समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 18 जून 2023

रतलाम जिले के तीर्थयात्री 19 जून को वायुयान से करेंगे शिर्डी की तीर्थ यात्रा
रतलाम 17 जून 2023/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत रतलाम जिले के वरिष्ठ नागरिकों को वायुयान से शिर्डी की तीर्थ यात्रा कराई जाने वाली है । जिले के तीर्थ यात्री 19 जून को इंदौर से वाहन से शिर्डी को रवाना होंगे । जिले के 32 यात्रियों को वायुयान से तीर्थ यात्रा कराई जा रही है ।
यात्रियों को अपने साथ 2 पासपोर्ट साइज फ़ोटो एवम फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड) साथ लेकर आने हेतु सूचित किया गया है । मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत चयनित यात्रियों का सम्मान समारोह कलेक्टोरेट सभाकक्ष रतलाम में 18 जून रविवार सायं 6.00 बजे रखा गया है। कार्यक्रम पश्चात यात्रियों की रूकने की व्यवस्था रतलाम में की गई है। यात्री बस 19 जून को प्रातः 5.00 बजे रतलाम से इंदौर जावेगी।
=============================
सोहनगढ की संगीता को मिला लाडली बहना योजना का लाभ
अब आगे तीन हजार रुपए मिलेंगे, बहनों की जिन्दगी में उजाला लाने का संकल्प
रतलाम 17 जून 2023/ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा संचालित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत प्रदेश की सभी पात्र लाडली बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि प्रदान की जा रही है। रतलाम जिले के ग्राम सोहनगढ की श्रीमती संगीता पाटीदार को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत उनके खाते में एक हजार रुपए की राशि प्राप्त हो गई है।
राशि मिलने से संगीता के चेहरे पर खुशी छलक आई और श्रीमती पाटीदार ने कहा कि मुख्यमंत्री की लाडली बहना योजना महिलाओं के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला रही है। अब हमारे घर में महिलाओं के सम्मान में और बढोत्तरी हो रही है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत हमें जो एक हजार रुपए प्रदान किए गएा है उससे हमारी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी होंगी। हमें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी और महिलाएं सशक्त होंगी इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं।
संगीता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आगे चलकर क्रमवार तीन हजार रुपए प्रतिमाह बहनों को देने की जो घोषणा की है, वह सराहनीय है। बहनों की जिन्दगी में उजाला लाने का संकल्प हमारे मुख्यमंत्री भैया ने किया है।
=================================
बहन मीना को मिले एक हजार रुपए, मुख्यमंत्री भैया को दिया धन्यवाद
रतलाम 17 जून 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना लागू होने के पश्चात रतलाम जिले की बहनों में चहुंओर खुशियां छाई हुई हैं। 10 जून को जैसे ही मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा बहनों के बैंक खातों में राशि अंतरित की गई बहनों के चेहरों पर चमक देखते ही बनती थी। बहनों के साथ उनके परिजन भी निश्चित रुप से प्रसन्न हैं।
रतलाम जिले के ग्राम हतनारा की श्रीमती मीना बडोदिया को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत खाते में एक हजार की राशि आई है। श्रीमती मीना ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत हमें जो एक हजार रुपए प्रदान किए गए हैं उससे हमारी छोटी-छोटी जरूरतें पूरी होंगी हमें किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी और महिलाएं सशक्त होंगी। इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद देती हूं। अब आगे हमें मुख्यमंत्री भैया द्वारा क्रमशः राशि बढाते हुए तीन हजार रुपए दिए जाएंगे जो बहुत बडी बात है। महिलाओं के जीवन में अब उजाला ही उजाला है। अब हम अँधेरे को पीछे छोडकर आगे बढ रही हैं। यह सब मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जैसे भाई की संवेदनशीलता का प्रतिफल है।
=================================
खाते में जैसे ही राशि आने का मैसेज मिला, लाडली बहन श्रीमती सावित्री. के घर में खुशी की लहर दौड गई
रतलाम 17 जून 2023/ मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना ने रतलाम जिले की बहनों के घरों में खुशियों की नई सौगात दी है। पिपलौदा की 34 वर्षीय बहन श्रीमती सावित्री नरवरे ने खुशी-खुशी बताया कि 10 जून को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बहनों के खातों में राशि अंतरित की। मेरे खाते में भी एक हजार रुपए राशि आने का मैसेज मोबाइल पर प्राप्त हुआ तो मन खुशी से झूम उठा।
सावित्री .बताती है कि प्रतिमाह मिलने वाली इस एक हजार की राशि का उपयोग वह घरेलू कार्यो में करेगी। इस राशि से घर की छोटी-मोटी जरूरतें पूरी कर सकेगी वह कहती है कि अब हमें किसी के भी सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा कि यह राशि हमें सम्मान के साथ दी जा रही है। सावित्री ने बताया कि मुख्यमंत्रीजी ने कहा कि वह धीरे-धीरे इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार प्रतिमाह कर देगे, यह योजना हम महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करेगी। सावित्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को यह योजना शुरू करने के लिए और योजना में राशि की बढ़ोत्तरी करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार दिया है।
=================================