12 जनवरी को राम राज्य स्थापना जन जागरण यात्रा मंदसौर ,महंत श्री बाबा बालकनाथ संबोधित करेंगे
मंदसौर-राम राज्य स्थापना जन जागरण यात्रा में 12 जनवरी 2024 को भगवान पशुपति नाथ की पावन नगरी मंदसौर में महामंडलेश्वर स्वामी मधुसुधनानंद महाराज के निवेदन पर मंदसौर में होने वाली ऐतिहासिक सनातन धर्म सभा में महंत श्री बाबा बालकनाथ अलवर राजस्थान पधारेंगे और सभा को संबोधित करेंगे आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी धर्म प्रेमी जनों सभी सनातनी मंदसौर पधारने की अपील की
श्रीराम राज्य स्थापना अयोध्या -जन जागरण यात्रा श्री माता अन्नपूर्णा शक्तिपीठ धाम सेमलिया से श्री श्री 1008 गुरुदेव मधुसूदन शास्त्री जी के नेतृत्व में प्रारंभ होकर ताली दाना, मामट खेड़ा, भीमाखेड़ी, जावरा 9.20 बजे सभा स्थल ढोढर, दलौदा 11.30 बजे छोटी सभा, अफजलपुर 12.30 बजे (सूर्य नगर) ,सीतामऊ 1 बजे सभा स्थल बसई,2 बजे सुवासरा चौराहा 2.30 बजे,शामगढ़,3.30 बजे सभा स्थल मेलखेड़ा,साठखेडा 4.30 बजे ,गरोठ,सभा स्थल 6 बजे रात्रि विश्राम ,11 जनवरी 2024 को दूधाखेड़ी माताजी 9 बजे प्रस्थान ,भानपुरा 10 बजे गांधीसागर 11 बजे, रामपुरा 1 बजे सभा स्थल कुकड़ेश्वर मनासा सभा स्थल 3 बजे अल्हेड लासुर धमनिया सरवानिया महाराज 5 बजे ,जावद सभा स्थल 5.30, .नीमच सभा स्थल 6.30 बजे ,भादवा माता 8 बजे सभा स्थल रात्रि विश्राम, 12 जनवरी 2024 को झारड़ा 9 बजे प्रस्थान ,नारायणगढ़ 10 बजे सभा स्थल, पिपल्यामंडी 11,30 बजे सभा स्थल धर्म सभा मंदसौर पशुपति नाथ मंदिर 1 बजे फिर अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान करेंगे