पूर्णाहुति महाप्रसादी विशाल भण्ड़ारे के साथ राष्ट्रसंत श्री नमन वैष्णव के सम्मान के साथ गरोठ में श्रीमद् भागवत कथा विश्राम

गरोठ। नगर के शामगढ़ रोड स्टेट बैंक के सामने आनंदधाम कॉलोनी मैदान में दिनांक 04 जनवरी से 10 जनवरी 2024 तक श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के सप्तम दिवस 09 जनवरी बुधवार को कथा विश्राम अवसर पर राष्ट्रसंत पूज्य श्री नमन वैष्णव महाराजश्री ने बताया कि कथा का फल भगवती प्राप्ति है और विश्राम दिवस कथा ने अपने मन से काम क्रोध मोह लोभ को विश्राम देना कथा श्रवण कर हदय में उतारने पर कथा हमें फल देती है।कथा श्रवण करने वाले के कान परीक्षित जैसे हो और कथा सुनाने वाले का मुख सुखदेव के सामना तब जाकर भगवान का दर्शन होता है।संत गुरु के शरण में सत्संग करने से सदैव आपका जीवन में सबकुछ प्राप्त होता।हमें अपने विचारों को शुद्ध नही कर पा रहे है यह जीवन में समस्या की सबसे बड़ी जड़ है इसलिये सदैव विचार शुद्ध होना चाहिए।कथा विश्राम के अवसर पर सात दिन तक श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करवाने वाले राष्ट्रसंत श्री नमन वैषणव महाराज श्री का समिति के प्रमुख जगदीश अग्रवाल, हरिवल्लभ धनोतिया, राधेश्याम सेठिया, के.एल. श्रीवास्तव, अनिल चौधरी कैलाश चौधरी, नारायण सिंह सिसोदिया हेंमत चौधरी ने सम्मान करते हुए शाल श्रीफल के साथ अभिनंदन पत्र भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।कथा विश्राम अवसर पर हवन होकर पूर्णाहुति होकर महाप्रसादी विशाल भण्ड़ारे का आयोजन हुआ जिसमें गरोठ नगर सहित आसपास क्षेत्र के हजारों की संख्या में भक्तजनों ने प्रसादी ग्रहण की गई है।कथा विश्राम दिवस पर अनेक संस्थाओं एवं आयोजन में सहयोगकर्ता ने महाराजश्री का स्वागत कर व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया महाराजश्री के अभिनंदन समारोह का संचालन लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने किया और इस सात दिवस श्रीमद् भागवत कथा के इस सफल आयोजन में सहयोग करने वाले सभी महानुभावों के साथ ही कथा श्रवण करवाने वाले महाराजश्री का आभार आयोजिन समिति के प्रमुख जगदीश अग्रवाल ने प्रकट किया।