झांकेड़ा में सांप के काटने से 10 वर्षीय बालक की मौत, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

*****************-
बालक मामा के घर से एक महीने बाद,1 दिन पहले ही घर आया था।
शाम 4:00 बजे स्कूल से लौटा। घर में सांप ने पैर में डस लिया। 1 घंटे में ही मौत हो गई
कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया) अंचल के ग्राम झांकेड़ा में 10 वर्षीय बालक की सांप के काटने से मौत हो गई। गुरुवार शाम को 4:00 बजे स्कूल से लौटने के बाद बालक को घर में ही सांप ने पैर में डस लिया। परीजन अस्पताल ले गए। तब तक बालक की मौत हो गई। शव का पीएम कर शुक्रवार सुबह बालक का दाह संस्कार किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार अफजलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झांकेड़ा में घर के अंदर से ही गरीब परिवार के 10 वर्षीय बालक नितेश पिता राधेश्याम धनगर कक्षा पांचवी को सांप ने डस लिया। परिजनों ने बताया गांव के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से शाम 4:00 बजे छुट्टी होने के बाद बालक नितेश घर आया। तभी घर के अंदर सर्प ने, पैर में एड़ी से ऊपर डस लिया। पैर से खून निकल गए। बालक नितेश ने माता एवं दादा दादी को बताया, मुझे किसी जानवर ने डस लिया। तुरंत बालक को सीतामऊ अस्पताल ले गए। यहां से मंदसौर जिला चिकित्सालय ले गए। तब तक बालक की मौत हो चुकी थी। 1 घंटे में ही बालक की मौत हो गई।
नितेश गर्मियों की छुट्टियों में 1 महीने तक चीता खेड़ा मामा के वहीं था। स्कूल प्रारंभ हो गए, तो बालक नितेश 1 दिन पूर्व ही अपने गांव आया। दूसरे दिन स्कूल से पढ़ाई कर शाम 4:00 बजे घर आया। घर में ही सांप ने डस लिया। सर्पदंश से बालक की मौत हो गई।
सर्पदंश से बालक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। शुक्रवार सुबह शव का दाह संस्कार किया।
नितेश ने जहरीले जानवर से काटने की बात परिजनों को बताई थी। बालक की मौत के बाद जहरीले जानवर को ढूंढने के लिए ग्रामीणों ने अर्ध पक्के घर में खुदाई की। 5 घंटे बाद रात्रि 10:00 बजे बिल में छुप कर बैठा सांप दिखा। जिसे ग्रामीणों ने मार दिया।
मृत बालक के परिवार में माता-पिता दादा-दादी के अलावा एक छोटा भाई है।
गौरतलब है कि बारिश के दिनों में अभी बिल मैं पानी भर जाता है। तब जहरीले जानवर घरों में भी घुस जाते हैं।