समस्यादलौदामंदसौर जिला

पीएम श्री में कुचड़ोद हाई सेकेंडरी स्कूल का हुआ चयन,350 विद्यार्थियों पर मात्र तीन नियमित शिक्षक कैसे हो पढ़ाई ?

**************************

पिछले साल विद्यार्थियों ने शिक्षकों की कमी को लेकर वित्त मंत्री से गुहार लगाई। फिर भी नहीं मिले शिक्षक

कुचड़ौद । (दिनेश हाबरिया)
एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुचड़ोद मैं हमेशा से शिक्षकों की कमी बनी हुई है। यहां पिछले सालों से ही हायर सेकेंडरी स्कूल अतिथि शिक्षकों के भरोसे हैं। पिछले वर्ष भी विद्यार्थियों ने शिक्षकों की कमी को लेकर वित्त मंत्री को आवेदन दिया। आश्वासन के बाद भी शिक्षकों की कमी दूर नहीं हुई। परीक्षा होने के बाद भी शिक्षकों की कमी बरकरार है। 20 जून से शिक्षा सत्र प्रारंभ हुआ। शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थी पढ़ाई के समय बाहर घूमते नजर आ रहे। अब वर्तमान में हायर सेकेंडरी मैं कक्षा 9वी से 12वीं मैं करीब 350 विद्यार्थी है। जिन को पढ़ाने के लिए मात्र 3 नियमित शिक्षक हैं। इस अनुसार विद्यार्थियों को अच्छी पढ़ाई कैसे होगी? यह भी प्रश्न बना हुआ है। कुचड़ोद स्कूल का इस वर्ष पीएम श्री में चयनित होने के बाद भी शिक्षकों की कमी बनी हुई है। यहां हिंदी अंग्रेजी सहित सभी संकाय के विषयों के शिक्षकों की जरूरत है। प्राचार्य के अनुसार 10 अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता है।
सवाल यह है की स्कूल का पीएम श्री में चयनित होने के बाद भी शिक्षकों की पूर्ति नहीं होना समझ से परे है।

प्रभारी संकुल प्राचार्य जि एस सूर्यवंशी ने बताया 350 विद्यार्थियों पर मात्र 3 नियमित शिक्षक हैं। यहां कक्षा नौवीं से बारहवीं तक हिंदी, अंग्रेजी, गणित, इतिहास, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, राजनीति विज्ञान एवं अर्थशास्त्र पढ़ाने के लिए 10 अतिथि शिक्षकों की आवश्यकता है। अतिथि शिक्षकों के आवेदन के लिए 11 जुलाई है। इस तिथि तक अतिथि शिक्षक आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}