गांधीसागर जलाशय के पंजीकृत मछुवारों का आरोप- जलाशय में हो रहा अवैध मत्स्याखेट

भानपुरा- गांधी सागर जलाशय में अवैध रुप से मत्स्याखेट का मामला सामने आया है। जलाशय में मत्स्याखेट करने वाले मध्यप्रदेश मतस्य महासंघ सह. मर्यादित गांधी सागर के मछूवारो ने आरोप लगाते हुए कहा की जलाशय के जिम्मेदार ही अवैध रुप में मत्स्याखेट करवा करवा रहे । पंजीकृत मछूवारो ने बताया की गांधी सागर के चंबल, रेतम और शिवना नदी क्षेत्र के अलग- अलग हिस्सो में बाहरी लोगों की टुकड़ी बेधड़क अवैध रुप से मछली पकड़ने का काम कर रही है । महासंघ के पंजीकृत मछूवारो ने नदी में हो रहे अवैध मत्स्याखेट का अपने मोबाईल फोन में विडीयो भी बनाया है । मछूवारो ने इस अवैध मत्स्याखेट को लेकर महासंघ के जिम्मेदारो पर आरोप लगाते हुए कहा है की जिम्मेदारो की सह पर ही जलाशय में नैनीताल से आए बाहरी मछूवारो की टुकड़ी बेरोकटोक नियमों को तांक में रखकर अवैध रुप से मत्स्याखेट कर रही है । इतना ही नहीं महासंघ के पंजीकृत मछूवारो ने अवेध रुप में मत्स्याखेट कर रहे लोगों से खुद को खतरा भी बताया वहीं इस बारे में जब जिम्मेदारो से बात की गई तो उन्होंने गांधी सागर जलाशय में अवैध मत्स्याखेट की बात को नकारा है। और अवैध मत्स्याखेट पर कार्यवाही की बात कही हैं।