ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से बीजेपी लिखा हुआ हटा दिया

***************************************
मध्य प्रदेश की राजनीति एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होने वाले नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कथित तौर पर अपने ट्विटर अकाउंट से बीजेपी लिखा हुआ हटा दिया है. बीजेपी की जगह अब उन्होंने अपने अकाउंट पर पब्लिक सर्वेंट लिखा लिया हैं. इसके बाद से ही राजनीति गलियारों में हलचल मच गई है.
हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि सिंधिया ने अपने प्रोफाइल में बीजेपी जोड़ा ही नहीं था. वहीं अभी तक इस मामले पर बीजेपी या सिंधिया की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि सिंधिया जब कांग्रेस में थे उस समय भी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस को हटा दिया था. इस घटना के कुछ समय ही सिंधिया बीजेपी शामिल हो गए थे।
https://twitter.com/JM_Scindia/header_photo