युवा दिवस के रुप मे मनाई गई स्वामी विवेकानंद की 161वी जयंती
=================
गरोठ – नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उ. मा. वि. गरोठ मे युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती हर्षोल्लास के साथ युवा दिवस के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम की पहली कड़ी में युवा दिवस के उपलक्ष्य पर अच्छे 55 से बचपन तक के मनुष्य को पूर्ण रूप से स्वस्थ एवं युवावस्था का अनुभव करते हुए स्वास्थ्य में नव चेतना का संचार करने के उद्देश्य से विद्यालय के प्राथमिक विभाग से लेकर उ. मा. वि. तक के सभी भैया /बहिन तथा आचार्य परिवार द्वारा सामूहिक सूर्य नमस्कार तथा योग व्यायाम का प्रदर्शन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य विनोद सेन तथा योगाचार्य अनिल मौर्य के मार्गदर्शन में किया गया!
उपस्थित सभी भैया /बहिन तथा आचार्य परिवार द्वारा क्रमबद्ध तरीके से सूर्य नमस्कार लगाए गए साथ ही योग व्यायाम कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया गया!कार्यक्रम की अगली बेला में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य विनोद सेन, अध्यक्षता रमेश गुप्ता ( विद्यालय समिति कोषाध्यक्ष), तथा विशेष अतिथि विद्यालय प्राचार्य कैलाश चंद्र जायसवाल के द्वारा मां सरस्वती, प्रणव अक्षर ओम, मां भारती तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र का पूजन अर्चन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे गति प्रदान की गई।
कार्यक्रम की अगली बेला में विद्यालय के मा. वि, हाई स्कूल तथा उ. मा. वि विभाग के भैया कृष्णपाल सिंह, आशुतोष बैरागी तथा अंकित द्वारा स्वामी विवेकानंद के स्वरूप वेशभूषा पहनकर स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचारों का “उठो जागो और अपने पास मौजूद शक्ति को पहचानो” की थीम के आधार पर प्रदर्शन किया गया।प्राथमिक विभाग की कक्षा चतुर्थी की बहन आरोही देवदलिया द्वारा स्वामी विवेकानंद के विचारों पर शानदार भूषण की प्रस्तुति दी गई।
22जनवरी को प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या मे श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रभु श्री राम के स्वागत मे प्रभु श्री राम की आकर्षक झांकी सजाई गई साथ ही विद्यालय की बहनों द्वारा आकर्षक वेशभूषा पहनकर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम की अगली बेला में मुख्य अतिथि विनोद सेन द्वारा भैया बहनों को मार्गदर्शित करते हुए बताया गया कि यह उत्सव विभिन्न प्रकार की वार्ताओं कार्यक्रमों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सामाजिक चेतना,नेतृत्व और जिम्मेदारी के बारे में शिक्षित करने का अवसर प्रदान करता है! इस उत्सव का प्राथमिक लक्ष्य युवाओं को और अधिक प्रेरित करना और देश के लिए अधिक आशाजनक भविष्य बनाने के लिए योगदान देने के लिए स्वामी विवेकानंद द्वारा प्रचारित आदर्शो का प्रसार करना है।
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन और स्वस्थ दिमाग होता है हमारे देश के युवा सूर्य नमस्कार तथा योग व्यायाम के महत्व को समझें और शारीरिक दृष्टि से पूर्ण स्वस्थ होकर राष्ट्र की उन्नति में सहभागी बने इसके उद्देश्य से योग और व्यायाम को युवा दिवस के अवसर पर प्रमुखता से किया जाता है।स्वामी विवेकानंद ने अपनी अल्प आयु में अपने माता-पिता तथा गुरु के मार्गदर्शन से जो आदर्श और सिद्धांत प्रतिपादित किए थे आज भी देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।विद्यालय के प्राचार्य कैलाश चंद्र जायसवाल ने स्वामी विवेकानंद प्रेरणादायक प्रेरक प्रसंग से उपस्थित भैया बहन तथा आचार्य परिवार को मार्गदर्शित किया तथा सभी को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
आमंत्रित अतिथियों का परिचय विद्यालय के आचार्य राकेश सेन द्वारा कराया गया। आमंत्रित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के आचार्य शुभम सोनी तथा विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य तथा लेखपाल ओम प्रकाश व्यास द्वारा किया गया।प्रेरणादायक अमृत वचन का वचन विद्यालय के आचार्य अंकित प्रजापति द्वारा व्यक्त किया गया।प्रेरणादाई सु मधुर गीत की प्रस्तुति विद्यालय की नेहा प्रधान दीदी द्वारा दी गई।
सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति नेहा भट्ट दीदी, उषा राठौर दीदी तथा सोनू वर्मा दीदी के मार्गदर्शन मे प्रस्तुत की गईं।स्वामी विवेकानंद की झांकी राकेश प्रजापति, महेंद्र वाशर, सोनू तिवारी तथा सोनू आचार्य द्वारा सजाई गईं।प्रभु श्री राम की झांकी राजेंद्र सोनी, अरविन्द कोयल के द्वारा सजाई गईं।आकर्षक रंगोली वर्षा तिवारी, दीपिका दीदी रेखा पांचाल तथा सलोनी दीदी द्वारा बनाई गईं।भाषण की प्रस्तुति कुमुदरानी दीदी तथा मनोज जोशी आचार्य द्वारा प्रस्तुत कराया गया।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य संतोष प्रजापति द्वारा किया गया।उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख मनोज जोशी द्वारा दी गई।