मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 जनवरी 2024 गुरुवार

////////////////////

मंदसौर शहर हुआ गौरवान्वित, 7 नए चार्टर्ड एकाउंटेंट्स बने

मन्दसौर। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने नवंबर 2023 की एग्जाम के रिजल्ट घोषित किए गए उसमे सीए फाइनल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में मंदसौर शहर के होनहारों विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, यह मंदसौर जिला ब्रांच के लिए गर्व की बात है।
सफल विद्यार्थियों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा एवं चेहरे चमक उठे कि जो सपना संजोया था वह साकार हुआ। सभी ने अपने परिजन और गुरुजन के साथ सफलता का जश्न मनाया। फाइनल में आकर्ष गर्ग, संदीप पाटीदार, निवेश खाबिया, प्रारब्ध नीमा, चिराग जैन, युक्ति जैन, नमन मांदलिया पास हुए है एवं इंटरमीडिएट में मिश्री ऐरेन, हर्ष भावसार, रिया जैन, विनल जैन, प्रियल जैन पास हुए है। मंदसौर ब्रांच के पदाधिकारी एवं समस्त सदस्यों ने सफल हुए विद्यार्थियों को एवं उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाइयां, शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
ब्रांच अध्यक्ष सीए विरेन्द्र जैन ने यह भी बताया की मंदसौर शहर से आने वाले समय में यह संख्या और बढेगी। साथ ही जो स्टूडेंट सफल नहीं हुए वे निराश ना होवे, सफल अवश्य होंगे। पुनः नवीन ऊर्जा के साथ दृढ़ संकल्प एवं मन में विश्वास एवं उमंग रखकर आने वाली मई 2024 की एग्जाम के लिए तैयारिया प्रारंभ कर देवे। आपने जो पिछले अनुभव से सीखा है उसमें कुछ नया करने का प्रयास करें। ब्रांच के द्वारा जो भी आपको सुविधा चाहिए, वह आप सभी को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि आपकी तैयारी में ओर सहायक बन सके। उपरोक्त जानकारी सचिव सीए नयन जैन द्वारा दी गई।

==================

श्री प्रजापति निर्माण मजदुर संघ के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
मंदसौर। यूनियन एक्ट 1926 के अन्तर्गत पंजीक्रत निर्माण मजदुर संघ यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जवहार प्रसाद सिंह दिल्ली द्वारा मध्यप्रदेश मे यूनियन के कार्य को सुचारू रूप से प्रगति पर पर चलाने हेतु मुकेश भाना प्रजापति नरायणगढ़ को प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। संगठन द्वारा आम गरीब मजदुरो के हित मे आवाज बुलंद करने की जिम्मेदारी सौपी। प्रदेश मे यूनियन की गतिविधियों एवं मजदुरो को शासन प्रशासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना यूनियन का मुख्य उद्देश्य है। श्री प्रजापति ने युनियन के नियमानुसार दायित्व ग्रहण कर अतिशिघ्र प्रदेश के सभी जिलो का दौरा कर लेबर कार्य में संलग्न व्यक्तियों को सदस्यता उपरान्त जिला स्तरीय कार्यकारणीयों में नियुक्त कर संगठन को मजबुत किया जायेंगा।

============

नवीन मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए सभी कॉलेजों में कैंप आयोजित करें : कलेक्टर
सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में संपन्न

