सुवासरामंदसौर जिला
मुख्यमंत्री लाडली बहना का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया
/////////////////////////////////////
सुवासरा -नगर परिषद में आज 10 जनवरी को मुख्यमंत्री लाडली बहना का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण महिलाओं को दिखाया गया।मकर संक्रान्ति के पूर्व सभी लाडली बहनों को सुहाग की सामग्री तिल गुड़ के लड्डू वितरित की किए गए ।गुल्ली डंडा खेल लाडली बहनों द्वारा खेला गया।बीजेपी महिला मंडल की अध्यक्षा श्री मति दीपा हरवानी द्वारा महिलाओं को सुहाग की सामग्री दी गई ।महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर सोनल उबेजा द्वारा सभी महिलाओं को महिला सशक्तिकरण की जानकारी दी गई ।नगर परिषद की सभी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थी।