डॉ.रघुवीर सिंह महाविद्यालय सीतामऊ द्वारा 12 वीं के छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों गतिविधियों योजनाओं की दी जानकारी
By Dr. Raghuveer Singh College Sitamau
सीतामऊ -मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार डॉ.रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ द्वारा कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत 06 जनवरी 2024 को स्थानीय श्री राम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया गया। इस अभियान के तहत कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया, महाविद्यालय में संचालित कला और विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों, केरियर विकल्पों, छात्रवृत्ति, खेलकूद गतिविधियों और अन्य हितग्राही योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ.रेखा कुमावत, डॉ.दीपिका सिंह,श्री विक्रम माली, सुश्री रानू धानक तथा धर्मेंद्र सिंह आदि महाविद्यालयीन स्टॉफ ने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को उपयोगी एवं सारगर्भित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।