि जिन मंदिरों में
पुजारी नहीं है, वहां पर पूजन पाठ करने के लिए किस तरह से व्यवस्था की जा सकती है, इसको अच्छे से देखें।
============
चौधरी कॉलोनी में नूतन जिनालय की प्रतिष्ठा हेतु आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. व कई आचार्यों व साध्वियों का मंदसौर नगर में हुआ भव्य मंगल प्रवेश, चल समारोह निकला
मंदसौर। चौधरी कॉलोनी में श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा नवनिर्मित भगवान श्री आदिनाथ व नवग्रह जिनालय की भव्यातिभव्य प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ हो चुका है। कल सोमवार को मंदिर की प्रतिष्ठा के निमित्त प.पू. आचार्य श्री अशोकसागर सूरिश्वरजी म.सा., प.पू. आचार्य श्री प्रसन्नसागरजसूरिश्वरजी म.सा., आचार्यश्री सोम्यचन्द्रसागरसूरिश्वरजी म.सा., आचार्यश्री विवेकचन्द्रसागरसूरिश्वरजी म.सा., आचार्यश्री धैर्यचन्द्रसागरसूरिश्वरजी म.सा., गणिवर्य श्री आनन्दचन्द्रसागरजी म.सा. श्री संघ की मार्गदर्शिका व जिनालय निर्माण प्रेरिका प.पू. श्री मोक्षज्योतिश्रीजी म.सा. एवं अन्य कई साध्वीगणों का नूतन जिनालय की प्रतिष्ठा निमित्त आयोजित अष्ठानिका महोत्सव हेतु चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में भव्य मंगल प्रवेश हेतु विशाल चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह नईआबादी स्थित श्री श्रेयांशनाथ जैन मंदिर से प्रारंभ हुआ। चल समारोह के पूर्व श्रीमती चत्तरबाई कन्हैयालाल खिंदावत परिवार के द्वारा मंदिर परिसर स्थित हाल में नवकारती का भी आयोजन किया गया। चल समारोह में पधारे श्रावक श्राविकाओं ने नवकारसी करने का धर्मलाभ प्राप्त किया।
श्री केशरिया आदिनाथ श्वेताम्बर श्रीसंघ के तत्वावधान में नूतन जिनालय की प्रतिष्ठा निमित्त पधारे सभी संतगणों व साध्वीगणों के नगर आगमन एवं चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में मंगल प्रवेश के अवसर पर निकले इस भव्य चल समारोह में बड़ी संख्या में धर्मालुजन सम्मिलित हुये। बैण्डबाजे व ढोल के साथ निकले इस चल समारोह में श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ से जुड़े सभी श्रीसंघों के पदाधिकारीगण व सदस्यगण भी शामिल हुये और उन्होनंे चल समारोह की शोभा बढ़ाई। श्रेयांसनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर यह चल समारोह सहकारी बाजार रोड़, कम्बल केन्द्र रोड़, बीमा हॉस्पिटल के सामने होते हुए आदिनाथ विहार, हरिपुरम विहार होते हुए नवनिर्मित नूतन जिनालय के सामने स्थित रूपचांद आराधना भवन पहुंचा। यहां आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा., श्री प्रसन्नसागरजसूरिश्वरजी म.सा., साध्वी श्री मोक्षज्योतिश्रीजी म.सा. के प्रवचन हुए। श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा.ने मांगलिक भी श्रवण कराई।
जगह-जगह हुई गहुलिया- चल समारोह मार्ग में अनेक स्थानों पर जैन समाज के श्रावक श्राविकाओं ने अपने निवास के बाहर आकर आचार्यगणों के नगर आगमन पर उनकी गहुलिया की। तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पूरे चल समारोह के मार्ग में जगह-जगह अक्षतः व श्रीफल से संतगणों की गहुलिया की गई।
ये धर्मालुजन हुए चल समारोह में शामिल-चल समारोह में सकल जैन समाज संयोजक सुरेन्द्र लोढ़ा, कार्यकारी अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता, उपसंयोजक संजय मुरड़िया, जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अरविन्द बोथरा, पूर्व अध्यक्ष कमल कोठारी, विरेन्द्र भंडारी, केशरिया आदिनाथ श्रीसघ अध्यक्ष दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, ट्रस्ट संरक्षक सुरेन्द्रकुमार जैन, शांतिलाल डोसी, सहसचिव पारसमल जैन सुवासरावाला, उपाध्यक्ष सुरेश नाहटा, ट्रस्टीगण राजकुमार डोसी, रिखबचंद बिल्लोरिया, प्रमोद जैन (नपा), अभय पोखरना, दिलीप संघवी, आर्यरक्षित सूरितीर्थ धाम ट्रस्ट अध्यक्ष हस्तीमल नाहर, राकेश जैन, समाजसेवी योगगुरू सुरेन्द्र जैन, महेन्द्र खाबिया, अभय चौरड़िया, मनोहर जैन, शिखर कासमा, रमेश जैन डालर, रखब किर्लोस्कर, अशोक कर्नावट, नवीन सखलेचा, दिलीप रांका, राकेश दुग्गड़, जवाहरलाल जैन, जयेश डांगी, हिम्मत लोढ़ा, शैलेन्द्र भंडारी, अनिल डांगी, अभिषेक खमेसरा, संजय दक, अप्रेश भंडारी, अभय डोसी, प्रतीक चण्डालिया, अशोक बाफना, पारसमल डोसी आदि ने सहभागिता की।
