26, 27 और 28 जनवरी है अहम,सीआईएसएफ ने 250 एवसेक ट्रेंड जवान किया रवाना,जानें क्या है पूरा मामला
अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी।इस एतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए भारी संख्या में लोग रामनगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि 22 जनवरी को उन्हीं रामभक्तों को रामनगरी अयोध्या जाने की अनुमति दी गई है, जिनको मंदिर ट्रस्ट की तरफ से विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।
ऐसे में संभव है कि रामनगरी अयोध्या पहुंच रहे रामभक्तों को रामलला के दर्शन करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़े।इस बीच प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के लिए 26, 27 और 28 जनवरी बेहद अहम है।इन तारीखों की अहमियत को देखते हुए स्थानीय प्रशासन से लेकर केंद्रीय एजेंसियों तक व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष तौर पर सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है।
बता दें कि रामनगरी अयोध्या में रामभक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। 22 जनवरी को भारी जनसैलाब उमड़ने की संभावनाओं को देखते हुए बहुत से रामभक्त 23 जनवरी या उसके बाद रामनगरी की ओर रुख करेंगे।वहीं 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 27-28 जनवरी को शनिवार-रविवार होने के कारण तीन दिन की लंबी छुट्टी पड़़ रही हैं।ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इन तीनों दिन भारी संख्या में रामभक्त रामलला का दर्शन करने पहुंच सकते हैं।
फ्लाइट से रामनगरी अयोध्या पहुंचने वाले रामभक्तों का आना 21 जनवरी से शुरू हो जाएगा।वहीं यह भी संभावना जताई जा रही है कि शेड्यूल्ड फ्लाइट के साथ-साथ भारी संख्या में प्राइवेट चार्टर प्लेन एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। इतनी भारी संख्या में प्राइवेट चार्टर प्लेन पहुंचने की संभावना को देखते हुए सीआईएसएफ ने 250 AVSEC ट्रेंड जवानों और अधिकारियों को समीपवर्ती एयरपोर्ट से अयोध्या रवाना किया है।इन विमानों और इनसे आए रामभक्तों के सुगम आवागमन के लिए सीआईएसएफ ने AVSEC ट्रेंड इन जवानों को तैनात किया है।
बता दें कि यह एविएशन सिक्योरिटी से है और AVSEC ट्रेंड जवान वह होते हैं, जिन्होंने ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।