गरोठमंदसौर जिला

सेवा कार्य के तहत ए यू स्माल फाईनेन्स बैंक प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है,स्वेटर वितरण का कार्य

 

गरोठ- समीपस्थ ग्राम खजूरी पंथ के एकीकृत शासकीय हाई स्कूल मे स्वेटर वितरण कार्यक्रम के तहत ए यू स्माल फाईनेन्स बैंक प्रबंधन द्वारा सरकारी प्राथमिक/माध्यमिक स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर बैंक शाखा प्रबंधक विकास जायसवाल ने कहा कि बैंक का उद्देश्य जरुरतमंदों की सेवा करना है। जिसके चलते उनके द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित किए जा रहे हैं। आपने शिक्षकों व विद्यार्थियों को डिजिटल लेनदेन, विभिन्न बीमा योजनाओं तथा अन्य बैंक से सम्बंधित सेवाओं की जानकारी भी दी ।स्वेटर पाकर बच्चे खिलखिला उठे । बच्चों को स्वेटर मिलने पर स्वजनों ने भी राहत की सांस ली |

ब्रांच के सहायक मेनेजर विमल सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जरूरतमंद बच्चों की सेवा देश सेवा जैसा कार्य है। विद्यार्थी तन्मयता से कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके अपने गांव व विद्यालय का नाम रोशन करें ।

कार्यक्रम प्रारंभ के पूर्व स्वेटर वितरण करने आए बैंक के अधिकारियों (अतिथियों) का भारत स्काउट गाइड दल के छात्र-छात्राओं न गार्ड ऑफ ऑनर (सम्मान) देकर व स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया | सरस्वती वंदना कुमारी वंदना राठौर, कुमारी गुंजन व मधु ने प्रस्तुत की पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ |

इस मौके पर,धर्मेंद्रसिंह परिहार,श्यामसुंदर मैहर,किशोर डारिया, मनोहर लाल कारपेंटर, नेहा शर्मा,मध्यान भोजन समूह एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे | कार्यक्रम में गाइड दल की ओर से इशिका पिता रमेशचंद,करीना पिता नंदकिशोर,खुशबू पिता हरिशंकर,ममता पिता उदेलाल,भूपेंद्र पिता अर्जुन कारपेंटर,विशाल पिता तूफान,कन्हैयालाल पिता रामगोपाल मेघवाल का विशेष सहयोग रहा | कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ट शिक्षक जी.एल.भावसार ने किया तथा आभार प्रभारी प्राचार्य प्रकाशचंद शर्मा ने माना |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}