मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 जनवरी 2024,

 

म.प्र. में 22 जनवरी को बंद रहे अण्डे, मांस व मदिरा की दुकानें- रविन्द्र पाण्डेय
इस दिन शासकीय अवकाश भी घोषित हो
मन्दसौर। कार सेवक रविन्द्र पाण्डेय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा से 22 जनवरी को शराब और मांस की दुकानें बंद रखने की मांग की है।
रविन्द्र पाण्डेय ने कहा कि 22 जनवरी को हिन्दूओं के आस्था के केन्द्र रहे प्रभु श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इस दिन मध्यप्रदेश सहित सम्पूर्ण देश के मंदिरों एवं धार्मिक स्थानों व घरों में भजन-कीर्तन, पूजा पाठ, दीप प्रज्जवलन कार्यक्रम आयोजित होेंगे। देश नहीं विश्व में अपार उत्साह और उमंग का वातावरण रहने वाला है और हर व्यक्ति प्रभु श्री राम के 500 वर्ष के प्रतिष्ठा के बाद प्रभु श्री राम अपने मंदिर में विराजने वाले है इसलिये 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन मध्य प्रदेश सरकार को शराब की दुकान, अण्डे, मांस बूचड़खाने की दुकाने बंद रखने के आदेश जारी करना चाहिए। तथा इस दिन शासकीय अवकाश भी घोषित करना चाहिए।

========================

युवा परिवार व समाज हित के कार्य करें-महंत रामकिशोरदासजी
युवा सकारात्मक कार्यों के जरिए जरूरतमंदों की मदद करें- गुरू शिवकरणजी प्रधान
बालाजी ग्रुप ने जरूरतमंदों को 51 कंबलों का वितरण किया

मन्दसौर। महावीर फतेह करे सेवा संस्था बालाजी ग्रुप के तत्वावधान में सनातन धर्मावलंबियों के सहयोग से अन्नक्षेत्र में जरूरतमंदों को 40 कम्बल वितरित किये गये।
कार्यक्रम तीन छत्री बालाजी के महंत श्री रामकिशोरदासजी एवं गुरू शिवकरणजी प्रधान के सानिध्य में आयोजित हुआ। कम्बल वितरण के लाभार्थी पं. शिवनारायण शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल कियावत, अर्जुन डाबर, राजकुमार राठौर, महेश भावसार, वरदीचंद कुमावत, नरेन्द्रसिंह चौहान, दृष्टानन्द नैनवानी, राजाराम तंवर, घनश्याम चौहान व ग्रुप के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र मंगल बैरागी भी मंचासीन थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महंत श्री रामकिशोरदासजी ने कहा कि युवा बालाजी ग्रुप से प्रेरणा ले और अपने परिवार व समाज के हित के सद्कार्य करे। भटके हुए लोगों का मानस बदलेगा तो वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ेंगे। बालाजी ग्रुप के मानव सेवार्थ किये जा रहे कार्य सराहनीय है।
गुरू पं. शिवकरणजी प्रधान ने कहा कि युवा सकारात्मक कार्यों के जरिए जरूरतमंदों की मदद करें। आज राष्ट्र निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी युवाओं के ऊपर है। अपने कार्यों के जरिए समाज सेवा व जागरूकता की नई अलख जगाने का कार्य बालाजी ग्रुप द्वारा किया जा रहा है।
सेवा को परम धर्म मानकर बालाजी ग्रुप कार्य कर रहा है। सेवा ही सच्ची पूजा है।
भाजपा नेता अनिल कियावत ने कहा कि मनुष्य के अच्छे कार्याे से समाज की दिशा और दशा बदलती है। बालाजी ग्रुप ने युवाओं को एकजुट कर समाज हित के कार्य किये जा रहे है।
बालाजी ग्रुप के जिलाध्यक्ष श्री बैरागी ने कहा कि ग्रुप के कार्यकर्ता सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी है। जरूरतमंद की मदद के लिये बालाजी ग्रुप कृत संकल्पित है। आपने कहा कि वेवाण महोत्सव पर ग्रुप ने संकल्प लिया था कि आगे भी जो भी आयोजन होगे सनातन धर्म के साथ किये जायेंगे। आपने कहा कि ग्रुप द्वारा आगे भी कम्बल वितरित किये जायेंगे। इस हेतु जरूरतमंद ग्रुप से सम्पर्क कर सकते है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुरेश भावसार, विनोद मेहता, अरूण शर्मा, जितेन्द्र गेहलोद, बालाजी ग्रुप के नगर अध्यक्ष गणपत कुमावत ने भी संबोधित किया।
इस अवसर अजय मित्तल, राजेश डोसी, लोकेश ठाकुर, गोविन्द कहार, मुकेश राठौर, अरविन्दचौहान, धर्मपाल कहार, सुनील सिखवाल, शिवम शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रुप के कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन प्रहलाद पिंटू शर्मा ने किया एवं आभार पार्षद सुनील बंसल ने माना।

=============

मांझी आदिवासी पंचायती समाज का परिचय सम्मेलन 21 जनवरी को उज्जैन में होगा

मन्दसौर। मांझी आदिवासी पंचायत समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 21 जनवरी 2024, रविवार को प्रातः 9 से सायं 4 बजे तक प्रेमछाया परिसर चामुण्डा माता मंदिर के पीछे, उज्जैन में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में कहार, भोई, कश्यप, निषाद, धीमर, बाथम, केवट सहित कई उपजातियों के युवक-युवतियों का विवाह हेतु परिचय होगा। साथ ही कक्षा 12वीं में श्रेष्ठ अंक लाने वाले समाज के विद्यार्थियों का अवार्ड प्रदान कर सम्मान भी किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए सम्मेलन के प्रचार मंत्री लक्ष्मण डोडिया पूर्व प्राचार्य ने बताया कि इस सम्मेलन मेें सम्मेलन के अध्यक्ष राकेश वर्मा का सम्मान प्रेम कहार के द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ की तस्वीर भेंट कर किया जाएगा।
मांझी आदिवासी पंचायती समाज ने सभी स्वजातीय बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मेलन में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।

============

खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान पर कार्यशाला का आयोजन


मन्दसौर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) मंदसौर में राष्ट्रीय आविष्कार सप्ताह अंतर्गत खाद्य पदार्थों में मिलावट की पहचान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजक डाइट व्याख्याता श्री आर डी जोशी द्वारा कार्यशाला के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पालकों में मिलावट की पहचान कर जागरूकता फैलाना है ।कार्यशाला के माध्यम से बताया गया कि किस प्रकार एक आम आदमी अपने दैनिक जीवन में उपयोग किये जाने वाले खाद्य पदार्थो में मिलावट का परीक्षण कर सकता है । और मिलावट युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से बच सकता है ।
डी.एल.एड छात्राध्यापकों के 12 समूहों उक्त परीक्षणों पर प्रयोगों के  आधार पर अपना प्रस्तुतीकरण किया ।
इसी कार्यक्रम में संस्थान के छात्राध्यापकों के समक्ष श्री बलवन्त भण्डारी द्वारा जादू नहीं विज्ञान है पर आघारीत रोचक जानकारियाँ प्रस्तुत की और बताया की हमें दैनिक जीवन में जादू पर भरोसा न करते हुए विज्ञान पर ही भरोसा करना चाहिये संस्थान में सम्पूर्ण कार्यक्रम संस्थान के प्राचार्य श्री प्रमोद कुमार सेठिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ अन्त में आभार संस्थान के व्याख्याता श्री रामेश्वर डांगी द्वारा व्यक्त किया गया ।

==============

सदस्य बने रहकर अपनी संस्था को पूर्ण सहयोग व मजबूती प्रदान करें-श्री झलोया
विद्युत पेंशनरों की बैठक सम्पन्न

