खेल-स्वास्थ्यनीमचमध्यप्रदेश

राज्य स्तरीय तैराकी स्पर्धा में भी चमका नीमच का नाम

*************************
-उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर दूसरे दिन भी जीते 6 गोल्ड मेडल, अब तक 12 मेडल हुए हासिल
नीमच, 2 अक्टूबर। खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत तैराकी की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नीमच जिला तैराकी संघ के तैराकों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते राजधानी भोपाल में नीमच का नाम चमक रहा है। हर दिन अलग-अलग प्रतियोगिता में तैराक मेडल जीत रह है। स्पर्धा के दूसरे दिन यानी सोमवार को भी नीमच को 6 मेडल मिले। इसके साथ ही अब तक नीमच की टीम के पास 12 मेडल प्राप्त हो गए है।
नीमच जिला तैराकी संघ अध्यख अशोक मोदी, खेल विभाग नीमच की प्रतियोगिता प्रभारी मीनाक्षी सिसौदिया एवं दीपक कुमावत ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल के प्रकाश तरणताल में आयोजित खेलो एमपी यूथ गेम्स के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उज्जैन संभाग से खेलते हुए जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे नीमच के तैराकों का दबादबा बना हुआ है। उनके द्वारा तैराकी के विभिन्न वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेडल जीते जा रहे है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को भी नीमच जिला तैराकी संघ के तैराकों ने खूब जलवा बिखेरा। इस दौरान कुल 6 मेडल भी जीते। मेडल पाने वालों में तैराक सिद्धांतसिंह जादोन ने 100 मी बेक स्ट्रोक में गोल्ड एवं 200 मी. आईएम में भी धमाकेदार प्रदर्शन कर गोल्ड पर कब्जा किया। इसी तरह कनकश्री धारवाल ने 100 मी. बेक स्ट्रोक में ब्रान्स, 200 मी आईएम में सिल्वर, वनिष्का चतुर्वेदी ने 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में ब्रांस, अद्रिका कविश्वर ने 400 मी. फ्री स्टाइल में ब्रांस, कास्य पदक जीता । इस प्रकार नीमच के तैराकों ने 3 गोल्ड के साथ अब तक 12 मेडल प्राप्त कर लिए है। अभी प्रतियोगिता मंगलवार 3 अक्टूबर को भी होगी। इसमें भी नीमच के तैराक भाग लेंगे। संघ सदस्यों ने बताया कि उसमें भी हमारे तैराक बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीतेंगे। इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षक के रूप में सुधा सोलंकी एवं आयुष गौड़ भोपाल में टीम के साथ मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में मिल रही उपलब्धि पर खेल विभाग के डीएसओ विजेंद्र देवड़ा, जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी, मेंटर प्रभु मूलचंदानी, दिलीप डूंगरवाल, शरद जैन, प्रकाश मंडवारिया, मुकेश चतुर्वेदी, राकेश कोठारी, विष्णु मोदी, रामगोपाल मोदी, गोतम पटोदी आदि ने सभी तैराकों को प्रोत्सहित कर प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने सभी तैराकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ बधाई दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}