मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 जनवरी 2024

महावीर बस्ती में प्रतिदिन निकल रही प्रभात फेरी
मंदसौर। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जन जागरण का कार्यक्रम सामाजिक संगठन द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में क्षेत्र के किटियानी कॉलोनी महावीर बस्ती में जन जागरण समिति द्वारा २२ जनवरी तक प्रतिदिन सुबह हर गली, हर चौराहा आदि पर राम भजनों के साथ ढोल धमाके से राम भजन करते हुए प्रभात फेरी निकाली जा रही है। राम भक्तों के द्वारा प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी निकाल कर राम भजनों का स्मरण किया जा रही है। नगरवासी नर्मदेश्वर महादेव से प्रभात फेरी प्रारंभ करते है जो हनुमान मंदिर होकर शिव मंदिर मंगलम विहार होते हुए यश बालीजी से पुनः नर्मदेश्वर महादेव किटियानी में समापन करते है।
इस दौरान महावीर बस्ती के प्रितेश चावला, गणेश फग्वार, संजय जैन, संजय पारखी, अरविन्द नवले, प्रतिक व्यास, अनुज भार्गव, पंकज बोरीवली, किशोर चोराड़िया, विकास मंडवरिया, राहुल हरगोड़ व महिला मंडल से श्रीमती रमा माथुर, शालिनी दुबे, अविनी, गीता पारीख, प्रीति शुक्ला, रेखा, मविणा, प्रतिभा माथुर, ऋतु श्रीवास्तव, साधना छुपेशी, कलावती पंवार, आरती नीमा आदि प्रतिदिन प्रभात फेरी में भाग लेकर धर्मलाभ ले रहे है

=================

बालाजी सेवा भक्त मंण्डल द्वारा सरस्वती नगर मे मकर सक्रांती पर्व मनाया
अभावग्रस्त परिवारों मे मिठाई एवं गजक के पेकेट वितरीत किये गये

मंदसौर। बालाजी सेवा भक्त मंण्डल द्वारा रविवार को मकर सक्राती पर्व मनाया गया। इस अवसर पर सेवा मंण्डल द्वारा वार्ड 12 के सरस्वती नगर अभावग्रस्त परिवारों के बीच पहूॅचकर मिठाई एवं गजक के पकेट का वितरण किया गया। मकर सक्राती के पर्व पर खुशीयां बांटने के लिए बालाजी सेवा भक्त मंण्डल के सदस्य विपीन संघवी, दुर्गश चंदेल, रानू राठौर, मीना चौहान, मनीष सोनी, गीत शर्मा, अनंतदेव शर्मा, राजदीप पंवार आदी ने सरस्वती नगर के रहवासी अभावग्रस्त लगभग 51 परिवारों के बीच पहूॅचकर मिठाई एवं गजक के पकेट वितरीत कर मकर सक्रांती पर्व मनाया गया। मिठाई वितरण के समय क्षेत्र के कई आमजन भी मौजुद थे।

=======================

जिला सैनिक कल्याण बोर्ड मंदसौर द्वारा सशस्त्र सेना वेटरन्स दिवस मनाया गया
मन्दसौर 14 जनवरी 24/ मंदसौर जिले में निवासरत पूर्व सैनिको और वीर नारियों के लिए 14
जनवरी 2024 को सशस्त्र सेना वेटरन्स दिवस जिला सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर एच डी एक्स -33
किटीयानि मंदसौर में आयोजित किया गया | सशस्त्र सेना वेटरन्स दिवस के आयोजन की शुरुआत ग्रुप केप्टन
संजय दीक्षित (से.नि) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा देश की एकता और अखंडता के लिए निस्वार्थ
भाव से योगदान देने वाले देश की बहादुर सेना के अमर वीर बलिदानियों / सपूतो को श्रद्दांजलि अर्पित करने
और उनके योगदान की याद करते हुए इस आयोजन में शामिल होने वाले लोगो का स्वागत किया गया |
सशस्त्र सेना वेटरन्स दिवस के आयोजन में उपस्थित पूर्व सैनिको को स्वल्पहार कराया गया ।

=========================
10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 14 जनवरी 24/ सहायक श्रमायुक्‍त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्‍यमिक शिक्षा मंडल से
प्राप्‍त शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची
श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्‍त राशि रू. 25 हजार का नगद
पुरस्‍कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्‍यम से आवदेन 31 मार्च
2024 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्‍तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र,
निर्माण श्रमिक/पंजीयक धारक की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्‍थान प्रमुख का वर्तमान में अध्‍ययनरत का
प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की फोटो कॉपी आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्‍न करें। अधिक जानकारी
के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्‍त मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।