मन्दसौर। विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन एवं पेंशनर्स सहकारी साख संस्था की संयुक्त बैठक श्रम शिविर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पेंशनरों द्वारा शासन/प्रशासन से 4 प्रतिशत महंगाई राहत के आदेश कर शीघ्र भुगतान की मांग की गई।
बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष खूबचन्द शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी पेंशनर्स अपनी मांगों हेतु एकजूट रहे। साथ ही सहकारी साख संस्था अध्यक्ष अर्जुन झलोया द्वारा  संबोधित कर सदस्यों से अपील की गई कि अन्य संस्था के सदस्य नहीं बने एवं अपनी संस्था को पूर्ण सहयोग कर मजबूती प्रदान करे। आपने एवं हमने संस्था का गठन पेंशनरों के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु किया गया है। इसलिये किसी के बहकावे में नहीं आवे। बैठक को उपाध्यक्ष जे.एस. भाटी, एन.के. कारपेंटर, सी.एस. सोनी, एच.सी. रायवाल, आर.एस. गुप्ता, आर.एस. शर्मा, आर.के. शर्मा, मानमल खिंचावत, रमेशचन्द्र मालवीय, सुमतिलाल जैन, ए.के. सेनी, सुभाषचन्द बुगदे, वीरेन्द्र पंडित, एस.एम. जैन, सोहनलाल सोनी आदि द्वारा संबोधित किया। इस बैठक में कैलाश गंगवाल, आर.एस. पाल, के.एन. सक्सेना, लालूराम, प्रकाश गौड़, सुरेश श्रीवास्तव, लीलाधर शर्मा, प्रभुलाल तनान, गुलाबचन्द कछावा, मनोहरसिंह, घनश्याम चौहान, शांतिलाल दूबे, पारसमल मेहता, डी.पी. दायमा, जगदीश शर्मा, व्ही.के. झेलावत, सत्यनारायण मालवीय, बालमुकुंद बिलोदिया, राधेश्याम माली, अमृतराम माली, मोहनलाल सूर्यवंशी, कचरूलाल आदि उपस्थित थे।
उपरोक्त सभी पेंशनरों द्वारा एक मत होकर संस्था की एकता एवं मजबूती बनी रहे। इसलिये लिये सदस्यों द्वारा सर्वानुमति से निष्ठापूर्वक अपनी साख संस्था के सदस्य ही रहने का संकल्प लिया।
बैठक का संचालन प्रभुलाल कुमावत ने किया एवं आभार सचिव राजेन्द्रसिंह चौधरी ने माना। आगामी बैठक फरवरी माह में आयोजित की जायेगी जिसकी सूचना पृथक से सभी सदस्यों को दी जाएगी। कोई भ्रमित न हो।

==============

ड्रोन के इस्तेमाल से खेतों में दवा का छिड़काव करेंगे किसान – सांसद श्री गुप्ता
विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद श्री सुधीर गुप्ता सीतामऊ में शामिल हुए
मन्दसौर 11 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा में सीतामऊ में सांसद श्री सुधीर गुप्ता यात्रा मेंशामिल हुए । यात्रा के दौरान आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर लगाएगए। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ किया। उसके पश्चात शिविर मेंस्कूल के नन्ही-नहीं बालिकाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले में 26 जनवरी तक चलेगी । इस यात्रा में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनों कोजानकारी दी जा रही है एवं हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किया जा रहा है l
सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिये बनाये गये एग्री ड्रोन से किसानों के समय कीबचत और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिये एग्री ड्रोन का निर्माण किया गया है। ड्रोन के इस्तेमाल से खेतोंमें खाद या दवा का छिड़काव कम समय में किया जा सकेगा। साथ ही एक एकड़ फसल में खाद या अन्य कीटनाशकों का छिड़काव लगभग 15 मिनिट में किया जा सकेगा। कृषि क्षेत्र में ड्रोन के प्रयोग से रोजगार केअवसर भी बढ़ेंगे। मध्यप्रदेश शासन के कृषि कल्याण एवं विकास विभाग द्वारा किसानों को ड्रोन क्रय करने में अनुदान दिया जायेगा। साथ ही ड्रोन ऑपरेट करने के लिये निर्माणकर्ता कंपनी के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षणभी दिया जायेगा। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा में आई.ई.सी. वेन के कार्यक्रम स्थल पर माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश, संकल्प-वीडियो विकसित भारत का प्रदर्शन, फिल्म का प्रदर्शन, मेरी कहानी मेरी जुबानी लाभार्थियों की व्यक्तिगत कहानियों का उल्लेख- अनुभव साझा किया जा रहा है।

