====================
नीमच -शनिवार सुबह नीमच जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव धामनिया में उस समय समसानी फैल गई जब गांव के समीप कुंए से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की कुएं से लाश मिली। जानकारी के अनुसार, धामनिया निवासी मांगीलाल पिता बगदीराम रावत मीणा शुक्रवार सुबह से ही खेत पर मजदूरी के लिए गया था। इस दौरान वह पूरे दिन और रात घर पर नहीं लौटा।
परिजनों ने इस दौरान उसकी काफी तलाश की, आसपास के इलाकों और कुओं में भी देखा। वहीं शनिवार सुबह परिजनों को गांव के ही समीप एक खेत पर बने हुए में बगदीराम की चप्पल और पर्स कुंए में तैरता हुआ दिखाई दिया। जिस पर उसके कुएं में डूबने की आशंका परिजनों को हुई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची मनासा पुलिस की मौजूदगी में शव को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। जिससे मनासा के शासकीय चिकित्सालय में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। जहां परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। प्रारंभिक तौर पर अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत असंतुलित होकर कुएं में गिरना की वजह से हुई होगी। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा। वहीं मामले की जांच में मनासा थाना पुलिस जुटी हुई है।