===================

पीएम यशस्‍वी योजना में 31 जनवरी तक करें आवेदन

मंदसौर 14 जनवरी 24/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग द्वारा बताया गया कि पीएम यशस्‍वी सेंट्रल सेक्‍टर स्‍कीम ऑफ टॉप क्‍लास एजुकेशन स्‍कूल योजना अंतर्गतछात्रवृति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी नियत है। जिले के उच्‍चतम परिणाम वाले कुल60 शासकीय एवं अशासकीय हाई स्‍कूल तथा हायर सैकण्‍डरी विद्यालयों में अध्‍ययनरत पिछड़ा वर्ग,आर्थिक रूप से कमजोर एवं घुमक्‍कड़, अर्द्धघुमक्‍कड़ जातियों में मैधावी विद्यार्थियों को कक्षा 9वी से 12वीउर्त्‍तीण करने के पश्‍चात छात्रव‍ृति योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के ऑनलाइन आवेदन नेशनलस्‍कॉलरशिप पोर्टल www.nsp.gov.in पर 31 जनवरी तक कर सकते है।

==================

मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आवेदन 15 जनवरी तक करें
मंदसौर 14 जनवरी 24/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कुशलएवं हुनरबंद युवाओं को चयनित एवं प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिया में विजेताओं को क्षेत्रीय एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतियोगिता मेंभाग लेने का मौका मिलेगा। मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 15 जनवरी 2024 तकनि:शुल्‍क स्किल इंडिया पोर्टल की वेबसाइट www.skillindiadigital.gov.in पर पंजीयन कर सकते है।

==============

विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी

मंदसौर 14 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 15 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत
मंदसौर के ग्राम कचनारा, लसुडियाईला, भरड़ावद एवं कोचवी, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा काचरिया  एवं मोल्‍याखेडी, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा आकली दिवान, आक्‍याकुंवरपदा एवं गुराडियानरसिंह,जनपद पंचायत सीतामऊ में तरनोद, राजनगर एवं सेदरा माता में भ्रमण करेंगी।

================

अनुसूचित जनताति पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति व आवास के आवेदन 31 जनवरी तक करें
मंदसौर 14 जनवरी 24/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग मंदसौर द्वारा बताया गया कि
शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एमपीटीएएससी पोर्टल पर अनुसूचित जनजाति पोस्‍ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं
आवास के नवीन एवं नवीनीकरण के आवदेन 31 जनवरी 2024 तक कर सकते है।

===============
नगरीय निकायों की सड़कों के सुधार के लिये 200 करोड़ रूपये की राशि जारी

मंदसौर 14 जनवरी 24/ प्रदेश में नगरीय निकायों की सड़कों के सुधार के लिये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश
विजयवर्गीय ने कायाकल्प योजना में 200 करोड़ रूपये की राशि के आवंटन की स्वीकृति दी है। विभागीय मंत्री श्री विजयवर्गीय ने
निर्देश दिये हैं कि निकायों को आवंटित राशि शीघ्र पहुँचाई जाएं। आयुक्त नगरीय विकास श्री भरत यादव ने नगरीय निकायों के
अधिकारियों से अपने क्षेत्र की सड़कों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा है।
विभागीय मंत्री ने बैठक में दिये थे निर्देश

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने पिछले दिनों भोपाल में विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान
अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि नगरीय क्षेत्रों में नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण बुनियादी सुविधाएँ मिलना सुनिश्चित किया जाएं।
उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र की सड़कें आम जनता की आशा के अनुरूप हों। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा है कि जिन निकायों में
कायाकल्प योजना में मंजूरी दी गई है उनमें सड़क निर्माण को प्राथमिकता से कराया जाएं। विभाग की कायाकल्प योजना में 200
करोड़ रूपये की राशि की मंजूरी दी गई है। विभाग द्वारा पूर्व में इस योजना में 350 करोड़ रूपए की राशि जारी की जा चुकी है।

निकायों में वेतन और मानदेय के लिये 226.74 करोड़ रूपये की राशि

नगरीय विकास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने बैठक में निकायों में कार्यरत अमले को नियमित वेतन और मानदेन मिलता रहे, इसके लिये
विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये थे। विभाग ने नगरीय निकायों को चुंगी क्षतिपूर्ति की 226 करोड़ 74 लाख रूपये की राशि
हस्तांतरित की है। मंत्री श्री विजयवर्गीय ने राशि का सही मद में उपयोग करने के निर्देश दिये हैं। मंत्री श्री विजयवर्गीय को विगत
दिनों प्रदेश दौरे के समय नगरीय क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान वेतन और मानदेय के संबंध में समस्या सुनने को मिली
थी। इसी परिप्रेक्ष्य में यह राशि जारी की गई है। प्रदेश में कुल 413 नगरीय निकाय हैं। इनमें नगर पालिक निगम 16, नगर पालिक
परिषद 99 और नगर परिषद की संख्या 298 हैं।

