सुवासरा महाविद्यालय प्रांगण में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया
सुवासरा-राष्ट्रीय युवा दिवस पर मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में खेल विभाग की ओर से श्री भगवान सिंह बघेल क्रीड़ा अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रातः09:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमे महाविद्यालय के समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। उसके पश्चात महाविद्यालय के सभागार कक्ष क्रमांक 6 में स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर किया गया माल्यार्पण समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रभारी प्राचार्य जगदीशचंद्र बैरागी सह महाविद्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर अपने-अपने विचार व्यक्त किया। छात्र-छात्राओं की ओर से भाषण प्रतियोगिता में बढ़कर भाग लिया गया। उद्बोधन सत्र के पश्चात स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा विश्व धर्म सम्मेलन अमेरिका में दिए गए भाषण का श्रवण करवाया गया। उक्त कार्यक्रम के पश्चात नासिक महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री के सीधे प्रसारण कार्यक्रम में सहभागिता की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ.बी. एस. निंगवाल ने किया!प्रो सुरेश देवड़ा ने आभार व्यक्त किया।