मंदसौर 10 जनवरी 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की
उपस्थिति में आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण को कुशाभाऊ
ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने सभी सेक्टर
अधिकारियों के साथ कॉलेज के सभी प्राचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी कॉलेजों में ऐसे विद्यार्थी
जिनकी उम्र 18 से 19 वर्ष है तथा जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है। उनका नाम जोड़ने के लिए की कैंप
आयोजित करें। यह कार्य आगामी सात दिवस के अंदर पूर्ण करें।
सभी मतदान केंद्रों पर 22 जनवरी तक नामावली वाचन का कार्य पूर्ण करें। अगर किसी के नाम में
आपत्ति है, तो उसमें तुरंत सुधार करें। फार्म 6, 7 एवं 8 की प्रक्रिया को अच्छे से समझे। विधानसभा चुनाव में
सभी सेक्टर अधिकारियों ने बहुत अच्छे से काम किया है। इस काम को लगातार करना है। समरी रिवीजन का
कार्य वर्तमान में चल रहा है। सभी सेक्टर अधिकारी, पटवारी, सचिव के साथ बैठे। अगर किसी का नाम नहीं
जुड़ा है, तो उसका नाम जुड़वाए। सभी मतदान केंद्र को अच्छे से देखें। विधानसभा चुनाव में जो कमियॉ लगी,
उनको तुरंत पूर्ण करें। अगर किसी केंद्र पर कोई कमी हो तो तुरंत एसडीएम को बताएं। जिससे उसमें सुधार
किया जा सके। सेक्टर अधिकारी अपना फीडबैक संबंधित एसडीएम को भेजें। अगर किसी बीएलओ का काम
ठीक नहीं है, तो इसकी सूचना भी एसडीएम को प्रदान करें। जिससे वहां पर नवीन बीएलओ नियुक्त किया जा
सके। नामावली वाचक का कार्य अच्छे से हो इसके लिए मतदान केंद्रों पर अच्छे से प्रचार-प्रसार किया जाए।
प्रशिक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, सभी सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण डॉ
जेके. जैन द्वारा दिया गया।

========================

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजित
मंदसौर 10 जनवरी 24/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के तत्वाधान में प्रधान जिला
न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर के अध्यक्ष श्री अजीत सिंह के मार्गदर्शन में सेंट्रल बैंक
ऑफ इण्डिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर में राष्ट्रीय विधिक सेवा
प्राधिकरण, नई दिल्ली की गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिये विधिक सेवाएं योजना
2015 अन्तर्गत विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। आर.एस.ई.टी.आई. केन्द्र, मंदसौर में महिलाओं
को निःशुल्क ब्युटिपार्लर एवं सिलाई का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिला न्यायाधीश एवं जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हर्ष सिंह बहरावत ने उपस्थित महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों
तथा घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न
अधिनियम, दहेज प्रतिशेध अधिनियम, के प्रावधानों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने नालसा
के टोल फ्री नंबर 15100 के बारे में भी बताते हुये कहा कि किसी भी प्रकार की विधिक सहायता एवं सलाह
हेतु हेल्पलाईन नंबर पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है। श्री हर्ष सिंह बहरावत ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही
महिलाओं को कहा कि इस प्रशिक्षण में जो कुछ आपको सीखाया गया है, उसे अपनी जीवन की प्रगति में
उपयोग करें। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार एवं प्रशिक्षक एवं बड़ी संख्या
में महिलाएं उपस्थित रहीं।

==========================

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिले की 2 लाख लाड़ली बहनों को 32 करोड़ रुपए का हितलाभ प्रदान किया

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शहर के अभिनंदन कॉलोनी में हुआ आयोजन
मन्दसौर 10 जनवरी 24/ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों के साथ मंदसौर जिले
की 2 लाख 67 हजार 959 लाड़ली बहनों को 32 करोड़ 48 लाख 75 हजार 950 रुपए की राशि का सिंगल
क्लिक से वितरण किया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में किया गया।
जिसका लाइव प्रसारण जिले में देखा और सुना गया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत प्रदेश की 1.29
करोड़ बहनों को 1576 करोड़ रूपये एवं 56 लाख से अधिक हितग्राहियों को 341 करोड़ रूपये की पेंशन व
आर्थिक सहायता का अंतरण किया। जिले में हर गांव एवं शहर तथा वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी स्थानों पर देखा सुना गया। लाड़ली बहना का कार्यक्रम मंदसौर शहर में
अभिनंदन वार्ड में आयोजित हुआ । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर,
नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, श्री बंशीलाल गुर्जर, पार्षद गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर
श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के विभिन्न गांव में आयोजित हो रही है। संकल्प यात्रा मंदसौर
शहर में अभिनंदन वार्ड में शिविर का आयोजन हुआ । शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा पात्र हितग्राहियों को
योजनाओं का लाभ देने के लिए स्टॉल लगाकर आवेदन लिए गये। केन्द्र सरकार की योजनांतर्गत पात्र
हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा” में किसानों की सुविधा के लिये
बनाये गये एग्री ड्रोन को भी प्रदर्शित किया जा रहा है। किसानों के समय की बचत और उनके स्वास्थ्य की रक्षा
करने के लिये एग्री ड्रोन का निर्माण किया गया है। ड्रोन के इस्तेमाल से खेतों में खाद या दवा का छिड़काव कम
समय में किया जा सकेगा। साथ ही एक एकड़ फसल में खाद या अन्य कीटनाशकों का छिड़काव लगभग 15
मिनिट में किया जा सकेगा। कृषि क्षेत्र में ड्रोन के प्रयोग से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। मध्यप्रदेश शासन के
कृषि कल्याण एवं विकास विभाग द्वारा किसानों को ड्रोन क्रय करने में अनुदान दिया जायेगा। साथ ही ड्रोन
ऑपरेटर करने के लिये निर्माणकर्ता कंपनी के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। जिले में विकसित
भारत संकल्प यात्रा में आई.ई.सी. वेन के कार्यक्रम स्थल पर माननीय प्रधानमंत्री जी का संदेश, संकल्प-
वीडियो विकसित भारत का प्रदर्शन, फिल्म का प्रदर्शन मेरी कहानी मेरी जुबानी  लाभार्थियों की व्यक्तिगत
कहानियों का उल्लेख- अनुभव साझा किया जा रहा है।

====================

आगामी 3 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का प्रशिक्षण 12 जनवरी को
मंदसौर 10 जनवरी 24/ संचालनालय पेंशन भविष्य निधी एवं बीमा म.प्र. भोपाल के निर्देशन में
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि आगामी 03 माह में सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय
सेवकों का IFMIS साफ्टवेयर पर ई-दक्ष केन्द्र बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 12 जनवरी 2024 को दोपहर
12 बजे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में माह फरवरी 24 से अप्रैल 24 तक सेवा निवृत्त
होने वाले शासकीय सेवको एवं संबंधित कार्यालय के पेंशन शाखा प्रभारी को IFMIS PENSION
MOUDLES के समस्त गतिविधियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण मे माह फरवरी 24 से
अप्रैल 24 तक सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवक एवं शाखा प्रभारी अनिवार्य रूप से उपस्थित होना
सुनिश्चित करे ।

===================

विकसित भारत संकल्प यात्रा 11 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी

मंदसौर 10 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 11 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत
मंदसौर के ग्राम जोगीखेड़ा, रातिखेड़ी, भालोट एवं डोराना, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा बलागुड़ा एवं
गोगरपूरा, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा बरखेड़ाउदा, धामनियादीवान, कुण्‍डालिया चरणदास एवं ढाकनी,
जनपद पंचायत सीतामऊ में नगर परिषद के सामने, खजुरीनाग, भारतपुरा, घसोई एवं रूनीजा में भ्रमण
करेंगी।

==================
श्री राम कथा पर आधारित कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी तक पशुपतिनाथ मंदिर परसिर में
मंदसौर 10 जनवरी 24/ पर्यटन विभाग द्वारा जानकारी साझा की गई की, श्री राम कथा के चरीत्रों पर
आधारित कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी को सायं 6 बजे से पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में आयोजित किये जाएंगे।
11 जनवरी को भक्तिमति शबरी लीला का आयोजन निर्देशक सुश्री कीर्ति प्रमाणिक उज्‍जैन, 12 जनवरी को
निषादराज गुह्य लीला का आयोजन निर्देशक श्री विशाल कुशवाहा उज्‍जैन एवं 13 जनवरी को श्री हनुमान
लीला का आयोजन निर्देशक श्री चंद्रमाधव बारीक भोपाल द्वारा नाट्य, नृत्य, नाटिका के माध्यम से बताया
जाएगा। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्‍क रहेगा।

================

10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी सुपर-5 हजार योजना हेतु आवेदन 31 मार्च तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 10 जनवरी 24/ सहायक श्रमायुक्‍त अधिकारी द्वारा बताया गया कि म.प्र. भवन एवं अन्य
संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के पंजीबद्ध निर्माण श्रमिकों के पुत्र/ पुत्रियों के माध्‍यमिक शिक्षा मंडल से
प्राप्‍त शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 10वीं एवं 12वीं की संकायवार प्रथम 5 हजार विद्यार्थियों प्रावीण्य सूची
श्रम सेवा पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। पात्र विद्यार्थियों को एकमुश्‍त राशि रू. 25 हजार का नगद
पुरस्‍कार मंडल द्वारा दिया जाना है। निर्माण श्रमिकों के पुत्र/पुत्रिया विद्यायल के माध्‍यम से आवदेन 31 मार्च
2024 तक कर सकते है। आवेदन करते समय दस्‍तावेज निर्माण श्रमिक का पोर्टल जनरेटेड परिचय पत्र,
निर्माण श्रमिक/पंजीयक धारक की बैंक पासबुक फोटो कॉपी, संस्‍थान प्रमुख का वर्तमान में अध्‍ययनरत का
प्रमाण-पत्र एवं अंकसूची की फोटो कॉपी आवदेन के साथ निम्नलिखित दस्तावेज संलग्‍न करें। अधिक जानकारी
के लिए कार्यालय सहायक श्रमायुक्‍त मंदसौर में सम्‍पर्क कर सकते है।

==================

प.पू. स्वामी श्री प्रणवानंद सरस्वतीजी महाराज द्वारा चैतन्य आश्रम में आज ‘‘आओ चले जीव से शिव की ओर’’ विषय पर ओजस्वी प्रवचन

मन्दसौर। श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया मंदसौर में आज 11 जनवरी, गुरूवार को परम पूज्य स्वामी श्री प्रणवानंद सरस्वतीजी महाराज श्री मार्कण्डेय सन्यास आश्रम औंकारेश्वर के ‘‘आओ चले जीव से शिव की ओर’’ विषय पर सारगर्भित ओजस्वी प्रवचन होंगे। यह प्रवचन आज दोप. 2 से 4 बजे तक होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए श्री चैतन्य आश्रम लोक न्यास अध्यक्ष प्रह्लाद काबरा, उपाध्यक्ष डॉ. घनश्याम बटवाल, दयाराम दग्धी, सचिव रूपनारायण जोशी, कोषाध्यक्ष जगदीश चंद्र सेठिया, ट्रस्टीगण कारूलाल सोनी, ओम नारायण शर्मा, ओंकारलाल माली, कामताप्रसाद शर्मा, ब्रजेश जोशी, विनोद गर्ग, बंसीलाल टॉक, राधेश्याम गर्ग, भेरुलाल कुमावत, अजय सिखवाल, गोविंद सिंह राणावत, प्रद्युम्न शर्मा , मांगीलाल धाकड़, रामचंद्र कुमावत, उदय लाल कुमावत, रणछोड़ लाल कुमावत, महेश गर्ग, नारायण कुमावत, रमेश चंद शर्मा देते हुए सभी सुधी श्रोताओं एवं धर्मालुजनों से उपस्थित होकर प्रवचन लाभ लेने का अनुरोध किया है।

==================================

पीडब्ल्यूडी सेतु विभाग ने संजीत ओव्हर ब्रिज को 5 साल में 85% बनाया, 2 वर्ष में पूरा बनाना था : कलेक्टर

युवा दिवस पर प्रातः 9 बजे उत्कृष्ट विद्यालय में होगा सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय कार्यक्रम

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर 10 जनवरी 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के सभी विभागों के अधिकारियों केकार्यों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान सेतु विभाग के कार्यों के प्रति घोर निराशा व्यक्तकी गई। लोक निर्माण विभाग सेतु को निर्देश देते हुवे कहा की, सेतु विभाग को मंदसौर संजीत मार्ग पररेलवे क्रासिंग कार्य ओवर ब्रिज 26.46 करोड़ की लागत से निर्मित करना था। ब्रिज निर्माण का काम 20दिसंबर 2018 को शुरू कर 19 दिसंबर 2020 को पूर्ण करना था। लेकिन 5 वर्ष बीतने के बाद भी 85प्रतिशत काम पूरा किया है। अभी भी कार्य बाकी हैं। सेतु विभाग के अधिकांश कार्य लंबित है। आगामी12 जनवरी के दिन युवा दिवस पर सूर्य नमस्कार का जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से 10:30बजे तक उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में आयोजित किया जाएगा। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायतश्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि, ऐसे कर्मचारी जो मंदसौर जिले से बाहरनौकरी करते हैं और जिनका नाम मंदसौर जिले की मतदाता सूची में दर्ज हैं, उन सभी मतदाताओं केनाम एसडीएम बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची से नाम कटवाए और ऐसे सभी नौकरी करने वालेजहां पर भी नौकरी करते हैं, वहां पर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए। नवीन मतदाताओं के नाम
मतदाता सूची में जोड़ने के लिए सभी कॉलेजों में चार से पांच दिवस का विशेष कैंप लगाया जाए एवंनाम जुड़वाने के लिए कैंप के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। 26 जनवरी पर सभी विभागबेहतर से बेहतरीन झांकियां बनाएं। पुरस्कार सम्मान के लिए निचले स्तर के कर्मचारियों के नाम भेजेजाए। ऐसे कर्मचारियों के नाम दिए जाए जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया। राजस्व विभाग सीमांकन
एवं नामांकन के प्रकरणों का जल्द निराकरण करें। राजस्व महा अभियान 15 जनवरी से शुरू होगा। इसअभियान के अंतर्गत राजस्व विभाग के अंतर्गत जितनी लंबित प्रकरण है उनका निराकरण होगा। कोईभी प्रकरण लंबित न रखें। भूमि आवंटन के कोई भी प्रकरण लंबित न हो। सभी जनपद सीईओ गांव में आयोजित होने वाले गौरव दिवस की लगातार निगरानी करें।

===================

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कृपाराम की सफल हनुमान का आयोजन होगा
मंदसौर – राम मंदिर निर्माण के अवसर पर मंदसौर में हनुमान भक्त पंडित श्री विजय शंकर जी मेहता के मुखारविंद से रामायण जी के सुंदरकांड पर आधारित कृपाराम की सफल हनुमान का व्याख्यान होने जा रहा है।  कार्यक्रम का आयोजन गतिमान सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम पांच शताब्दियों के लंबे इंतजार के पश्चात राम जन्मभूमि तीर्थ स्थल अयोध्या में विशाल मंदिर में प्रभु श्री रामलला जी के विराजमान होने के महाउपलक्ष में किया जा रहा है। उक्त धार्मिक आयोजन को प्रसिद्ध हनुमान भक्त विचारक चिंतक और जीवन प्रबंधन केलिए विख्यात श्री पंडित विजय शंकर जी मेहता संबोधित करेंगे। इस अवसर पर गतिमान सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा शहर, जिले और क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिकों से सविनय अनुरोध है कि इस प्रसिद्ध धार्मिक आयोजन कृपाराम की सफल हनुमान के उद्बोधन का लाभ ले और प्रभु श्री राम और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर अपने मानव जीवन को सफल बनावे। साथ ही सामाजिक संस्थान द्वारा शहर के गणमान्य और प्रबुद्ध नागरिकों से यह अनुरोध किया गया है कि अपने इष्ट मित्र और परिवार सहित उक्त धार्मिक आयोजन का लाभ ले और आयोजन में संभव हो सके तो भारतीय पारंपरिक वेशभूषा धोती और कुर्ता पहनकर व्याख्यान का लाभ ले।