==================

दशपुर इनरव्हील ने सेवा प्रकल्पों के साथ मनाया इनरव्हील शताब्दी दिवस
प्रतिभाओं का किया सम्मान, दिव्यांग को प्रदान की व्हीलचेयर
मन्दसौर। दशपुर इनरव्हील क्लब मंदसौर द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इनरव्हील डे हर्षोल्लास एवं सेवा प्रकल्पों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला एवं गुरु अनीता दीदी थे।
क्लब अध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने बताया कि  इस वर्ष इनरव्हील का शताब्दी वर्ष होने के कारण सभी क्लब सदस्यों ने बड़े उत्साह के साथ शताब्दी लोगो का केक काटकर सभी ने आपस में बधाई दी। इस अवसर पर  क्लब द्वारा गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाले तबला वादक बाल कलाकार गीत अखंड शर्मा एवं शौर्य अमित पारीख और राष्ट्रीय स्तर की शतरंज चौंपियन सुश्री राशि श्रीमाल एवं स्केटिंग चैंपियन सुश्री काव्यांशी चद्रावत आदि प्रतिभाओं का सम्मान किया।
सेवा प्रकल्प के तहत ही सक्षम इकाई संस्था के रविन्द्र पांडे, अलका अग्रवाल, निवेदिता नाहर की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन से क्लब आईएसओ सोनम डॉ. ऋषि मेहता की ओर से दिव्यांग भाई राकेश गायरी को व्हीलचेयर प्रदान की गई।
इनरव्हील क्लब बहुत ऊंची उड़ान भरे इस उद्देश्य से सभी सदस्यों ने इस वर्ष की थीम वाले गुब्बारे और पतंग खुले आकाश में उड़ाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर क्लब सदस्य
रीना पोरवाल, सुरक्षा चौधरी, अनुभा उकावत, नेहा परवाल, बबली जैन, अंशु चोरड़िया, सोनू जेठरा, मीना पोरवाल, निक्की नागर, चेताली डोसी, प्रज्ञा दोषी, दीप्ति जैन, प्रमिला जैन, नव्या खेमानी आदि उपस्थित थे। इस आयोजन को सफल बनाने में अनिता तलेरा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव पीनल भूता ने किया एवं आभार  एडिटर नेहा संचेती ने माना।

===================

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में इनरव्हील क्लब ने महिला पुलिस थाने में मातृत्व कक्ष की स्थापना की


मन्दसौर। इनर व्हील क्लब मंदसौर कि स्थापना 14 जनवरी 1983 में हुई थी।अपने उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूर्ण करते हुए इनर व्हील क्लब मंदसौर ने अपने 40 वर्ष पूर्ण  किये। इस अवसर पर क्लब  ने महिला पुलिस थाने में मातृत्व कक्ष की स्थापना की गई। जिसका शुभारंभ क्लब के संस्थापक सदस्य स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कमला जैन द्वारा किया गया। उन्होंने क्लब के कामों की सराहना की कहां बहुत खुशी होती है यह देखकर जहां जरूरत होती है वहां पर मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है।
थाना प्रभारी अनुराधा गिरवाल ने  कहा महिला थाना होने के बावजूद छोटे बच्चों वाली माता को बहुत परेशानी होती थी, उसे देखते हुए इस मातृत्व कक्ष की बहुत आवश्यकता थी। इस जरूरत को समझते हुए क्लब  ने बहुत सराहनीय कार्य किया। क्लब अध्यक्ष डॉ उर्मिला सिंह तोमर में अपने उद्धबोधन में कहां क्लब हमेशा सेवा कार्य के लिए तत्पर रहता है।
इस अवसर पर अनुरेखा जैन, थाना प्रभारी अनुराधा ग्रेवाल आरक्षक अनीता सिंह, पूर्व हेड कांस्टेबल लक्ष्मी, महिला पुलिस थाने का समस्त स्टाफ क्लब अध्यक्ष डॉ उर्मिला सिंह तोमर, पूर्व अध्यक्ष आशा काबरा, इंदु पंचोली, बिन्नू कीमती ,प्रीति छाबड़ा क्लब सदस्य रचना दोषी, अंजना पटेल आदि उपस्थित है। संचालन पूर्व अध्यक्ष शशि मारू ने किया। आभार क्लब सचिव शर्मिला बसेर माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}