
सांसद सुशील कुमार सिंह ने किसानों के हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि बिहार के बड़े भू-भाग में अनावृष्टि के कारण किसान धान की रोपनी में परेशानी झेलने को मजबूर हैं।एक तरफ प्रकृति की मार वही दूसरी ओर सरकार के द्वारा विद्युत आपूर्ति में भारी कमी की समस्या से भी किसान त्रस्त हैं।अभी धान की रोपनी का समय है जैसे तैसे किसान रोपनी कर रहे हैं कही रोपन का काम बंद है तो कही रोपा पानी के अभाव में सुख रहा है।फिर भी किसान पम्पिंग सेट के माध्यम से बारिस होने की उम्मीद में धान रोप रहे है और रोपना चाहते भी है।हाहाकार मचा हुआ है। अभी तक पेयजल का अभाव बना हुआ है वर्षाभाव के कारण भूजल स्तर अभी भी नहीं सुधरा है।मैंने पूर्व में पत्र के माध्यम से गंगा जी के बाढ़ का अधिक (अतिरिक्त) जल दक्षिण बिहार की नदियों मोरहर, सोरहर, नीलांजन, मदाड़, झरही,केशहर, अदरी,टेकारी बटाने बतरे और पुनपुन नदियों में पानी पहुंचाने का आग्रह किया था लेकिन बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि लाखों-लाख जनता के पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए सरकार के स्तर से जनहित और जन कल्याण के इतने महत्वपूर्ण मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।अभी मैं अनुरोध करता हूँ कि इस त्राहिमाम की स्थिति में किसानों के हित में, कृषि फीडर में चौबीस घंटे अबाध बिजली आपूर्ति करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को देने की कृपा करेंगे।