विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची अड़मालिया
/////////////////////////////
मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व कन्यापुजन के साथ हुई शुरुआत
वही नायब तहसीलदार रहे कार्यक्रम के दौरान वाट्सएप चेटिंग में व्यस्त
पिपल्या जौधा (मानसिंह डॉंगी) विकसित भारत संकल्प यात्रा मल्हारगढ़ तहसील कि ग्राम पंचायत आत्री खुर्द व अड़मालिया पंचायत में पहुंची जिसमे कार्यक्रम कि शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कि गई मंचासिन कार्यकर्ता द्वारा कन्या पुजन किया गया कार्यक्रम के दौरान मंच पर मंडल अध्यक्ष राजु राणा,राजु गौड़, गोविंद कंडारा, सुनिल शर्मा,बनवारीदास बेरागी, प्रहलादसिंह सिसोदिया, नरसिंह खिंची,सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मंचासिन थे सरपंच करणसिंह दायमा सचिव अशोक डांगी,सहा सचिव टिंकू नागदा,अमरसिंह खिंची,रोड़ीलाल गरासिया, दीपसिंह सोनगरा, रामदयाल पंडित साथ ही सैकड़ों ग्रामीण जन के साथ राजस्व विभाग, उर्जा विभाग,कृषी विभाग, पशुपालन विभाग, खाद्यान्न विभाग, के कर्मचारी अपने अपने स्टाल लगाए हुए थे ताकि ग्रामीण जनो को कोई परेशानी हो तो उन्हे अवगत करा सके कार्यक्रम का संचालन सचिव गोपालगिरी गोस्वामी द्वारा किया गया कार्यक्रम में नायब तहसीलदार अभिषेक चोरसिया भी मोजूद थे जो पुरे कार्यक्रम के समय अपने वाट्सएप चेटिंग में व्यस्त दिखाई दिए। कार्यक्रम के शुभारंभ में स्कुली छात्राओं द्वारा स्वागत अभिनन्दन गित पर भी प्रस्तुति दी गई। पशुपालन विभाग से चिकित्सक पवन टेगोर ने बताया कि सरकार ने पशुओं के लोन कि योजना बनाई है जिसका लाभ पशुपालक लाभ ले सकते हैं किसान हेल्पलाइन नंबर 1962 लगाकर भी चिकित्सा लाभ ले सकते है इसमें डाॅक्टर कि टीम घर पर आकर आपके पशु का ईलाज करती हैं कृषि विभाग सोनावत रावत ने नेनो युरिया कि बोटल के बारे में बताया कि एक बोतल एक बैग के बराबर काम करती है जिसका 11 हजार स्थान पर इसका टेस्ट करके बनाया गया है जिसका स्प्रे करके उपयोग किया जाता है आयुश विभाग से डाॅ़ शांतिलाल धाकड़ ने बताया कि सरकार ने औषधीय फसलो के लिए देवारण योजना चलाई है जिसका किसान लाभ ले सकते हैं,महिला बाल विकास के कर्मचारी ने बताया कि दो बालिकाएं होने तक लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलता है फिर मंचासींन राजु राणा, राजुगौड़ ने संबोधित करते हुए सरकार कि योजनाओ का बखान किया कि सरकार ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं जिसका आप लाभ ले सकते हैं अंत में बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गये अंत में आभार सचिव अशोक डांगी ने माना।