================
चाइनीस मांझे के उपयोग न करने के लिये निकाली जागरूकता रैली

मंदसौर 11 जनवरी 24/ जिला विविध सेवा प्राधिकरण मंदसौर द्वारा बताया गया कि मकर संक्रातिपर्व के दौरान चाइनीस मांझे के उपयोग न करने के लिये जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकत रैली कोजिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के सचिव श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा हरीझण्डी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होतेहुए उत्कृष्ट विद्यालय में रैली का समापन हुआ। रैली में सम्मिलित विद्यार्थीगण हाथों में तख्तीयां लेकर चलेतथा चाइनीस मांझे केउपयोग न करने एवं मांझे से पक्षियों के जीवन को बचाने के संबंध में नारे लगाये गये।रैली के दौरान स्‍कूल स्‍टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के सचिव श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वाराविद्यार्थियों को बताया की किसी भी व्यक्ति को अगर चाइनीस मांझे के विक्रय के बारे में पता चलता है तो वोपुलिस, जिला प्रशासन अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर को तुरंत सूचित करें।

================

जिला स्‍तरीय रोजगार एवं स्‍वरोजगार मेला 12 जनवरी को

मंदसौर 11 जनवरी 24/ सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्‍यम द्वारा बताया गया कि 12 जनवरी2024 को प्रात: 11 बजे शासकीय आई.टी.आई. मंदसौर में जिला स्‍तरीय रोजगार एवं स्‍वरोजगार मेले काआयोजन किया गया है।

==================

जिला स्‍तरीय सूर्य नमस्‍कार कार्यक्रम उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में आज

मंदसौर 11 जनवरी 24/ युवा दिवस 12 जनवरी को सूर्य नमस्‍कार का जिला स्‍तरीय कार्यक्रम उत्कृष्टविद्यालय मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से 10:30 बजे तक होगा।

==============

विकसित भारत संकल्प यात्रा 12 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी

मंदसौर 11 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 12 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायतमंदसौर के ग्राम गुलियाना, हतुनिया, बादाखेड़ी एवं अचेरा, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा कलगट्टी एवंउमरिया, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा बंजारी, पिपल्यिा मिठ्ठेशा, सालरिया एवं कड़ावन, सुवासरा में नगरपरिषद के सामने, जनपद पंचायत सीतामऊ में लसुडिया, भगोर, आम्‍बा एवं अंगारी में भ्रमण करेंगी।

=============

प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 15 जनवरी

मंदसौर 11 जनवरी 24/ शासकीय आईटीआई मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि एक दिवसीय
प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 15 जनवरी 2024 को प्रात: 10 बजे किया गया है।अप्रेन्टिसशिप मेले में आयशर मोटर्स देवास एवं टाटा मोटर्स लिमिटेड सानंद द्वारा फिटर, डीजल मैकेनिक,ट्रैक्‍टर मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्‍ट, ग्राइंडर, विधुत्‍कर, ऑल इंजीन्‍यरिंग ट्रेड में 50-50 पदोंपर भर्ती की जाएगी। जिसमें शैक्षिणिक योग्‍यता एक और दो वर्षीय आईटीआई उत्‍तीर्ण एवं 12 वीं पास 18से 25 वर्ष के अभ्‍यर्थी सम्मिलित हो सकते है। अप्रेन्टिसशिप मेले भाग लेने के लिए 15 जनवरी 2024 कोप्रात: 10 बजे उपस्थित हो सकते है। अधिक जानकारी के लिये शासकीय आईटीआई मंदसौर प्राचार्य केदूरभाष नं. 7987241710 पर संपर्क कर सकते है।

