अपराधमध्यप्रदेशरतलाम

सैलाना (रतलाम)- पुलिस ने लोगो से अवेध वसूली करने वाले तीन सदस्यी गिरोह को पकड़ा  ओर निकाला जुलूस 

*********************************

सैलाना– क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लोगो से अवैध वसूली करने के लिए धमकाने वाला गिरोह सक्रिय था। इस गिरोह के खिलाफ पिछले एक पखवाड़े में दो मामले सामने आए थे। इन दोनों मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस इन बदमाशो को गिरफ्तार करने में जुटी हुई थी।सैलाना पुलिस की एक टीम ने पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ बहुगुणा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अति.पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार तथा एसडीओपी सैलाना ईडला मौर्य के निर्देशन मे गत दिनों अवैध वसुली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। पुलिस ने पकड़े गए तीन सदस्यी गिरोह के सदस्यों का कान पकड़कर सैलाना में घुमाकर जुलूस भी निकाला।
अपराधो का विवरण- दिनांक-11 मई 2023 को फरियादी बद्रीलाल पिता कन्हैयालाल पाटीदार निवासी बोदिना ने रिपोर्ट किया कि आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी सकरावदा का अवैध वसुली के लिये पैसे मांग रहा है व नही देने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने इस मामले में धारा 384,386,387,506,507 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया है । इसके दो दिन बाद 13 मई 23 को फरियादी राजेन्द्र कुमार पिता मांगीलाल चंडालिया ने भी डरा धमकाकर अवैध पैसो की मांग करने की रिपोर्ट की। इस पर आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी ग्राम सकरावदा व उसके साथियो के खिलाफ धारा 384,386,387,507,506,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था ।आरोपी दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर निवासी सकरावदा व आरोपी लखन पिता रमेश धबाई निवासी किर्तिविहार कालोनी सैलाना के विरुद्द राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्यवाही करते हुए जिला दण्डाधिकारी से वारंट प्राप्त करते हुए उक्त दोनो आरोपियो को निरुद्द मे लिया जाकर भेरुगढ जैल उज्जैन मे दाखिल किया गया ।

राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम मे भेरुगढ भेजे गये आरोपी –
1-दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर उम्र- 26 साल निवासी सकरावदा थाना सैलाना

2- आरोपी लखन पिता रमेश धबाई उम्र 32 साल निवासी किर्तिविहार कालोनी सैलाना
अपराध मे गिरफ्तार आरोपी-
1-विशाल पिता मोहनलाल त्रिवेदी उम्र 30 साल निवासी महालक्ष्मी गली सैलाना
आपराधिक रिकार्ड-
1.दिनेश उर्फ गजनी पिता बापूलाल गुर्जर उम्र- 26 साल निवासी सकरावदा थाना सैलाना के विरुद्ध हत्या व हत्या के प्रयास सहीत कुल 07 प्रकरण पंजीबद्ध है।

2.आरोपी लखन पिता रमेश धबाई उम्र 32 साल निवासी किर्तिविहार कालोनी सैलाना के विरूद्ध मारपीट, अवेैध वसुली सहीत कुल 11 प्रकरण दर्ज है ।

गठीत टीम – आरोपीयो की गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी निरीक्षक मो.अय्युब खांन , उनि मनोज पाटीदार , उनि ध्यानसिह सोलकी , उनि लिलियन मालवीय ,सउनि मुकुटसिह यादव, प्र.आर.573 दिनेश जाट, प्र.आर. 538 अनिल मर्सकोले, प्र.आर. 151 हेमंत जाट, आर. 668 मुकेश मेघवाल, आऱ. 980 सतीश परमार ,आर. नारायणसिह, की महत्वपुर्ण भूमिका रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}