सुवासरामंदसौर जिला

सुवासरा में जनता को स्वच्छता के जागरुकता को लेकर निकाली रैली, पोस्टर लगाए और थैली वितरण कर दी समझाइश 

***””””””””””†************************””””””””

सुवासरा । नगर परिषद एवं स्वच्छता सहयोगी संस्था ईगोलाइफ ई कॉमर्स लिमिटेड एवं म.प्र. प्रदूषण बोर्ड, उज्जैन के संयुक्त तत्वाधान में नगर में जन जागरूकता रैली साईकल रैली के रूप में निकाली गई, रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग से एवं खुले में कचरा जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत कराना था। साथ ही आमजन तक यह संदेश पहुंचाना था कि पर्यावरण प्रदुषण की रोकथाम हेतु शासन द्वारा “सिंगल यूज प्लास्टिक” व “खुले में कचरा जलाने पर” प्रतिबंध लगाया गया है।

साईकल रैली का शुभारंभ श्री हरदीप सिंह डंग मंत्री नवीन एवं नवकरणीय एवं पर्यावरण विभाग,म. प्र. शासन के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से म.प्र. प्रदुषण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन से आये वैज्ञानिक श्री टी. एस. बनर्जी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री विजय पाटीदार, तहसीलदार सुवासरा सुश्री कविता कड़ेला, थाना प्रभारी श्री शिवांशु मालवीय नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री डॉ बालाराम परिहार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सुनील मांदलिया, पार्षद श्री राकेश सोनी श्री महेश धनोतिया श्री प्रकाश जायसवाल श्री सत्यनारायण देवड़ा सांसद प्रतिनिधि श्री घनश्याम धनोतिया, श्रीमती सीमा धनोतिया, भाजपा नेता श्री उमेश सोनी, श्री परमजीत सिंह होरा(पाजी)श्री अनिल धनोतिया, श्री मुकेश गुप्ता, श्री अनिल रत्नावत, श्री जगदीश धनोतिया ब्रांड एंबेसेडर राजेश पोरवाल, सहयोगी संस्था के डायरेक्टर हरिश धनोतिया एवं नगर परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। रैली में विशेष सहयोग जनता साईकल स्टोर्स द्वारा किया गया।

रैली के पश्चात आम नागरिकों को कपड़े की थैलियां वितरित की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}