====================

पीएम यशस्‍वी योजना में 31 जनवरी तक करें आवेदन

मंदसौर 11 जनवरी 24/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग द्वाराबताया गया कि पीएम यशस्‍वी सेंट्रल सेक्‍टर स्‍कीम ऑफ टॉप क्‍लास एजुकेशन स्‍कूल योजना अंतर्गतछात्रवृति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी नियत है। जिले के उच्‍चतम परिणाम वाले कुल 60 शासकीय एवं अशासकीय हाई स्‍कूल तथा हायर सैकण्‍डरी विद्यालयों में अध्‍ययनरत पिछड़ा वर्ग,आर्थिक रूप से कमजोर एवं घुमक्‍कड़, अर्द्धघुमक्‍कड़ जातियों में मैधावी विद्यार्थियों को कक्षा 9वी से 12वीउर्त्‍तीण करने के पश्‍चात छात्रव‍ृति योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के ऑनलाइन आवेदन नेशनलस्‍कॉलरशिप पोर्टल www.nsp.gov.in पर 31 जनवरी तक कर सकते है।

==================

मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये आवेदन 15 जनवरी तक करें
मंदसौर 11 जनवरी 24/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था मंदसौर के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि कुशलएवं हुनरबंद युवाओं को चयनित एवं प्रोत्साहित करने के लिए मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिया में विजेताओं को क्षेत्रीय एवं राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतियोगिता मेंभाग लेने का मौका मिलेगा। मध्य प्रदेश राज्य कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये 15 जनवरी 2024 तकनि:शुल्‍क स्किल इंडिया पोर्टल की वेबसाइट www.skillindiadigital.gov.in पर पंजीयन कर सकते है।

===============

पिछड़ा वर्ग पोस्‍ट मैट्रिक छात्र‍व‍ृत्ति के लिए आवेदन 25 फरवरी तक करें

मंदसौर 11 जनवरी 24/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग त‍था अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग द्वाराबताया गया कि पिछड़ा वर्ग पोस्‍ट मैट्रिक छात्रव‍ृत्ति योजना के शै‍क्षणिक सत्र 2022-23 नवीन एवंनवीनीकरण के छात्रवृत्ति के आवदेन एमपीटीएएस पोर्टल पर 25 जनवरी तक एवं शैक्षणिक सत्र 2023-24 केनवीन एवं नवीनीकरण छात्रवृत्ति के आवेदन 26 जनवरी से 25 फरवरी 2024 तक कर सकते है। साथ हीछात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के नवीनीकरण आवदेन भी कर सकते है। अधिक जानकारीके लिये पिछड़ा वर्ग त‍था अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग में संपर्क कर सकते है।