===========================

हितग्राहियों को प्रमाण पत्र उजवला योजना के गैस चूल्हे वितरित किए

ग्राम पंचायत सरंग सेदरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद सुधीर गुप्ता मंडल अध्यक्ष श्री लाल सिंह देवड़ा,यात्रा प्रभारी श्री गजेन्द्रसिंह राठौर, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष छोटू  परमार, , जनपद सदस्य राहुल पाटीदार , बुथ अध्यक्ष शेरगढ़ महीपाल सिंह शेरगढ़ गजेन्द्र सिंह झांगरिय, गजेन्द्र सिंह कर्नखेड़ी, श्रवण सिंह शेरगढ़ सरपंच प्रतिनिधि राम सिंह  गुर्जर प्रकाश  परमार कचरू लाल  भवर दास, हरपुर नाथ बाल कृष्ण साहू ,आदि उपस्थित रहे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र  मोदी कि केंद्र सरकार म.प् सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीण जनों को जानकारी दी एवं हितग्राहियों को प्रमाण पत्र उजवला योजना के गैस चूल्हे आदि वितरित किए।

=======================

लायन्स क्लब मन्दसौर का नैत्र शिविर सम्पादित, 95रोगियो का किया परीक्षण

मन्दसौर। लायन्स क्लब मन्दसौर द्वारा साबाखेडा के नजदीक ग्राम बैलारा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर मे निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन लायन सिध्दार्थ पोरवाल के सौजन्य से किया गया, जिसमे ग्राम पंचायत के सरपंच श्री कैलाश चन्द्र जाटव एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक की भूमिका विशेष रही ।
नैत्र रोग विशेषज्ञ लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने विद्यालय के बच्चो एवं ग्रामवासियो का नैत्र परीक्षण किया। इस शिविर में 95 रोगी लाभांवित हुए उन्हें औषधियो का निशुल्क वितरण भी किया। जिसमे 10 मोतियाबिन्द रोगियो का चयन कर परफेक्ट नैत्रालय मे निशुल्क ऑपरेशन कर उन्हे नैत्रज्योति प्रदान की जावेगी । इस अवसर पर लायन सचिव प्रेमदेव पाटीदार, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सुभाष बग्गा उपस्थित थे।

========

पीजी कॉलेज विद्यार्थियों ने की विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता

 

मन्दसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ- एल-एन- शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यालय कलेक्टर] शहरी विकास] जिला मंदसौर से प्राप्त पत्र के परिपालन में दिनांक 8 से 10 जनवरी 2024 को मंदसौर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में महाविद्यालय विद्यार्थियों एवं महाविद्यालयीन स्टॉफ ने महाविद्यालय की जनभागीदारी स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेशजी चंदवानी के मार्गदर्शन में सहभागिता की।

संयोजक प्रो- कोमल मूलचंदानी ने आगे जानकारी देते हुऐं बताया कि दिनांक 08 जनवरी 2024 को अयोध्या बस्ती में महाविद्यालय के 200 विद्यार्थियांे ने सहभागिता की तथा एनएसएस अधिकारी प्रो- अनिल आर्य के मार्गदर्शन में एन*एस-एस- स्वयंसेवक अर्पित परमार और हिमांशु मालवीय द्वारा संकल्प यात्रा शिविर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। दिनांक 09-01-2023 को मांगलिक भवन नरसिंहपुरा में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में महाविद्याल; के लगभग 170 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। 10 जनवरी 2024 को अभिनंदन वार्ड नं- 3 में लगभग 150 विद्यार्थियांे ने  सहभागिता की। मंच से प्रश्न पूछे जाने पर महाविद्यालय के बीकॉम तृतीय वर्ष के विद्यार्थी द्वारा दो प्रश्नों के सही उत्तर दिए इस हेतु नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा विद्यार्थी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

=====

‘‘हे प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं‘‘
दशपुर रंगमंच ने प्रसिद्ध गायक महेन्द्र कपूर को जन्मदिन पर दी स्वरांजलि

