श्रीराम राज्य स्थापना अयोध्या, जन जागरण यात्रा व महामंडलेश्वर का धर्म प्रेमियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
सीतामऊ । उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 22 जनवरी 24 को लेकर श्री श्री 1008 महा मंडलेश्वर मधुसूदानंद जी महाराज द्वारा श्री राम राज्य स्थापना अयोध्या जन जागरण यात्रा का आयोजन मंदसौर संसदीय क्षेत्र में किया जा रहा। जिसका रतलाम जिले एवं संसदीय क्षेत्र के जावरा तहसील से 10 जनवरी को प्रारभ होकर क्षेत्र के सीतामऊ नगर में बड़ी संख्या में लाव लश्कर फोर व्हीलर गाड़ीयों एवं पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ पहुंची जहा पर धर्म प्रेमियों ने यात्रा का नेतृत्व कर रहे स्वामी मधुसुदनानंद जी शास्त्री का कृष्णा ऑटो पार्ट्स के सामने तथा कृष्णा होटल के संचालक एवं पूर्व युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह परिहार लोगनी देवेंद्र सिंह चौहान चिंटू कृष्णा ऑटो मोबाइल सीतामऊ विक्रम सिंह डोबड़ा चंद्र सिंह चौहान मुकेश चौरड़िया दिलीप आंजना आयुष जैन राहुल रांका सहित भक्तो ने श्री पुष्प वर्षा एवं गुलदस्ते एवं पूष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया।