गरोठमंदसौर जिला

अधिकारी भी भारत माता की जय बोल सकते है इसमें कोई पाप नही लगता- विधायक सिसोदिया

////////////////////////////

विधायक बनकर पहली बार भैसोदा पहुँचे चन्दरसिंह

गरोठ /भैसोदा- विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत क्षेत्रीय विधायक चन्दर सिंह सिसोदिया विधायक के रूप में प्रथम बार भैसोदा पहुँचे। सरस्वती के चित्र समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर कन्याओं के चरण स्पर्श कर चुंदरी उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुवात की। मंच से विधायक सिसोदिया ने भारत माता के जयकार के साथ सम्बोधन शुरु करते हुवे कहा कि अधिकारी भी भारत माता की जय बोल सकते है इसमें कोई पाप नही लगता है। वही कोंग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निशाना साधते हुवे बोले कोंग्रेस जुड़े हुवे भारत की यात्रा निकाल रही है, उन्हें अपने नानाजी से पूछना चाहिए कि भारत तोड़ा किसने, वही आगे कहा कि भाजपा ने डिजिटल भारत बनाया और कोंग्रेस ने चुनाव में डिजिटल भारत की डिजिटल सेवाओ का अच्छे से इस्तेमाल किया है। वही श्रीराम मंदिर को लेकर कहा कि भगवान राम को कोंग्रेस के कारण 500 सालों तक कटघरे में खड़ा रहना पड़ा ,पर अब भाजपाकाल मे रामलला विराजमान होने जा रहे है। 3 दिसम्बर को भाजपा की विजय के रूप में दो दिवाली तो मनाई जा चुकी है अब 22 जनवरी को अपने घरों में तीसरी बार दिवाली बनाने का समय आ गया है। वही बीच मंच से कर्मचारियों को टोकते हुवे कहा कि पूरे टाइम कुछ नही हुआ और अब कानाफूसी कर रहे हो,इतनी बड़ी पँचायत है नगर परिषद बनाया पर उसके 1% लोग भी उपलब्ध नही है। वही करप्शन को लेकर कहा “अगर कोई अधिकारी को मजबूरी में पैसा देता है तो वापसी मुझसे ले जाना, पर प्रामाणिक करना पड़ेगा।

शिविर में इतने ही लोगो को मिल पाया लाभ, लाडली लक्ष्मी में कोई आवेदन नही

भैसोदा में सुबह 10 बजे से शुरू हुवे शिविर में नगर परिषद के नाम कुल 82 आवेदन आये जिसमे पीएम स्वनिधि में एक, पेंशन -9, खाद्यान्न पात्रता पर्ची- 7, पीएम आवास और शौचालय -65, किसान सम्मान निधि में 9 आवेदन व पीएम अटल व जीवन सुरक्षा योजना में कुल 20 आवेदन,उज्ज्वला गैस के 9 आवेदन प्राप्त हुवे। कुल 20 आयुष्मान कार्ड बनाये तो 40 गर्भवतियों सहित बच्चो का स्वास्थ्य चेकअप हुआ। लाडली बहना योजना में 49 नाम नामंकित किये पर लाडली लक्ष्मी योजना, खेल विभाग, विधुत, पशुपालन, उद्यानिकी एवं खाद प्रसंस्करण में एक भी आवेदन व पंजीयन नही हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}