मंदसौरमंदसौर जिला
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टकरावद में पर्यावरण संरक्षण में किया नवाचार
नवजन्मे बच्चों के परिजनों को दिया जा रहा है पौधा
मन्दसौर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टकरावद के फार्मासिस्ट राम धनगर द्वारा संस्था में एक नई पहल नववर्ष से प्रारंभ की गई है। स्वास्थ केन्द्र में जन्म लेने वाले माता व बच्चे की जब प्रसव उपरांत छुट्टी होती है तो परिजनों को एक पौधा दिया जाता है जिसमे पौधारोपण को बढ़ावा मिल सके साथ ही लोगो को प्रेरणा मिल सके । श्री धनगर द्वारा परिजनों को ये संकल्प भी दिलाया जाता है बच्चे की देखभाल के साथ पौधे की देखभाल भी करे और बच्चे और पौधों को सुरक्षित रखे ।
इसी प्रकार पूर्व में भी राम धनगर फार्मासिस्ट द्वारा कई नवाचार किए। संस्था में प्रेरणा जैविक खेती, पक्षी दाना परिसर का निर्माण,गर्भवती महिला को काउंसलिंग,पोषण आहार की काउंसलिंग आदि कार्य किये है। पौधा वितरण कार्यक्रम में संगीता बामनिया,जाहिद खान,अनिता मीणा आदि उपस्थित रहे।
इसी प्रकार पूर्व में भी राम धनगर फार्मासिस्ट द्वारा कई नवाचार किए। संस्था में प्रेरणा जैविक खेती, पक्षी दाना परिसर का निर्माण,गर्भवती महिला को काउंसलिंग,पोषण आहार की काउंसलिंग आदि कार्य किये है। पौधा वितरण कार्यक्रम में संगीता बामनिया,जाहिद खान,अनिता मीणा आदि उपस्थित रहे।