राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद राष्ट्रीय सचिव कछावा के प्रथम आगमन पर सुवासरा में जोरदार स्वागत

पंकज बैरागी
सुवासरा -नगर में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के राष्ट्रीय सचिव सुधीर कछावा के प्रथम आगमन पर जोरदार स्वागत वंदन हुआ। इस दौरान संगठन के पदाधिकारी द्वारा उनका स्वागत किया गया। जिसमें युवा प्रदेश अध्यक्ष विनोद मैहर, जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मेहर ,सुवासरा तहसील अध्यक्ष अनिल वाडिया, युवा तहसील अध्यक्ष पीरूलाल सोलंकी, तहसील प्रभारी जगदीश चौहान, अखिल भारतीय मालवीय मेहर समाज संगठन जिला अध्यक्ष शंभू लाल पंवार, बनवारी लाल बडगोतिया, प्रेम अहिरवार, मनोज पथरोड, दिनेश पथरोड, गिरधारी लाल यादव , ने स्वागत किया। नगर परिषद प्रतिनिधि विकल्प सिंह को राष्ट्रीय सचिव द्वारा निर्देशित किया गया है कि जितने भी सफाई कर्मी हैं वह बिना संसाधन किसी भी सफाई कार्य को ना करें, सभी कर्मचारियों को बीमा हो ,आयुष्मान कार्ड हो प्रधानमंत्री आवास की सुविधा मिले और सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं चल रही है अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग को उसका लाभ दिया जाए इस हेतु निर्देशित किया गया।