एस.एस.सी. क्रिकेट टूर्नामेंट विजेता सीतामऊ इलेवन बनी उपविजेता लदुना टीम रही

====================
सीतामऊ- स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट का श्री राम विद्यालय मैदान पर भव्य समापन हुवा, मुख्यआतिथ्य नप. अध्यक्ष मनोज शुक्ला, उपाध्यक्ष सुमित रावत, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेन्द व्यास,वरिष्ठ गोकुल पागानी,नप. सभापति विवेक सोनगरा,पार्षद प्रतिनिधिद्वय मुकेश चोरडिया,विजय गिरोठिया, सीनियर सचिन जैन,मोनू पुरोहित, माय पब्लिक स्कूल संचालक जैन सर,गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में पुरुस्कार वितरण किये गए,
टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसएससी सीतामऊ ओर लदुना इलेवन के बीच हुवा जिसमे लदुना कप्तान कुलदीपसिंह झाला ने ट्रॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवर में 73 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीतामऊ इलेवन कप्तान सूरज चौहान की टीम ने निर्धारित 9.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर 4 विकेट से फाइनल मैच जीत लिया,फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन संजय चौहान, कुलदीपसिंह झाला, हिमांशु सांखला, मनोज आर्मीमेन,सूरज चौहान सहित सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, विजेता टीम को 21000 रु ट्रॉफी व उपविजेता टीम को 11000 रु ट्रॉफी से पुरस्करत किया व फाइनल मेन ऑफ दी मैच संजय चौहान, व मेंन ऑफ दी सीरीज हिमांशु सांखला को दिया,कार्यक्रम मंच संचालन भूपेंद्र द्विवेदी व संजय चौहान ने किया,खेल मैदान पर दर्शकों एवं खेल खिलाडीयो की उपस्थित रही व टूर्नामेंट का आभार जय वैष्णव व सीतामऊ स्पोर्ट्स क्लब समिति द्वारा व्यक्त किया गया।