सीतामऊ का नमो गार्डन प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ स्वास्थ्य का केंद्र बन रहा लगे एक्सरसाइज मैट
वार्डवासियों ने नपं अध्यक्ष श्री शुक्ला एवं परिषद का किया धन्यवाद ज्ञापित
सीतामऊ- नगर के कृष्ण कालोनी में तत्कालीन सांसद डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय के द्वारा नगर को सुंदरता के साथ पर्यावरण का उपहार देते हुए। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल कुमार पाण्डेय के कार्यकाल में बगीचे के संरक्षित भूमि का भूमि पूजन किया गया। उक्त संरक्षित भूमि पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत के नेतृत्व में परिषद के सभापति पार्षदों ने पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतर्गत नगर वासियों के सहयोग से बगीचे का मूर्त रूप प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम से नमो गार्डन नाम देकर दिया गया। इस हेतु समाजसेवी अजीत तातेड़ कि अगुवाई में पौधारोपण कर उनके संरक्षण कि जिम्मेदारी दी गई। श्री तातेड़ ने अपनी जिम्मेदारी लगातार निभाई जा रही पौधों को पेड़ बनाने के लिए निरंतर सेवा दी जा रही। परिषद द्वारा समय समय पर बगीचे के संरक्षण के लिए अतिक्रमण से मुक्त कर बाउंड्रीवाल लाईटिंग, कुर्सियां सहित अन्य व्यवस्थाओं कि जा रही है। इसी क्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला एवं उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत ने नगर के वार्ड वासियों को उपलब्धि प्रदान करते हुए हर परिवार सुखी हर परिवार में खुशी का भाव लेकर नमों गार्डन में एक्सरसाइज मैट / जिम मैट, स्वास्थ्य उपकरण स्थापित किए गए।
नमों गार्डन को सर्व सुविधायुक्त बनाने पर वार्ड वासियों में खुशी लहर देखने को मिलीं वहीं नगर परिषद द्वारा गार्डन में एक्सरसाइज मैट / जिम मैट लगाने पर नपं अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला एवं परिषद का धन्यवाद ज्ञापित किया।
वार्डवासी श्री अजीत तातेड़, कैलाश मुकेश, सतीश सुनील विकेश अशोक सहित कई युवाओं ने कहा कि नगर के मध्य खासकर कृष्णा कालोनी में नमों गार्डन नगर वार्ड वासियों के स्वास्थ्य लिए बहु उपयोगी होगा। यहां स्वच्छता सुंदरता का ध्यान रखा जा रहा है।वहीं बगीचे में जीम स्वास्थ्य उपकरण लगाने से नागरिकों को व्यायाम करने और अपने स्वास्थ्य लाभ लेने का अवसर दिन में ही नहीं बिजली व्यवस्था से रात्रि में भी मिलेगा। नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष श्री सुमित रावत एवं परिषद द्वारा नमों गार्डन को सर्व सुविधायुक्त बनाने पर बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं।