सदस्यता महाअभियान को लेकर भारतीय किसान संघ जिला गरोठ की बैठक संपन्न
गरोठ– भारतीय किसान संघ की सदस्यता अभियान को लेकर निरंतर बैठके व गांव गांव तक किसानों से सम्पर्क कर उन्हें सदस्यता अभियान द्वारा जोड़ा जा रहा है, जिले का एक लाख किसानों को सदस्य बनाने का लक्ष्य है, इस प्रयोजन को लेकर नवीन कृषि उपज मंडी में बैठक आयोजित कि गई।
बैठक में जिले प्रांत के पदाधिकारी शामिल हुए, अभी तक सदस्यता अभियान के द्वारा 15000 के लगभग सदस्यता हो चुकी है, और प्रांत,जिले,तहसील,ग्राम समिति के कार्यकर्ताओ द्वारा निरंतर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, और जल्दी ही सदस्यता का लक्ष्य पूर्ण कर गांव-गांव किसानों को जागरुक कर उन्हें उनके अधिकार के प्रति सकारात्मक और सजग करने का पूर्ण प्रयास भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओ द्वारा किया जाएगा।
बैठक में मालवा प्रांत के कार्यालय मंत्री सीताराम प्रजापति , सदस्य रघुनंदन पाटीदार, जिला मंत्री रामनिवास बैरागी, रावटी ,जिला कोषाध्यक्ष बालमुकुंद चौधरी, जिला जैविक प्रमुख निहालचंद पाटीदार, सह मंत्री नैन सिंह राठौड़, जिला सदस्य नैन सिंह सिसोदिया, तहसील अध्यक्ष भानपुरा बलवंत सिंह राजपूत, शामगढ़ तहसील मंत्री डूंगर सिंह सिसोदिया, बाबूलाल धाकड़, भवानी शंकर धाकड़, शिवनारायण राठौर, दीपक राठौर आदि उपस्थिति रहे ।उक्त जानकारी रामनिवास बैरागी रावटी जिला मंत्री द्वारा दी गई।