कार्यवाहीनिंबाहेड़ाराजस्थान

कार से 1.500 किलो अफीम के साथ निम्बाहेड़ा पुलिस ने मंदसौर जिले के तीन अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार

=======================

चित्तौड़गढ़, 11 जनवरी। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक हुण्डई ईओन कार में अवैध रूप से परिवहन की जा रही 01 किलो 500 ग्राम अफीम को जब्त कर कार की पायलेटिंग करतेे हुए मोटर साईकिल चालक मध्यप्रदेश के एक व कार में सवार पंजाब निवासी दो आरोपी सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ हेतू एएसपी बुगलाल मीना एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद के निर्देशन व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर पु.नि. के सुपर विजन में गोकुल लाल उ.नि. मय हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि. राकेश, रामकेश, अमित एवं राजेन्द्र सिंह द्वारा जलिया चैक पोस्ट सरहद जलिया नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौराने एक मोटर साईकिल चालक मध्यप्रदेश के हरसोल थाना नारायणगढ़ जिला मन्दसौर निवासी 54 वर्षीय युसूफ मोहम्मद पुत्र मोहम्मद नूर मन्सुरी को रोक कर पूछताछ की तो उसने पीछे आ रही एक हुण्डई ईओन कार जिसमे अफीम हो उसकी पायलेटिंग करना बताया। पीछे आ रही हुण्डई ईओन कार को रोक तलाशी ली तो कार के डेस्कबोर्ड में दो पारदर्शी प्लास्टिक की थैलियो में 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम भरी हुई मिली।

उक्त अवैध अफीम, कार व मोटर साईकिल को जब्त कर कार के चालक पंजाब के नौसेरा पतन थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर निवासी 28 वर्षीय बलविन्दर सिंह पुत्र हरजिन्द्र सिंह जट सिख व उसके साथी काले बाग थाना मुकेरिया जिला होशियारपुर निवासी 40 वर्षीय निर्मल जीत सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह जट सिख को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}