गरोठमंदसौर जिला
एयू बैंक शामगढ़ द्वारा नववर्ष मिलन समारोह मनाया गया
===================
गरोठ- एयू बैंक शामगढ़ द्वारा नववर्ष मिलन समारोह होटल पटेलश्री में हर्षोल्लास के साथ मनाया ।कार्यक्रम में शामगढ़ के अनेक व्यापारी बंधु सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का संचालन एयू बैंक के हेड ऑफिस जयपुर से पधारे सत्यम सुरेलिया ने किया।साथ ही ग्राहकों को बैंक की जानकारी व RBI की जानकारी से अवगत कराया गया ।तथा डिजिटल लेनदेन, विभिन्न बीमा योजनाओं एवं बैंकिंग सेवाओं की जानकारी के साथ ही बैंक से जुड़ने के अनेक फायदो के बारे में बताया ।क्लस्टर हेड अभिनव जयसवाल द्वारा बैंक के प्रोडक्ट की जानकारी दी गई। शाखा प्रबंधक विकास जायसवाल द्वारा बैंक के कई प्रोडक्ट के बारे में बताया । उक्त जानकारी बैंक शाखा शामगढ़ सहायक प्रबंधक विमल सोनी द्वारा दि गई।