मंदसौर लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन के तहत आप को दी जाये
====================
इंडिया गठबंधन प्रतिनिधि एवं राज्यसभा सांसद श्री राघव चड्डा को लिखा पत्र
नीमच / मंदसौर,10 जनवरी। अप्रैल -मई 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में मंदसौर संसदीय क्षेत्र मध्यप्रदेश से आम आदमी पार्टी का उमीदवार इंडिया गठबंधन के तहत अधिकृत किया जावे ताकि इस क्षेत्र से भाजपा को नए चैहरे एवं नए चुनाव चिन्ह के साथ बेहतर ढंग से कड़ी टक्कर दी जा सके। क्योँकि यह सर्वविदित है की आजादी से लेकर आज दिनांक तक मंदसौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस कभी भी अच्छा प्रदर्सह्ण नहीं कर पाई है और साथ ही प्रदेश में भी पिचले 20 सालो से 2018 में डेढ़ साल छोड़कर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में नहीं रही है और निरंतर कांग्रेस का जनाधार प्रदेश में गिरता जा रहा है साथ ही जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही तब भी मंदसौर संसदीय क्षेत्र से अधिकतम समय भाजपा का ही उमीदवार जीतकर सांसद बना है ऐसी स्थिति में मंदसौर संसदीय क्षेत्र से आम आदमी पार्टी का उमीदवार मैदान में उतारना चाहिए , जिससे की इंडिया गठबंधन को लाभ हो और भाजपा को कड़ी टक्कर इंडिया गठबंधन के साझा उमीदवार के तहत दी जा सके. उक्त मांग करते हुए आप के मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रमुख नवीन कुमार अग्रवाल ने आप के इण्डिया गठबंधन के पार्टी प्रतिनिधि एवं राज्यसभा सांसद श्री राघव चड्डा को विस्तृत जानकारी संसदीय क्षेत्र के बारे में देते हुए पत्र लिखा है।