===================
राजस्व महाअभियान 15 जनवरी से 29 फरवरी तक

अभियान में की जाने वाली गतिविधियों के संबंध में कलेक्टर्स को निर्देश जारी
मंदसौर 11 जनवरी 24/ राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इन्द्राजत्रुटियों को ठीक करने के उद्देश्य से प्रदेश में राजस्व महाअभियान संचालित किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के दिये निर्देशों के अनुसार राजस्व महाअभियान 15 जनवरी से प्रारंभ होकर 29 फरवरी,2024 तक संचालित किया जायेगा। अभियान की गतिविधियों के संबंध में समस्त कलेक्टर्स को निर्देशजारी कर दिये गये हैं। प्रमुख सचिव राजस्व श्री निकुंज श्रीवास्तव ने बताया कि महाअभियान का उद्देश्यराजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएसपर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवाईसी औरखसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण करनाहै। प्रमुख सचिव श्री श्रीवास्तव ने बताया कि महाअभियान में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों मेंराजस्व रिकॉर्ड का वाचन, समग्र ई-केवाईसी और समग्र से खसरे की लिंकिंग, आरसीएमएस पर प्रकरण दर्जकराना, आरसीएमएस पर लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, उत्तराधिकार नामांकन, सीमांकन,नक्शे में तरमीम किया जाना शामिल है।
राजस्व महाअभियान में राजस्व रिकॉर्ड के वाचन के लिये पटवारी पूर्व निर्धारित समय-सारणी केअनुसार गाँव में खसरा, बी-1 का वाचन करेंगे। समग्र ई-केवाईसी और समग्र से खसरे की लिंकिंग के लियेसमग्र वेब पोर्टल एमपी ऑनलाइन/सीएसई के कियोस्क के माध्यम से समग्र में आधार की ई-केवाईसी करानेकी सुविधा नागरिकों को नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराने के लिये नागरिकोंकी सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये लोकसेवा केन्द्र के अतिरिक्त अब एमपी ऑनलाइन और सीएसई केकियोस्क के माध्यम से भी आरसीएमएस पर प्रकरण दर्ज कराये जा सकेंगे। राजस्व अधिकारियों द्वारा 31दिसम्बर, 2023 की स्थिति में समय-सीमा पार कर चुके लंबित प्रकरणों को चिन्हांकित किया जायेगा औरन्यायालय में नियमित सुनवाई आयोजित कर नामांतरण, बँटवारा, अभिलेख दुरुस्ती के प्रकरणों कानिराकरण किया जायेगा। उत्तराधिकार नामांतरण में स्पष्ट किया गया है कि रिकॉर्ड में दर्ज ऐसे भू-स्वामी,जिनकी मृत्यु काफी समय पहले हो चुकी है, परंतु उनके उत्तराधिकारियों के पक्ष में नामांतरण का प्रकरणदर्ज नहीं हुआ है, महाअभियान में उत्तराधिकार नामांतरण के प्रकरणों को दर्ज कर निराकरण कियाजायेगा। चिन्हित प्रकरणों की सीमांकन करने की कार्यवाही महाअभियान में की जायेगी। महाअभियान केदौरान की जाने वाली गतिविधियों की जिला स्तर पर रोजाना समीक्षा होगी। महाअभियान के समन्वय केलिये अपर संचालक मध्यप्रदेश भू-अभिलेख प्रबंधन समिति श्रीमती नमिता खरे को नोडल अधिकारी नियुक्तकिया गया है।

=========================

सत्र 2023-24 में प्रवेशित छात्राओं के लिए गांव की बेटी योजना एवं प्रतिभा किरण योजना में आवेदन सुविधा प्रारंभ

मंदसौर 11 जनवरी 24/ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित गाँव की बेटी योजना एवं  प्रतिभा किरण योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित छात्राओं के ऑनलाईन नवीन एवंनवीनीकरण आवेदन के लिए राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर सुविधा प्रारंभ कर दी गई हैं। विशेषकर्तव्यस्थ अधिकारी, उच्च शिक्षा श्री आर के गोस्वामी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग से संबद्धविश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित समस्त पात्रछात्राएं गांव की बेटी योजना एवं  प्रतिभा किरण योजना  के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी।उन्होंने बताया कि इसके साथ ही तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय मेंअध्ययनरत शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेशित समस्त पात्र छात्राऐं भी उक्त योजनाओं के अंतर्गतऑनलाईन आवेदन कर सकेंगी।

=====================

नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्री विजयवर्गीय का दौरा प्रोग्राम

