लगातार ओस के साथ सर्द मौसम का प्रकोप, अफिम सहित अन्य फसले मौसमी रोगो से ग्रसित, नुकसान की आशंका
खेताखेडा़। नववर्ष जनवरी माह के शुरुआती दिनों से ही जिले सहित अंचल क्षेत्र में लगातार ओस के फुहारों के साथ ठंड का प्रकोप चारो और देखने को मिल रहा बदलते मौसम के क्रम में तापमान में गिरावट के साथ सुबह से लगाकर शाम तक सर्द हवाओं का दौर लगातार जारी है ऐसे में सर्द मौसम की वजह से आम जनजीवन प्रभावित है सीतामऊ तहसील के खेताखेडा सहित अंचल में लगातार बादल आसमान में बादल छाए हुए है दस दिनों से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आसमान से सुर्य की पराबैंगनी किरणें बादलों की आड़ में ढक सी गई है आम लोग सर्द मौसम एवं ठंडी हवाओं से बचने के लिए गर्म उनी कपडो के साथ सुबह से शाम तक अलाव जलाकर बैठे नजर आ रहा है क्षेत्र में अधिकतर समय घना कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से वाहन चालकों को वाहन चलाने मे काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा वही धुंध अधिक होने पर हादसो की संभावना बनी रहती है वही क्षेत्र में उत्तरी एवं पुर्वी हवाएं चलने का अनुमान लगाया जा रहा है ठंड के ठंडिले मौसम का कहर जनजीवन को प्रभावित कर रहा है बदले हुए मौसम मे आम लोग सर्दी खासी बुखार जैसी बीमारियों से ग्रसित है तो वही मौसमी बिमारियों की वजह से फसलों मे भी नुकसान की आशंका किसानों द्वारा की जा रही है
इन दिनों सीजन की फसले खेतो मे पुरे योवन के साथ खडी है लेकिन कुदरती कहर से अफिम गेहूँ रायडा अलसी एवं धनिये की फसलों मे नुकसान की संभावना बनी हुई है क्षैत्रिय किसानों ने बताया कि अधिकतर फसलों मे फुल आने का समय चल रहा है लेकिन आसमान से कोहरे के साथ लगातार ओस की बुंदे गिरने से फसलों मे अनेक प्रकार की बीमारियां आ गई है अफिम फसल के किसानों ने बताया कि अधिक ठंड के साथ सुर्य की रोशनी नहीं मिलने से अफिम के पत्ते पिले पडने लगे हैं अफिम के पौधे मुरझाए से नजर आ रहे हैं फसल बीमारियों की चपेट में आने से नुकसान की संभावना है फसलों को कुदरती बीमारियों से बचाने के लिए फसलों मे अतिरिक्त दवाईयों का छिडकाव करना पड रहा है।