आगामी समय में ये भी होंगे कार्यक्रम- नूतन जिनालय की प्रतिष्ठा के निमित्त आयोजित अष्टानिका महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 16 जनवरी से श्रीसंघ के द्वारा कुभ स्थापना, दीपक स्थापना कर अष्ठानिका महोत्सव की शुरूआत की जावेगी। दिनांक 21 जनवरी, रविवार को भगवान श्री आदिनाथजी की दिशा कल्याणक के उपलक्ष्य में भव्य वरघोड़ा निकाला जायेगा। दोप. 1 बजे इसी दिन आदिनाथ हरिपुरम विहार में बनाई गई विनिता नगरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। दिनांक 22 जनवरी को जब अयोध्या में प्रभुरामजी की प्रतिष्ठा होगी उसी दिन प्रातः 8 बजे नवनिर्मित जिनालय में प्रभु आदिनाथजी की प्रतिमा व नवगृह की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा की जायेगी। इस मौके पर प्रातः 11 बजे से फले चुंदड़ी अर्थात सकल जैन समाज का स्वामीवात्सल्य भी होगा। दोप. 1 बजे शांति स्नात्र पूजन भी होगी। 23 जनवरी को प्रातः 8 बजे शुभ मुर्हुत में मंदिर के द्वार का उद्घाटन होगा तथा दोप. 1 बजे सत्तरभेदी भेदी पूजन होगा।
===========
स्वदेशी जागरण मंच ने मकर सक्रांति उत्सव मनाया
बच्चों को तिल-गुड़ की चिक्की खिलाई, कम्बल वितरित किये
इस कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अंकुश पालीवाल, पूर्णकालिक दिलीप व्यास, विद्यालय के संचालक प्राचार्य जुगल किशोर कुमावत, तहसील संयोजक दिलीप चौधरी, तहसील सहसंयोजक गोविंदसिंह सिसोदिया, महेंद्रसिंह राजावत, जिला विद्यालय प्रमुख रजत जैन, नगर संयोजक कमलेश नागदा, नगर सहसंयोजक सतीश बैरागी, नगर सह संयोजक अभिजीत मंडलोई आदि उपस्थित रहे।
============
सांसद गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता की
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आज संसदीय क्षेत्र की नीमच विधानसभा के ग्राम दारु एवं बामनबर्डी में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर उपस्थित ग्राम वासियों से केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में चर्चा की, साथ ही पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरीत किया । इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने जो विकास कार्य किए है वह आज तक किसी भी सरकार ने नही किया है। आज हर गांव में पीने का पानी पहुंच रहा है। महिलाओं के बैंको में खाते खुल रहे है। उन्है उज्जवला योजना के तहत निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए। उन्होने कहा कि मोदी सरकार किसानों की सरकार है गरीबों की सरकार है। आज किसानों को पीएम स्वनिधि के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। सरकार द्वारा मुद्रा योजना के तहत लोन दिए जा रहे है। सांसद गुप्ता ने कहा कि गरीबों के अपने घर का सपना साकार हो रहा है। सांसद गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके द्वार आपको योजना का लाभ देने आई है। यह मोदी की विकास गारंटी वाली यात्रा है। इसी के साथ ही सांसद सुधीर गुप्ता ने ग्राम दारु में सुरजसिंह शक्तावत के निवास पर कार्यकर्ताओं से चाय पर चर्चा ।
इस दौरान नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मदन धनगर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मनीषा धाकड़, आदित्य मालु, पूर्व भाजपा जिला मंत्री सत्यनारायण गोयल, जनपद उपाध्यक्ष महेश नागदा, राजेश पाटीदार, जनपद सदस्य, सरपंच सहित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।