मन्दसौर 11 जनवरी 24/ अपर कलेक्टर ने बताया कि नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य विभाग के मंत्री श्री कैलाश
विजयवर्गीय 12 जनवरी को प्रातः 11.45 इंदौर से प्रस्थान कर 12:30 बजे मंदसौर आएंगे एवं स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे l
तत्पश्चात दोपहर 2:00 बजे मंदसौर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे l

==========================

नाग खजूरी एवं भारतपुरा में हितग्राहियों को प्रमाण पत्र उजवला योजना के गैस चूल्हे आदि वितरित

ग्राम पंचायत नाग खजूरी एवं भारतपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा ,छोटू राठौर यात्रा प्रभारी, छोटू परमार,गजेंद्र सिंह झगरिया,गजराज सिंह नागखजुरी, राहुल पाटीदार,लोकेंद्र सिह  भाटी, रणजीत सिंह  भाटी,करू सिह ,भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कि केंद्र सरकार मप्र सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनों को जानकारी दी एवं हितग्राहियों को प्रमाण पत्र उजवला योजना के गैस चूल्हे आदि वितरित किए।

=============

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मंदसौर नपा को राष्ट्रीय स्तर पर 51 वा स्थान
मंदसौर | न.पा अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर,उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला स्वास्थ्य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना ,सी.एम.ओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने बताया की स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में मंदसौर नगर पालिका ने पुरे उज्जैन संभाग में नगर पालिकाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है | राष्ट्रीय स्तर पर मंदसौर नगर पालिका को 51वा स्थान मिला है | पुरे देश की 446 की नगर पालिकाओं में से मंदसौर नगर पालिका को 51 वा स्थान प्राप्त हुआ है | मंदसौर नगर पालिका को 3 स्टार प्रमाणीकरण एवं odf ++ पुन: प्राप्त हुआ है | मंदसौर नगर पालिका मिली इस उपलब्धि पर नगर पालिका परिषद् ने नगर के नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है और आशा व्यक्त है की स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की रैकिंग में मंदसौर नगर पालिका परिषद् और अधिक बेहतर प्रदर्शन करेगी |

==============

नाबालिग से दुष्कर्म करने के अपराध में आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदंड से दंडित किया

मंदसौर। विषेष न्यायधीष पॉक्सो एक्ट मंदसौर द्वारा आरोपी विशाल पिता मुकंदलाल सौलंकी, उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रठाना, जिला मंदसौर को नाबालिग को बहला फूसला कर ले जाकर दुषकर्म करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया।

अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 10.08.2022 को फरियादी ने दिनांक 06.11.2022 को अपनी नाबालिग लड़की आयु 12 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहलाफूसला कर लेे जाने के संबंध में थाना अफजलपुर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी उक्त रिपोर्ट पर से थाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 388/2022, धारा 363 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। अपराध की विवेचना के दौरान दिनांक 08.11.2022 को सायला सर्कल, सायला थाना जिला सुरेंद्र नगर गुजरात से आरोपी विशाल पिता मुकंदलाल सौलंकी, उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम रठाना, थाना-अफजलपुर के कब्जे से पीडिता को बरामद किया गया। पीडिता पुछताछ करने पर उसके बताया कि मेरे माता-पिता की अनुपस्थिति में उसके घर आकर आरोपी उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया था एवं दिनांक 06.11.2022 को मैं जब घर पर अकेली थी तब आरोपी उसे बहलाफूसला कर मोटरसाईकिल बिठाकर उसके गांव रठाना ले गया और वहां पर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया फिर वहां से उसकों गुजरात ले गया। पुलिस द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही कर अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया।

विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष अभियोजन अधिकारी द्वारा रखे गये तथ्यो व तर्को से सहमत होकर साक्ष्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी विशाल को दोषसिद्ध किया।प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विषेष लोक अभियोजक श्रीमती दीप्ति कनासे द्वारा किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}