मन्दसौर। दशपुर रंगमंच ने प्रसिद्ध गायक महेंद्र कपूर का जन्मदिवस उनके गाए हुए गीतों के साथ मनाकर उन्हें स्वरों के रूप में श्रद्धांजलि अर्पित की।
सर्वप्रथम श्याम गुप्ता ने महेन्द्र कपूर द्वारा गाये सदाबहार देशभक्ति गीत  ‘‘हे प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं‘‘ को प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् नंदकिशोर राठौर ने गीत ने ‘‘आप आए तो खयाले दिल ए नाशाद आया‘‘ को सुनाया।
डॉ महेश शर्मा ने गीत ‘‘दिल लगाकर हम ये समझे जिंदगी क्या चीज है‘‘ को बखूबी प्रस्तुत किया। वहीं लोकेंद्र पांडे ने गीत ‘‘बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी’’ को सुंदर प्रस्तुति दी। आबिद भाई ने महेन्द्र कपूर साहब के गीत ‘‘लाखों हैं यहाँ दिलवाले पर प्यार नहीं मिलता’’ को सुनाया।
राजा सोनी ने गीत हमराज फिल्म का प्रसिद्ध गीत ‘‘तुम अगर साथ देने का वादा करो, मैं यूं ही मस्त नगमे लुटाता रहूं‘‘ सुनाकर सभी को साथ गाने को मजबूर किया। ललित बटवाल ने गीत ‘‘नीले गगन के तले धरती का प्यार पले व राजकुमार अग्रवाल ने गीत ‘‘चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाए हम दोनों’’ को सुनाया। कार्यक्रम संयोजक अभय मेहता ने गीत ‘‘बदल जाए अगर माली चमन होता नहीं खाली’’ की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अभय मेहता ने किया एवं आभार नंदकिशोर राठौर ने माना।
==============
जहाँ चाह वहाँ राह को सार्थक कर सी.ए. बनी योगिता

मन्दसौर । इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा सी.ए. का परिणाम घोषित किया गया। उक्त ख्यातनाम परीक्षा में मन्दसौर की बेटी योगिता पिता स्व. संतोष गुप्ता ने भी विपरीत परिस्थितियों एवं तमाम बाधाओं को पार करते हुए सफलता अर्जित कर परिवार, समाज एवं मन्दसौर का नाम रोशन किया।
जहाँ एक ओर तमाम सुविधाओं के बावजूद कई बच्चे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, वहीं कई अभावों एवं चुनौतियों का सामना करते हुए मन्दसौर की योगिता गुप्ता ने न सिर्फ अपनी स्कूली शिक्षा बहुत अच्छे से पूर्ण की बल्कि आई.सी.ए.आई. की ख्यातनाम सी.ए. परीक्षा उत्तीर्ण कर यह साबित किया है कि ‘‘लक्ष्य, निष्ठा, अभ्युदय जननी, अभावों में ही रमती है, हर चुभन कांटों की नव प्रेरणा देती है।‘‘ योगिता ने भी अपनी राह के तमाम काँटों को अपनी प्रेरणा बनाकर लक्ष्य को अर्जित किया।
विदित हो कि योगिता गुप्ता के पिता स्व. श्री संतोष गुप्ता, लोक निर्माण विभाग में वर्कचार्ज स्थापना में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे, जिनका स्वर्गवास योगिता के बाल्यकाल में ही हो गया था। बहुत छोटी सी पेंशन में माता श्रीमती कुसुम गुप्ता ने संकल्पित होकर योगिता सहित अपनी दोनों बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाई और उनके इस संघर्ष को दोनों पुत्रियों ने भी सार्थक किया। बड़ी पुत्री नेहा पूर्व से चार्टर्ड अकाउंटेंट होकर मुम्बई में प्रतिष्ठित कम्पनी में अपनी सेवाएँ दे रही हैं तो छोटी पुत्री योगिता ने भी हाल में घोषित परिणामों में सफलता अर्जित कर पिता स्व. श्री संतोष गुप्ता के स्वप्न एवं माता श्रीमती कुसुम गुप्ता के संघर्ष को साकार व सार्थक किया।
योगिता की इस सफलता पर सभी इष्ट मित्रों एवं परिवारजनों द्वारा बधाई दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}